तेलंगाना की बाबुरी सिरिशा ने मिलकर अन्य लड़कियों के साथ हाईकोर्ट तक पहुंची। उन्होंने कहा कि लाइनमैन की पोस्ट के लिए लड़कियों को भी लड़कों की तरह समान अवसर मिलना चाहिए। इससे पहले तेलंगाना के बिजली विभाग में लाइनमैन की पोस्ट के लिए जो भर्ती निकाली थी उसमें महिलाओं को वर्जित लिखा गया था। लेकिन सिरिशा ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर इस बैन का विरोध किया। उसने ट्रेड में आईटीआई की पढ़ाई पूरी की थी।
सिरिशा के साथ आठ और लड़कियों ने इस पोस्ट के लिए अप्लाय किया था। लेकिन सिरिशा ने ये परीक्षा पास की। इसके साथ ही बिजली के खंबे पर चढ़ने की परीक्षा भी पास की। इस बहादूर लड़की ने खंबे पर चढ़ने और फिर उतरने में एक मिनट से भी कम समय लिया। वे तेलंगाना की पहली महिला लाइन वुमन हैं।
सिरिशा की उम्र 20 साल है। वे सिद्दीपट्ट राज्य के मारकूक मंडल में गणेशपल्ली गांव की निवासी हैं। सिरिशा का कहना है कि एक लाइन वुमन के तौर पर उन्हें कड़ी मेहनत करना होती है। वे अपने काम के बल पर ये बताना चाहती हैं कि महिलाएं किसी भी काम को करने में पुरुषों से कम नहीं हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39zOcyv
No comments:
Post a Comment