Saturday, 12 October 2019

सिल्वर बूटियों से जड़ी महीन नेट साड़ी या सूट और पलाजो देंगे एलिगेंट लुक

लाइफस्टाइल डेस्क. करवाचौथ 17 अक्टूबर है। सुहागनों के लिए ये एक खास त्योहार होता है। इस दिन सभी शादी-शुदा औरतें सोलह सिंगार करती हैं और पति की लंबी आयु के लिए कामना करती है। फैशन ब्लॉगर मानसी पुजारा से जानिए इस करवा चौथ पर किस तरह के डिजाइन्स करेंगे ट्रेंड...

  1. साड़ी

    सिल्वर बूटियों से जड़ी महीन नेट साड़ी एलिगेंट लुक देगी। यदि घर पर साड़ी पहनने का रिवाज है, तो ऐसी कंटेंपररी साड़ी चुन सकते हैं। इसके अलावा रॉ सिल्क की साड़ियां भी चुन सकते हैं।

  2. अनार कली

    पर्शियन ब्लू शेड में अनारकली डिजाइन पहना जाएगा। रिच फैब्रिक पर नाज़ुक एंब्रॉयड्री होगी। वाइब्रेंट फ्लोरल बूटियां पूरे सूट पर दिखेंगी जिससे फेस्टिव लुक मिलेगा।

  3. प्लाजो

    सूट और पलाजो अपना पर्सनल स्टाइल दिखाने का अवसर भी है करवाचौथ। कॉर्न मस्टर्ड पेप्लम पलाजो सेट को स्टेटमेंट इयरिंग्स के साथ पहना जा सकता है। साथ ही हाथों में अपना ब्राइडल चूड़ा पहना जा सकता है।

  4. धोती

    मॉडर्न महिला के व्यक्तित्व पर खब जंचती है धोती स्टाइल कुर्ती। करवाचौथ पर मॉडर्न पारंपरिक लुक के लिए इसी स्टाइल को अपनाया जा सकता है।

    • ब्लाउजको अलग से पहनेंं- ब्लाउज बहुत भारी है और ऊपर भारी कढ़ाई भी की हुई है तो इसे अलग से किसी प्लेन साड़ी के साथ मैच किया जा सकता है। वेस्टर्न लुक के लिए प्लेन लंबी स्कर्ट के साथ भी पहना जा सकता है।
    • दुपट्‌टे का इस्तेमाल- अपनी वेडिंग ड्रेस के भारी दुपट्टे को बिल्कुल अलग तरह से पहना जा सकता है। दुपट्टे पर हैंडवर्क या एंब्रॉयड्री वर्क है तो इसका भारी ब्लाउज बनवाया जा सकता है। इस तरह आपको एक नया ब्लाउज मिल जाएगा। दुपट्टे का कुर्ता भी बनवाया जा सकता है।
    • लहंगे का वजन कम करवा लें- अक्सर ब्राइडल लहंगे पर बहुत सारी लेयर्स और कलियां होती हैं जिससे उसे वॉल्यूम दिया जा सके। टेलर के पास जाकर लहंगे से एक्सट्रा लेयर्स और कलियां कम करवाई जा सकती हैं। इस तरह लहंगे के वॉल्यूम को घटाया जा सकता है।


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Karwa chauth speacial: wear indian or indo-western dresses


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oraTRW

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM