Monday, 20 April 2020

ड्यूटी के बाद मिली छुट्‌टी में गरीबों के लिए मास्क सिल रहीं पुलिस कांस्टेबल, मास्क बांटने के साथ कर रहीं कोरोना के प्रति जागरुक

कोरोनावायरस के खिलाफ जारी जंग में पुलिसवाले सबसे अहम योगदान दे रहे हैं। दिन- रात लोगों की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी लोगों को जागरूक करने के लिए गाने गाने जैसे कई मजोरंजक तरीकों का सहारा लेरहे हैं। वहीं, कई ऐसे भी है, जिनकी ड्यूटी के बाद मास्क बनाने की तस्वीर भी सामने आईं हैं। कर्तव्यनिष्ठा की ऐसी ही एक तस्वीर तेलंगाना से आई है, जहां एक महिला पुलिस कांस्टेबल ड्यूटी के बाद मास्क बनाती नजर आई।

10 हजार मास्क बनाने का टारगेट

तेलंगाना गवर्नर के यहां बतौर सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त बी. अमरेश्वरी को ड्यूटी के हर एक दिन बाद ऑफ मिलता है। लेकिन इस दौरान वह घर में कपड़े का फेस मास्क बनाने में लगी रहती हैं। घर में मास्क सिलने के बाद वह जरूरतमंदों में इसे बांटने का काम कर रही हैं। अमरेश्वरी साड़ी और ब्लाउज के कपड़े का इस्तेमाल कर मास्क बनाती हैं। साथ ही वह इस काम में अपनी मां की मदद भी लेती हैं। उन्होंने बताया कि, वह हर दिन 200-250 मास्क सिलती हैं और अब तक 3 हजार मास्क सिल चुकी हैं। उनका टारगेट 10 हजार मास्क बनाने का है।

हर परिवार को देती हैं तीन मास्क

कोरोना के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में अपने योगदान से अमरेश्वरी खुश हैं। वह अपने घर के आसपास घर-घर जाकर हर परिवार को तीन मास्क देती हैं। इतनाही नहीं इसके साथ ही वह लोगों को एहतियात बरतने के लिए जागरूक करती हैं। वह कहती हैं कि, कई परिवार ऐसेहै, जो 30-50 रुपये वाले मास्क भी नहीं खरीद सकते। ऐसे में उनके बनाए मास्क को यह लोग धोकर रियूज भी कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Meet B.Ameshwari a Police constable in telangana who is stitching masks for the poor after duty,also awares people about coronavirus while distributing masks


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34WvGNR

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM