Sunday, 10 January 2021

तेलंगाना की बाबुरी सिरिशा बनीं पहली लाइन वुमन, वे ये साबित करना चाहती हैं कि महिलाएं कोई भी काम करने में पुरुषों से कम नहीं हैं

तेलंगाना की बाबुरी सिरिशा ने मिलकर अन्य लड़कियों के साथ हाईकोर्ट तक पहुंची। उन्होंने कहा कि लाइनमैन की पोस्ट के लिए लड़कियों को भी लड़कों की तरह समान अवसर मिलना चाहिए। इससे पहले तेलंगाना के बिजली विभाग में लाइनमैन की पोस्ट के लिए जो भर्ती निकाली थी उसमें महिलाओं को वर्जित लिखा गया था। लेकिन सिरिशा ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर इस बैन का विरोध किया। उसने ट्रेड में आईटीआई की पढ़ाई पूरी की थी।

सिरिशा के साथ आठ और लड़कियों ने इस पोस्ट के लिए अप्लाय किया था। लेकिन सिरिशा ने ये परीक्षा पास की। इसके साथ ही बिजली के खंबे पर चढ़ने की परीक्षा भी पास की। इस बहादूर लड़की ने खंबे पर चढ़ने और फिर उतरने में एक मिनट से भी कम समय लिया। वे तेलंगाना की पहली महिला लाइन वुमन हैं।

सिरिशा की उम्र 20 साल है। वे सिद्दीपट्‌ट राज्य के मारकूक मंडल में गणेशपल्ली गांव की निवासी हैं। सिरिशा का कहना है कि एक लाइन वुमन के तौर पर उन्हें कड़ी मेहनत करना होती है। वे अपने काम के बल पर ये बताना चाहती हैं कि महिलाएं किसी भी काम को करने में पुरुषों से कम नहीं हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Baburi Sirisha of Telangana became first line woman, she wants to prove that women are not less than men in doing any work


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39zOcyv

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM