कोरोना के खिलाफ मानव जाति की जंग जारी है। वह निगलने के लिए आतुर है तो मानव अपने वजूद के बचाव को लड़ रहा है, काश! किसी तरह से बच जाएं। इस संकट के दौर में समाज का एक बहुत बड़ा तबका अपने-अपने तरीके से बचाव और राहत काम में लगा हुआ है। इसमें महिलाओं की भी भूमिका कम नहीं है। शहर की तमाम महिलाएं अपने-अपने तरीके से इस संघर्ष का हिस्सा बन रही हैं। इसके पीछे इनका सिर्फ यही मकसद है कि मानवता बची रहे। सैल्यूट है ऐसी महिलाओं को जो नारी शक्ति के सिद्धांत और फलसफे को जीवंत कर रही हैं।
खुद की परवाह नहीं, बस मानवता बचानी है
जस्ट सेवा सोसायटी, वैसे तो यह नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं। पर्यावरण संभाल, कन्या भ्रूणहत्या, जरूरतमंद लोगों की आर्थिक, शैक्षणिक और चिकित्सकीय मदद में यह संस्था लंबे समय से सेवा दे रही है। कोरोना संक्रमण में भी यह सेवा को विभिन्न तरीकों से अंजाम दे रही है। खास बात तो यह है कि इस सेवा में ज्यादा भूमिका सोसायटी से जुड़ी उन महिलाओं की भी है, जो अलग-अलग प्रोफेशन से संबंधित हैं।
सोसायटी के प्रधान अरविंदर सिंह, सचिव एडवोकेट हरसिमरनजीत सिंह, एडवोकेट मानिक बजाज के इस काम में तो हिस्सा ले ही रहे हैं, बल्कि महिला वालंटियर्स जीवन मुक्त कौर, गुरप्रीत कौर, रूप कमल, गेती भाटिया और रूबीना अपने परिवारों के साथ मैदान में डटी हैं। यह महिला वॉलंटियर्स दिनरात मास्क, डॉक्टर्स के लिए फेस शील्ड की सिलाई कर रही हैं। इनके द्वारा तैयार सात हजार मास्क, छह हजार फेस शील्ड डॉक्टरों, पुलिस मुलाजिमों और फील्ड में काम करने वालों को दिए जा चुके हैं। यह लोग 24 मार्च से इस काम में दिन-रात जुटी हुई हैं।
परख की घड़ी है, डटे रहो मैदान में
कोरोना संक्रमण में नारी शक्ति की तरफ से निभाई जा रही सेवा में एक और नाम जुड़ता है, रिहैबिलिटेशन एंड सेटेलमेंट आर्गेनाइजेशन (रासो) का। यह समाज सेवी संस्था 12 सालों से मानवता और जरूरतमंदों की सेवा करती आ रही है। इधर, जब कोरोना संकट आया तो इसकी प्रेसीडेंट कमलजीत कौर गिल ने अपनी टीम के साथ परिवार को भी इसमें शामिल कर लिया। इनकी तरफ से सेवा के लिए 2 सेंटर बनाए गए हैं। एक रणजीत एवेन्यू ए ब्लाॅक में तो दूसरा आजाद नगर में।
इसके अलावा यह खुद अकेली गाड़ी में राशन, खाने-पीने की वस्तुएं आदि लेकर जहां कहीं से भी फोन आता है, पहुंच जाती हैं। अब तक 2 हजार परिवारों को राशन, 1 हजार मास्क, 10 लीटर सैनेटाइजर लोगों तक पहुंचाया जा चुका है। खास बात तो यह है कि यह सारी टीम जहां भी जाती है लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक भी करती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VqBgVF
No comments:
Post a Comment