Wednesday, 22 April 2020

इंटरनेशनल खिलाड़ी खेताें में कर रहीं एशियन-वर्ल्ड चैंपियनशिप की ऑनलाइन तैयारी, कोटा की तीन बेटियां हैं खेलो इंडिया के तहत चयनित

लॉकडाउन में भले ही खेल मैदान में खिलाड़ियों की चहलकदमी बंद हो गई है। लेकिन, कोटा की बेटियां ऑनलाइन वीडियो और गाइडेंस से एशियन चैंपियनशिप और वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटी हैं। इनमें इंटरनेशनल बॉक्सर अरुंधति चौधरी कुन्हाड़ी श्रीनाथ रेजिडेंसी में सुबह और शाम वर्कआउट कर रही हैं। वहीं, जूनियर इंटरनेशनल बाॅक्सर ईशा और निशा गुर्जर अपने खेत पर वर्कआउट कर रही हैं। ऑनलाइन वीडियो से ट्रेनिंग ले रही हैं। प्रैक्टिस का राेज वीडियाे बनाकर अपने कोच और ट्रेनिंग संस्थाओं को भेजकर हर दिन सुधार भी कर रही है। कोटा की यह तीनों टैलेंट खेलो इंडिया के तहत चयनित हैं। इन्हें सरकार की ओर से 5 लाख रुपए सालाना तैयारी के लिए मिल रहा है। इन खिलाड़ियों ने बताया कि इनकी ट्रेनिंग के लिए भारत सरकार की ओर से रोहतक से ऑनलाइन खेलों का कैंप जारी है। साथ ही हर दिन होने वाले वर्कआउट के वीडियो भिजवाए जाते हैं। साथ ही खुद किए वर्कआउट के वीडियो भिजवाकर उसमें गाइडेंस के अनुसार सुधार करते हैं।

कोच से ले रही ऑनलाइन ट्रेनिंग

बेसिक कोच अशोक गौतम ने बताया कि इंटरनेशनल बॉक्सर अरुंधति चौधरी, निशा एवं ईशा गुर्जर खेत पर बॉक्सिंग की ऑनलाइन ट्रेनिंग भारत सरकार के खेलो इंडिया में कर रही हैं। साथ ही इन्हें लगातार वीडियो कॉल कर ट्रेनिंग में जो कमियां हैं, इसकी भी जानकारियां दे रहे हैं। गौतम ने बताया कि खेलो इंडिया में जो खिलाड़ी हैं उनका रेगुलर भारत सरकार की ओर से ऑनलाइन कैंप लगा है। इसमें तीनों बॉक्सर अभ्यास कर रही हैं। वहां के कोचों द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार रोज वीडियो भेजते हैं। उसी के अनुसार भी वर्कआउट करते हैं। गौतम ने बताया कि आगामी कई प्रतियोगिताएं इस वर्ष में होनी है। जून में यूथ एशियन चैंपियनशिप, नवंबर में यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप और इसी साल कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप भी होनी है। तीनों इसी की तैयारी में जुटी हुई है।

यूथ इंटरनेशनल बॉक्सर अरुंधति चौधरी।

अरुंधति चौधरी, इंटरनेशनल बॉक्सर

सुबह और शाम दोनों समय दो-दो घंटे रेगुलर वर्कआउट कर रही हूं। मेन टारगेट एशियन चैंपियनशिप और वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी है। ऑनलाइन वीडियो और कोच के माध्यम से रेगुलर प्रैक्टिस कर रही हूं।

इंटरनेशनल खिलाड़ी ईशा-निशा गुर्जर प्रैक्टिस करते हुए

ईशा और निशा गुर्जर, बाॅक्सर

खेत पर ही हम प्रैक्टिस करने में जुटे हुए हैं। सुबह और शाम को प्रैक्टिस करते हैं। ऑनलाइन वीडियो भिजवा कर जो गाइडलाइन मिलती है। उसके अनुसार रेगुलर प्रैक्टिस कर रहे हैं। टारगेट कोटा के लिए नई उपलब्धि हासिल करना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
International players are preparing for Asian-World Championship in fields, three daughters Kota got selected under Khelo India


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3arWDKo

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM