लाइफस्टाइल डेस्क. ब्रिटिश मार्केटिंग रिसर्च कंपनी यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल ने 2019 के दुनिया के 100 चुनिंदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सूची जारी की है। टॉप 5 डेस्टिनेशन में हॉन्ग-कॉन्ग, बैंकॉक, लंदन, मकाउ और सिंगापुर हैं। लेकिन टॉप 20 में भारत के दो शहर शामिल हैं। दिल्ली 11वें और मुंबई 14वें पायदान है। खासबात है कि 2018 के मुकाबले 2019 में इन दोनों ही शहरों में विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है।
रिपोर्ट शहर की सांस्कृतिक विरासत, यादगार अनुभव और आर्थिक पैकेज के आधार पर तैयार की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट, लग्जरी सुविधाओं, मेडिकल, स्पोर्ट्स और कल्चरल टूरिज्म पर ध्यान दिया जा रहा है जो भविष्य में इसे 8 पायदान पर ले जा सकता है। दिल्ली और मुंबई के बाद तीसरा सबसे बड़ा पर्यटन स्थल आगरा को बताया गया है। हालांकि यह 26वें पायदान पर है और 2018 में यहां दुनियाभर के 80 लाख पर्यटक पहुंचे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2s5Xfos
No comments:
Post a Comment