कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश में जंग लगातार जारी है। इस दौरान आम से लेकर खास सभी अपने- अपने स्तर पर लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं। बड़े से लेकर बच्चे यहां तक कि बुजुर्ग भी अब कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अपना योगदान दे रहे हैं। आइए मिलते हैं ऐसी ही एक कोरोना वॉरियर से जिन्होंने ढलती उम्र के आगे हौसलों को झुकने नहीं दिया।
रोज 8 घंटे तक सिलती हैं मास्क
पंजाब के मोगा में रहने वाली 98 वर्षीय गुरदेव कौर धालीवाल अपने बुलंद हौसलों के साथ मदद के लिए आगे आईं हैं। अपने बूढ़े शरीर और कमजोर हो चुकी आंखों की परवाह किए बिना वह रोजाना 8 घंटे जरूरतमंदों के लिए मास्क बनाने का काम कर रही हैं। लोगों की मदद के लिए मास्क बना रही गुरदेव कौर यह भी कहती हैं कि देश में जारी लॉकडाउन उनका हम सभी को पालन करना चाहिए, ताकि दुनिया पर आए इस संकट सभी मिलकर सामना कर सके।
कमजोर आंखों की परवाह नहीं
गुरदेव कौर की बहू अमरजीत कौर बताती हैं कि उनकी सास को ठीक से दिखाई नहीं देता, फिर भी इन सबकी परवाह किए बिना ही वह रोज सुबह जल्दी उठती है और पूजा करने के बाद सिलाई मशीन से मास्क बनाने का काम घंटों करती रहती है। उन्होंने बताया कि इस मशीन को गुरदेव के ससुराल वाले सिंगापुर से लाए थे, जिसे आज 100 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है।
सीएम अमरिंदर सिंह ने की तारीफ
अपने इलाके में आने वाले सब्जी विक्रेता को बिना मास्क पहने देख जब उन्होंने सब्जी विक्रेता को मास्क पहनने की सलाह दी तो पता चला कि उनके पास मास्क खरीदने के पैसे नहीं है। यह जानने के बाद गुरदेव कौर ने मास्क सिलकर जरूरतमंदों को बांटने का फैसला किया।
अपने इस काम के कारण गुरदीप कौर को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से भी सराहना मिल चुकी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए गुरदेव कौर को कोरोना का सबसे मजबूत और बहादुरवॉरियर बताया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VqW8vU
No comments:
Post a Comment