
आयरलैंड की ओआनाने हाल ही अपने स्टोर में कोरोना स्पेशल ब्राइडल कलेक्शन पेश किया। इस कलेक्शन में ड्रेस से मैच करता हुआ मास्क भी तैयार किया गया है। ओआना का कहना है कि शादी की खरीदारी करने आने वाली महिलाओं ने खास तरह मास्क की डिमांड की थी जो ड्रेस के साथ खराब न लगे। इसलिए मैंने अपने डबलिन स्थित फैशन स्टोर में ऐसी ड्रेसेस तैयार कीं।

आयरलैंड में इस समय ड्रेसेस के साथ मैच करते हुए मास्क की डिमांड बढ़ रही है क्योंकि इस देश मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। अब यहां शादियों में दुल्हन मास्क के साथ नजर आएंगी। ओआना कहती हैं कि लॉकडाउन का पूरे बिजनेस पर गहरा असर पड़ा है क्योंकि यही सीजन सबसे ज्यादा शादियों के नाम होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZVFcjH
No comments:
Post a Comment