Saturday 26 October 2019

बेल्जियम को मिली पहली महिला प्रधानमंत्री

बेल्जियम की बजट मंत्री सोफी विल्मस को देश का नया कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया है. वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं. इस आशय की घोषणा मौजूदा प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने की. हालांकि 44 वर्षीय विल्मस को अभी किंग फिलिप द्वारा अपने पद का शपथ ग्रहण करना है. आशा की जा

from world-news https://ift.tt/31OE52N

FPIs infuse over Rs 3,800 crore into capital markets in October so far

FPIs have been net buyers for the second consecutive month. In September, FPIs invested a net Rs 6,557.8 crore in the domestic capital markets

from Markets https://ift.tt/2BObvEc

US ने बगदादी के ठिकानों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन को दिया अंजाम, ट्रंप ने कहा- कुछ बड़ा हुआ है

<p style="text-align: justify;"><strong>वॉशिंगटन:</strong> आतंकी संगठन आईएसआईएस के सरगना अबू बक्र अल-बगदादी को निशाना बनाते हुए अमेरिका ने सीरिया में एक ऑपरेशन को अंजाम दिया है. न्यूज़ एजेंसी रॉयर्स के मुताबिक, अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि अमेरिका ने ऑपरेशन को अंजाम दिया है. अधिकारी ने

from world-news https://ift.tt/2MS1PPf

लाइव कान्सर्ट में फैन ने प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के साथ की बदतमीजी

<p style="text-align: justify;"><strong>लॉस एंजेलिस: </strong>लॉस एंजेलिस में जोनस ब्रदर्स के एक कॉन्सर्ट में एक महिला प्रशंसक गायक-अभिनेता निक जोनस के साथ अजीब ढंग से पेश आ रही थी. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त इंटरनेट पर छाए तस्वीरों और वीडियोज में एक महिला प्रशंसक को

from bollywood https://ift.tt/2JpKf2W

खोज के 54 साल बाद कीट का नामकरण पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के नाम पर किया गया

साइंस डेस्क. पर्यावरण ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के नाम पर भौंरे जैसेदिखने वाले एक कीटका नाम रखा गया है। इस कीटकी खोज 1965 में हुई थी, लेकिन अब तक कोई नाम नहीं दिया गया था। पर्यावरण संरक्षण को लेकर ग्रेटा के योगदान को देखते हुए ऐसा किया गया है। कीड़े का नाम नेलोपटोड्स ग्रेटी रखा गया है। एंटोमोलॉजिस्ट जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार,इस कीड़े की न तो आंख है और न ही पंख। यह 1 मिमी लंबा है।

  1. कीटके सिर के पास लगे एंटीने पिगटेल्स जैसे दिखते हैं। नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम, लंदन के एक्सपर्ट के मुताबिक, ग्रेटा काफी निर्भीक हैं और दुनिया के सामने पर्यावरण संरक्षण अभियान पर बेबाक राय रखती हैं। उनका काम प्रशंसनीय है।

  2. म्यूजियम के साइंटिफिक एसोसिएट डॉ. माइकल डर्बे का कहना है कि यह कीटलाखों जीवों के कलेक्शन के दौरान प्रकृतिविदडॉ.विलियम ब्लॉक को केन्या में मिला था। 1965 में मिले इस कीटको 1978 में नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम को डोनेट कर दिया गया था।

  3. डॉ. डर्बे के मुताबिक, इसका नाम तय करने में 50 साल से ज्यादा का समय लग गया। इसकी प्रजाति के नाम में ग्रेटा का नाम जोड़ा गया है। यह कीड़ा टिलिएडी फैमिली का है,जिसे दुनिया के सबसे छोटे कीटोंवाला परिवार कहा जाता है। मेरी नजर इस पर तब पड़ी, जब मैं कलेक्शन का अध्ययन कर रहा था।

  4. म्यूजियम के सीनियर क्यूरेटर डॉ मैक्स बार्कले का कहना है कि इस कीड़े का नाम रखना बेहद जरूरी था क्योंकि इसकी खोज को एक लंबा अर्सा गुजर चुका था। इसका नाम आज के समय के मुताबिक रखने के लिए भी ग्रेटा का नाम बेहतर लगा,क्योंकि वेपर्यावरण संरक्षण अभियान से जुड़ी हैं।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Scientists name new species of tiny wingless beetle with long pigtail-like antennae after Greta Thunberg


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BO4Rhe

एक बार फिर रोडरेज का शिकार हुई दिल्ली, मामूली टक्कर लगने पर व्यक्ति की गोली मार कर हत्या

दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि हत्या से पहले उस व्यक्ति का बाइक सवार दो अन्य व्यक्तियों से झगड़ा हुआ था. झगड़े का कारण बाइक से हल्का धक्का लगना बताया जा रहा

from crime https://ift.tt/2WmXwyv

सनसनी: इंसानों के \'अंधविश्वास\' और \'लालच\' में फंसी बेजुबान पक्षी की जान

मां लक्ष्मी के वाहन के रूप में पूजे जाने वाले पक्षी उल्लू की जान इंसानों के अंधविश्वास में फंस गई है. तंत्र साधना के लिए कुछ ढोंगी बाबा इन बेजुबानों की जान के पीछे पड़ गए हैं. बेचारे उल्लू की जान ना सिर्फ इन ढोंगी बाबाओं की वजह से

from crime https://ift.tt/31LtmpT

फिल्म ‘मरजावां’ का नया गाना हुआ रिलीज; देखिए मनोरंजन जगत की खबरें

-फिल्म ‘मरजावां’ का गाना हुआ रिलीज.. सिंगर जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार ने दी है आवाज.<br />-एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला की मुश्किलें बढ़ीं.. सुप्रीम कोर्ट में मेरठ के लेखक विकास ताल्यान ने फिल्म की कहानी पर किया दावा.. 4 नवंबर को होगी सुनवाई.<br />-फिल्म ‘उजड़ा चमन’ का

from bollywood https://ift.tt/2PkVWf6

Vyakti Vishesh: दुनिया को हंसाने वाले कॉमेडी किंग Kapil Shrama को हमेशा रहता है इस बात का मलाल

दुनिया को हंसाने वाले कपिल शर्मा आज घर घर में जाना पहचाना नाम बन गए हैं. लेकिन कपिल शर्मा को हमेशा इस बात मलाल रहता है कि उनके पिता की काफी जल्द मौत हो गई है. इस वजह से वो उनके पिता को कभी वो सुख नहीं दे पाये

from bollywood https://ift.tt/2pSJMiY

Kamal Chandra ने रोते हुए Ayushmann Khurrana पर लगाया \'Bala\' की कहानी चोरी का आरोप

चार महीने पहले एबीपी न्यूज़ को दिये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में लेखक कमल चंद्रा ने रोते हुए बताया था कि कैसे उन्होंने बाला की उनकी मूल कहानी आयुष्मान को 2017 व्हाट्सऐप की थी और दोनों में मीटिंग भी तय हुई थी,‌ मगर फिर आयुष्मान ऐन वक्त पर उनसे नहीं मिले

from bollywood https://ift.tt/2pSGHzq

Akshay Kumar समेत Housefull 4 के सभी सितारों का फुल इंटरव्यू, कल हुई है रिलीज

मल्टीस्टारर फिल्म \'हाउसफुल-4\' शुक्रवार को रिलीज हो गई. हाउसफुल फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं, राना दुग्गाबती ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है. पुनर्जन्म पर आधारित यह फिल्म एक-दूसरे के

from bollywood https://ift.tt/2BOw8Qk

दिवाली ड्रेस ट्रायल के लिए मनीष मल्होत्रा के स्टोर पहुंची जान्हवी कपूर, सामने आईं ये तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर आज मुंबई में बेहद बोल्ड अंदाज़ में नज़र आईं. रिपोर्ट्स की मानें तो जान्हवी मनीष मल्होत्रा के स्टोर पर दिवाली के लिए ड्रेस ट्रायल करने पहुंची थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)

from bollywood https://ift.tt/2NaxBG8

जिम के बाहर इस अंदाज़ में स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, देखें उनकी सभी खास तस्वीरें

छोटी दिवाली के दिन भी मलाइका अरोड़ा जिम में मेहनत करना नहीं भूलीं. आज वो अपने योगा ट्रेनिंग के लिए पहुंची थीं, जहां पैपराज़ी ने उनकी कई तस्वीरें अपने कैमरा में कैद कर ली. (तस्वीर: मानव मंगलानी)

from bollywood https://ift.tt/2NcZvkY

Housefull 4 Box Office: पहले दिन ‘अक्षय कुमार एंड कंपनी’ की ‘हाउसफुल 4’ ने की बंपर कमाई, जानें कलेक्शन

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ ने पहले दिन धमाकेदार कमाई की है. फिल्म को समीक्षकों की तरफ से ज़रूर निराशा हाथ लगी, लेकिन पहले दिन दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया है. फॉक्स स्टार हिंदी की ओर से फिल्म की कमाई के

from bollywood https://ift.tt/2PiNnkO

साड़ी में सारा और कृति, तो लहंगे में दिखीं तापसी, जैकी भगनानी की दिवाली पार्टी में इन सितारों का दिखा जलवा

दिवाली से पहले ही बॉलीवुड में दिवाली पार्टी का दौर शुरू हो गया है. बीती रात जैकी भगनानी की दिवाली पार्टी में सिनेमा के कई सितारे पहुंचे. इनमें सारा अली खान, शाहिद कपूर और मीरा कपूर, नितेश तिवारी और अश्विनी ऐय्यर तिवारी और कृति सेनन शामिल हैं. (तस्वीर: मानव

from bollywood https://ift.tt/2qI5yWR

देखिए फिल्म Bypass Road के एक्टर Neil Nitin Mukesh से खास बातचीत

Neil Nitin Mukesh की फिल्म Bypass Road को 8 नवंबर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में Neil Nitin Mukesh के साथ अदा शर्मा, शमा सिकंदर, गुल पनाग, रजित कपूर और सुधांशु पांडे भी नजर आयेंगे. इस फिल्म का एक गाना सो गया ये जहां पहले ही रिलीज कर दिया

from bollywood https://ift.tt/2WktdZd

पत्नी अनुष्का शर्मा को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाना चाहते हैं विराट कोहली, खुद बताई ये बात

<strong>मुंबई</strong>: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वक्त मिलने पर वो अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा संग लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा, "व्यस्तता के कारण हम लॉन्ग ड्राइव पर नहीं जा पाए हैं. जब कभी आपको वक्त मिलता है तब

from bollywood https://ift.tt/2MPnOX2

'बाला' की बढ़ीं मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला तो एक और लेखक ने किया कहानी पर अपना दावा

      <p style="text-align: justify;"><strong>मूंबई:</strong> आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'बाला' की मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही‌ हैं. 'बाला' फिल्म पर लगा कहानी चुराने का विवाद हाईकोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है. 'बाला' के मेकर्स और अभिनेता आयुष्मान खुराना पर फिल्म की

from bollywood https://ift.tt/2BMlWIa

'BYPASS ROAD' की रिलीज़ की तारीख बदली, अब 8 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी नील नितिन की फिल्म

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश की अपकमिंग फिल्म 'बायपास रोड' की रिलीज़ की तारीख बदल दी गई है. पहले ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म एक नवंबर को बड़े परदे पर दस्तके देने वाली थी, लेकिन अब ये एक हफ्ते की देरी से यानी आठ नवंबर को

from bollywood https://ift.tt/33ZyQ1u

दिवाली पार्टी के लिए ग्लिमर-शिमर आई मेकअप

लाइफसटाइल डेस्क. दिवाली पर घर की सजावट के साथ-साथ खुद को भी सजाया-संवारा जाता है। इस दिन के लिए हर कोई नए कपड़े खरीदता है। इसके अलावा महिलाएं मेकअप और जेवरों का खास ख्याल रखती हैं। पटाखों और रोशनी के इस त्योहार पर आपकी आंखे दियो की तरह चमके इसके लिए हम आपकोबताने जा रहे हैं कि दिवाली नाइट पर आप किस तरहका आई मेकअप कर सकती हैं...

  1. मेकअप 1

    ग्लोइंग लिड्स के लिए पीच और गोल्डन शैडो साथ में ब्लेंड किया है।

  2. मेकअप 2

    ब्राइट पिंक लिप्स को बोल्ड ब्लैक मस्कारा और मैटेलिक ग्रीन शिमर शैडो के साथ टीम किया है। बाकी मेकअप को नेचुरल ही रखा है।

  3. मेकअप 3

    मैटेलिक पिंक के साथ मैट पिंक शैडो को लिड और क्रीज पर ब्लेंड किया है। मस्कारा और ग्लॉसी पिंक लिप्स लुक पूरा कर रहे हैं।

  4. मेकअप 4

    बोल्ड स्मोकी आइज पाने के लिए डार्क ग्रीन और ब्लैक शेड्स ब्लेंड किए हैं। डबल मस्कारा स्ट्रोक से लुक पूरा किया है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Glimmer-Shimmer Eye Makeup for Diwali Party


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PnCn5F

पेपर कप्स लाइट और बैंगल वॉल हैंगिग से पूरी करें घर की सजावट

लाइफस्टाइल डेस्क. व्यस्तता के चलते घर की सजावट को आखिरी दिन के लिए छोड़ दिया था तो इन छोटी-छोटी चीजों के साथ आज ही अपनी सजावट पूरी कर सकते हैं...

  1. कप्स

    जिन पेपर कप्स का उपयोग आप कप केक्स वगैरह बनाने के लिए करते हैं उनके तले पर क्रिसक्रॉस कट्स लगा लें। अब लाइट को इनके अंदर से निकालें। लाइन से रोशन पेपरकप्स लाइट पर लगे लैंपशेड्स की तरह दिखाई देते हैं।

  2. बैंगल

    घर की कोई दीवार अभी भी खाली लग रही है या बेरौनक लग रही है तो अपनी रंगबिरंगी\कांच की बैंगल्स लेकर उन्हें इस तरह से कलरफुल रिबन में डालकर, ऊपर से नॉट बांधकर वॉल हैंगिंग की तरह दीवार पर सजाया जा सकता है। घर को अलग ही लुक मिलेगा।

  3. बरनी

    किचन में रखी एक्सट्रा कांच की बरनियों का भी उपयोग किया जा सकता है। बरनियों को कॉर्नर वाली टेबल पर रखकर इनके अंदर लाइट लगा दें। फिर ऊपर से ताजे गुलाब के फूल लगाकर फ्लावर वाज़ का लुक दें। लाइट वाले फ्लावर वाज़ बेहद आकर्षक लगेंगे।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      The remaining decorations can be completed with paper cups lights, bangles wall hanging and lamps


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31PZ3y2

आलिया भट्ट ने रनबीर कपूर के साथ 2019 के सबसे खास पल के बारे में किया है खुलासा

<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकाल लंदन में अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड रणबीर से मिलने गईं थी. अब आलिया में वापस आ गई है और उन्होंने

from bollywood https://ift.tt/2NjsXpc

अलीगढ़: शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने युवक के चेहरे पर फेंका तेजाब

<p style="text-align: justify;"><strong>अलीगढ़: </strong>अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ में देर रात एक प्रेमी मोहल्ले की दुकान पर सामान लेने के लिए गया था तभी एक तरफा प्यार करने वाली प्रेमिका अपनी गली से गुजर कर उसी दुकान पर पहुंची जहां उसका प्रेमी दुकान से सामान खरीद रहा था

from crime https://ift.tt/367qTti

Commercial deals rule as PE flows into realty rise 19% in Jan-Sept: Anarock

Commercial real estate received close to $3 billion funds in the first three quarters of 2019 as against $2.1 billion in the corresponding period of the previous year

from Markets https://ift.tt/342BhjT

पाक मीडिया का दावा- नवाज शरीफ को आया माइनर हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

<p style="text-align: justify;"><strong>इस्लामाबाद</strong>: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत बेहद गंभीर है. उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. निलंबन के लिए पार्टी पीएमएल-एन ने शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की गई. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक नवाज शरीफ को अस्पताल में ही हार्ट अटैक आया है. फिलहाल

from world-news https://ift.tt/2WhBT2M

पर्यटक स्थलों के मामले में मध्य प्रदेश दुनिया में तीसरे नंबर पर, यहां घने जंगल और सबकी पसंद का खाना

नई दिल्ली. ट्रैवल मीडिया कंपनी ‘लोनली प्लेनेट’ ने शुक्रवार को 2020 में दुनिया के बेहतरीन पर्यटक स्थलों की सर्वे रिपोर्ट जारी की। इसमें मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर है। इसे 5 पैमानों वन्यजीवन, ऐतिहासिक धरोहरों,तीर्थस्थलों, भवन निर्माण कला के नमूनोंऔर सबकी पसंद के खाने के लिहाज सेसबसे बेहतर माना गया। इंडोनेशिया का ईस्ट नुसा टेंगर पहले और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट दूसरे स्थान पर हैं।

इस लिस्ट में दुनिया के शहरों, राज्य और देशों को शामिल किया गया है। मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आना हमारे लिए गर्व की बात है। राज्य के पर्यटन के विकास में स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग मिलता है। विभाग ने स्वास्थ्य समेत अन्य सेवाओं के क्षेत्र में नए अंतरराष्ट्रीय मानक स्थापित किए हैं।

नंबर पर्यटन स्थल देश
1. ईस्ट नुसा टेंगर इंडोनेशिया
2. बुडापेस्ट हंगरी
3. मध्य प्रदेश भारत
4. बफेलो अमेरिका
5. अजरबैजान

पांच आधारों पर होता है बेहतरीन पर्यटन स्थलों का चुनाव

लोनली प्लेनेट दुनिया की नंबर एक ट्रैवल कंपनी है, जो 1973 से विश्व के बेहतरीन पर्यटक स्थलों की सूची तैयार कर रही है। हर साल कंपनी के एडिटर्स पांच आधारों पर रिसर्च करते हैं। कंपनी से संबंधित वॉलंटियर, स्थानीय लोगों और प्रभावशाली व्यक्तियों से बात करते हैं। इसके बाद कंपनी की एक न्यायिक समिति पर्यटक स्थलों को रेटिंग देती है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और सांची स्तूप।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31OXsst

Bitcoin Surges 15% to $8,574 in bounce back from lowest in five months

Cryptocurrencies may also get a boost after China's state-owned news agency Xinhua reported the country plans to speed up development of blockchain technology and industry

from Markets https://ift.tt/2MM3G8g

Friday 25 October 2019

रणवीर-दीपिका से लेकर प्रियंका-निक तक ये जोड़ियां इस बार एक-साथ मनाएंगी अपनी पहली दिवाली

<p style="text-align: justify;">दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसे पूरा देश में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स इन से अलग नहीं हैं. खुशियों के इस त्योहार को लेकर बी-टाउन के सेलेब्स काफी उत्साहित हैं और बॉलीवुड में चंद ऐसे कपल हैं जो एक-साथ

from bollywood https://ift.tt/2BMePzD

सज-धज कर तैयार हुई अयोध्या, 5.51 लाख दीये जलाकर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

अयोध्या (आदित्य तिवारी). भगवान राम की नगरी अयोध्या दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम के लिएसजधज कर तैयार है। राम केवनवास से लौटने की खुशी मेंप्रतीक के तौर पर शहर में 14 जगहों पर दीप जलाए जाएंगे। राम की पैड़ी पर 4 लाख दीप प्रज्ज्वलित कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। बाकी दीप शहर के अन्य हिस्सों में जलाए जाएंगे। दीपोत्सव 23 अक्टूबर से चल रहा है, शनिवार कोकार्यक्रम का अंतिम दिन है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्य सरकार ने फिजी गणराज्य की उपसभापति और सांसद को भी समारोह में आमंत्रित किया है। अयोध्या में योगी 226 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भीकरेंगे।

राम की वापसी का दृश्यदर्शाया जाएगा
दीपोत्सव में लंका विजय के बाद राम की अयोध्या वापसी का सीन दृश्याया जाएगा। सिर्फ यही नहीं, दीपोत्सव में दीपों की लौ में भगवान राम के दर्शन भी कराए जाएंगे। अवध विश्वविद्यालय का दृश्य कला विभाग खास तैयारी कर रहा है। इस बार दीपों को सीधे न लगाकर ग्राफिक्स के जरिएघाटों पर सजाया जाएगा। इन्हीं ग्राफिक्स को देखने पर राम, सीता और हनुमान समेत अयोध्या के दर्शनीय स्थलों की आकृतियां नजर आएगी।

5 देशों के कलाकार करेंगे रामलीला
दीपोत्सव में भारत, नेपाल, श्रीलंका, इंडोनेशिया और फिलीपींस के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। इसके साथ 22 सांस्कृतिक रथों को भी तैयार किया गया है। दीपोत्सव के प्रभारी आशीष मिश्र के मुताबिक, कार्यक्रम की तैयारी हो चुकी है। अयोध्या के 13 बड़े मंदिरों में तीन दिन (24 से 26 अक्टूबर) लगातार 5001 दीये जलाए जाएंगे।

आज दीपोत्सव का कार्यक्रम

  • भव्य शोभा यात्रा रामकथा पार्क पहुंचेगी। राज्यपाल और सीएम योगी इसे देखेंगे।
  • श्री राम-सीता हेलिकॉप्टर से रामकथा पार्क आएंगे। योगी उनका स्वागत योगी करेंगे।
  • शाम को अयोध्या में पूर्ण हुई परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
  • शाम 7 बजे सरयू के घाट पर 5 लाख 51 हजार दीपों काप्रज्ज्वलनहोगा।
  • राम की पौड़ी में प्रोजेक्शन मैपिंग शो द्वारा रामकथा का प्रदर्शन किया जाएगा।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ayodhya Ram Mandir, Ayodhya Deepotsav 2019 Updates: Lighting 51 thousand earthen lamps Deepotsav in Ayodhya, Ayodhya Ra


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2pOd2qZ

देश से दूर लॉस एंजेलिस में कंगना रनौत कुछ ऐसे मना रही हैं दिवाली

<p style="text-align: justify;">दिवाली का मौका हर या खास के लिए काफी अहम होता है. ऐसे में कंगना रनौत के लिए भी यह दिवाली खास है. जब हर कोई जश्न के मूड में है और ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी इससे परे नहीं हैं. कंगना फिलहाल अपनी आने

from bollywood https://ift.tt/363mS9f

अपने नए लुक के साथ दिशा पाटनी कर रही हैं शूटिंग, तस्वीर देख कर एकता कपूर की बायोपिक के लगे कयास

<p style="text-align: justify;">शुक्रवार को एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म 'केटिना' में दिशा पाटनी का फर्स्ट लुक शेयर किया. इस तस्वीर में दिशा अपने हाथों को जोड़ कर नमस्ते करती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीर में उनका अधिकांश चेहरा छिपा हुआ था. तस्वीर में जिन चीजों

from bollywood https://ift.tt/2MOBEZI

Piramal Enterprises slumps 17% post announcement of capital-raising plan

According to the proposal, the Rights Issue will be completed by February 2020, while the CCD will be issued in November 2019

from Markets https://ift.tt/2p0H1Mt

This penny stock zooms 3,000% in four years; do you own it?

Thus far in the current calendar year 2019, the stock has soared 120 per cent against an 8 per cent gain in the S&P BSE Sensex.

from Markets https://ift.tt/31HNl8U

अनुष्का शर्मा के साथ Instagram पर विराट कोहली ने शेयर की तस्वीर, फैन्स ने दिया जबरदस्त रिएक्शन

<p style="text-align: justify;">साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आराम के मूड में हैं. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कोहली ने आराम लिया है. अब वह अपना सारा वक्त अपनी पत्नी और बॉलीवुड की

from bollywood https://ift.tt/2og6vVA

त्योहारों के इस सीजन में सजाएं अपना किचन,  खरीदें स्मार्ट एप्लाइंसेज 

फेस्टिवलसीजन ने दस्तक दे दी है और लोगों ने तो त्योहारों को मनाने के लिए तैयारियाँ भी करनी शुरू कर दी हैं। नवरात्रि, दशहरा, करवाचौथ और दीवाली जैसे कई त्योहार न केवल बाज़ार में रौनक लाते हैं बल्कि घर की खुशियों में भी चार- चाँद लगते हैं। ऐसे में लोग न केवल नए कपड़े खरीदते हैं बल्कि अपने घर को भी बड़े चाव से सजाते हैं।

इस आधुनिक दौर में हर साल फैशन की तरह डैकोरेशन के भी ट्रेंड बदलते जा रहे हैं। ऐसे में लोग आजकल डिज़ाइनर दीवारों और स्टायलिश लाइटनिंग का सहारा ले रहें हैं। खासकर जब बात हो रोशनी के त्योहार दिवाली की तो हर कोई चाहता है की उसका घर रोशनी से जगमगाता रहे। ऐसे में लाइट्स और इलेक्ट्रिक समानों का अच्छा होना बहुत जरूरी है ताकि फेस्टिव सीजन में आपकी खुशियों की चमक कम न पड़े। इसलिए हमेशा अच्छी क्वालिटी की इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जो सेफ होने के साथ लंबे समय तक चलें। इसलिए अधिकतर लोगों का भरोसाहैवेल्सप्रोडक्ट्स पर है जिसकी कई तरह की डिज़ाइनर लाइटनिंगप्रोडक्ट्सन केवल त्योहारों की रौनक बढ़ती हैं बल्कि आपके घर को एकनयाव ट्रेंडी लुक भी देतीं हैं। इन लाइट्स की मदद से आप अपनी जरूरत व पसंद के हिसाब से बैडरूम,ड्राइंग रूम,लिविंग रूम और घर के अलग-अलग कोनों को सजा सकते हैं।

फेस्टिवसीजन में हम अपने घर को तो सज़ा लेते हैं लेकिन कई बार घर केअहमहिस्से यानी किचन को भूल जाते हैं।फेस्टिवसीजन में लोग तरह-तरह के पकवान बनाना घर में ही पसंद करते हैं इसके लिए वो पहले से ही घर व किचन की साफ-सफाई में जुट जाते हैं। यह माना जाता है कि आपका किचन साफ है तो आपका स्वास्थ भी अच्छा ही रहेगा। ऐसे में हर महिला रसोई और वहाँ काम आने वाले प्रोडक्ट्स का ज्यादा ध्यान रखती है। ऐसे में अगर आप भी अपने किचन को एकनयालुक देने की सोच रही हैं तो मौक़ा इसफेस्टिवसीजन को और बेहतर बनाने काहैवेल्सके स्मार्ट किचनएप्लायंसके साथ। जो न केवल आपकेफेस्टिवसीजन को बेहतर करेंगें बल्कि आपके किचन को देंगे एक स्मार्ट लुक भी।

त्योहार मेंमाहौलमें घर में मेहमानों की भीड़-भाड़ लाजमी में ऐसे में मेहमानों के लिए पकवान और खाना बनाना एक बड़ा ही मुश्किल काम हो जाता है। लेकिन अगर आपके पास स्मार्ट व आधुनिक किचन प्रोडक्ट्स हो तो वो आपके काम को काफी हद तक सरल बना देते हैं जिससे कम समय में आप लजीज खाना बना सकते हैं।

त्योहार में लोग अक्सर एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं ताकि वो लोगों की खुशियों को और भी बढ़ा दें। ऐसे मेंहैवेल्सकिचन एप्लाइंसेज गिफ्ट के रूप में लोगों की पहली पसंद बन चुकी है जिसके प्रॉडक्ट्स की क्वालिटी अन्य ब्रांड्स की तुलना में बेहतर होती है । कस्टमर्स के इन्हीं भरोसे कीबदौलतहैवेल्सनए- नए प्रोडक्ट्स की रेंज लाता है जो आपकी त्योहारों की तैयारी में चार- चाँद लगा देता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Decorate your kitchen in this season of festivals, buy smart appliances


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MJdzna

Thursday 24 October 2019

इस दिवाली वो बर्तन घर लाएं जो आपको सेहतमंद रखे, तांबे के बर्तन पेट को और चांदी याद्दाश्त करती है तेज

लाइफस्टाइल डेस्क. स्वस्थ रखने में जितना खानपानअहम है उतना ही जरूरी है बर्तन। जिसे अक्सर नजरअंदाज किया जाता है। अलग-अलग धातुओं के बर्तनों के फायदे भी अलग हैं। जब इनमें खाना पकाया या रखकर खाया जाता है तो धातु का असर पूरे शरीर पर होता है। जैसे मिट्टी के बर्तन में रखा पानी पीने पर शरीर लंबे समय ठंडा रहता है और तांबे के बर्तन में रखा पानी पेट को फायदा पहुंचाता है। इस दिवाली खरीदारी करते समय ध्यान रखें कि किस धातु का बर्तन खरीद रहे हैं। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर के आयुर्वेद विषेशज्ञ डॉ. अजय साहू और डॉ. हरीश भाकुनी बता रहे हैं अलग-अलग धातुओं के बर्तन के फायदे....

  1. तांबे

    क्यों जरूरी : तांबे के बर्तनों का हिंदू धर्म में भी काफी महत्व है। आयुर्वेद के मुताबिक, तांबा शरीर के वात, कफ और पित्त दोष को संतुलित करता है। यह धातु पानी को शुद्ध करती है और बैक्टीरिया को खत्म करती है। यह शरीर से फैट और विषैले तत्वों को दूर करने के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम करता है। तांबे के बर्तन में रखा पानी पेट, किडनी और लिवर के लिए खास फायदेमंद है। साथ ही यह वजन नियंत्रित करने में मदद करता है। इसका पूरा उठाने के लिए कम से कम तांबे के बर्तन में 8 घंटे तक पानी रखने के बाद ही पीएं।

    ध्यान रखें :तांबे के बर्तन में दूध कभी ना पिएं और न ही रखें। इसकी प्रकृति दूध को विषैला बना देती है।

  2. चांदी

    क्यों जरूरी : इस धातु का सम्बंध दिमाग से है और शरीर के पित्त को नियंत्रित करती है। खासकर छोटे बच्चों का दिमाग तेज करने के लिए चांदी के बर्तन में भोजन या पानी दिया जाता है। इसकी प्रकृति शरीर को ठंडा रखती है। चांदी के बर्तन रखकर भोजन खाने से तन और मन स्थित और शांत होता है। ऐसे लोग जो संवाद करते हैं या किसी अध्ययन से जुड़े हैँ वे चांदी के बर्तन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह धातु 100 फीसदी बैक्टीरिया फ्री होती है इसलिए इंफेक्शन भी बचाती है। चांदी के बर्तन इम्युनिटी बढ़ाकर मौसमी बीमारियों से भी बचाते हैं।

    ध्यान रखें - चांदी के बर्तन में खाने के कोई नुकसान नहीं हैं।

  3. सोने

    सोने के बर्तनों में हमेशा ही राजा-महाराजा या बेहद अमीर लोग खाना खाते आएं हैं। सोने से बने बर्तन वाजी करण का काम करते हैं यानी ये स्पर्म काउंट बढ़ाते हैं। इसलिए इस धातु का इस्तेमाल पुराने जमाने में भी बेहद कम लोग किया करते थे। चांदी के उलट ये एक गर्म धातु हैं। इससे बने बर्तनों में खाना खाने से शरीर मजबूत बनता है। ये शरीर को आंत्रिक और बाहरी हिस्सों को बलवान बनाता है। इसके अलावा ये आंखों की रोशनी भी बढ़ाता है।

  4. लोहा

    क्यों जरूरी : काफी समय से खाना बनाने में लोहे की कढ़ाही का प्रयोग किया जा जाता रहा है क्योंकि यह आसानी से उपलब्ध होता है और आयरन की कमी पूरी करता है। लोहे की कढ़ाही में बना खाना खासतौर पर महिलाओं को खाना चाहिए क्योंकि आयरन की कमी के मामले इनमें अधिक देखे जाते हैं। हरी सब्जियां लोहे के बर्तनों में ही पकानी चाहिए। इसमें तैयार खाना शरीर का पीलापन और सूजन दूर करता है। लोहे के बर्तनों में रखकर दूध पीना फायदेमंद है।

    ध्यान रखें : इसमें खाना बनाएं लेकिन खाने के लिए लोहे के बर्तनों का प्रयोग न करें।

  5. स्टील

    स्टील के बर्तन हर घर में दिख जाएंगे। ग्लास, चम्मच, थाली, कटोरी से लेकर खाना पकाने के लिए भी अब स्टील के बर्तन बाजार में मौजूद हैं। आज कल स्टेनेलेस स्टील भी आसानी से नजर आ जाते हैं। कई लोगों को लगता है कि स्टील के बर्तन का उपयोग ठीक नहीं होता है लेकिन यहां हम आपको बता दें कि स्टील के बर्तन में खाना खाना या पकाना ना फायदेमंद होता है और ना ही नुकसानदायक होता है। लेकिन कई लोग इनका इस्तेमाल कम कर रहे हैं।

  6. एल्यूमिनियम

    एल्यूमिनियम धातु से बने बर्तन खाना खाने और पकाने दोनों के लिए ठीक नहीं होते हैं। दरअसल ये बोक्साईट का बना होता है। इसमें बने खाने से शरीर को सिर्फ नुकसान होता है। इसमें पका खाना अपने पोषण तत्व खो देता है। खाने में मौजूद आयरन, कैल्शियम जैसे तत्व खत्म हो जाते हैं। जिससे हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। इसके अलावा मानसिक बीमारियां भी होती हैं। इसके अलावा अस्थामा, शुगर जैसी बीमारियां भी होने का खतरा बना रहता है। एल्यूमिनियम शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है। इसलिए अंग्रेज अपने कैदियों को इसी बने बर्तनों में खाना परोसा करते थे।

  7. पीतल
    • अनेक घरों में पीतल के बर्तन का भी उपयोग होता है। यह सामान्य कीमत की धातु है। इसमें भोजन पकाने और करने से कृमि रोग, कफ और गैस संबंधी बीमारी नहीं होती।
    • पीतल के बर्तन में खाना खाया और पकाया जाता है। इस धातु में खाना बेहद स्वादिष्ट लगता है। इसमें खाना जल्दी गर्म होता है। गैस संबंधी बिमारियों से पीड़ित लोगों को पीतल में खाना खाना चाहिए। इससे शरीर को तेज भी मिलता है। पीतल के बर्तन में पानी पीने से शरीर को उर्जा प्राप्त होती है। पीतल का रंग पीला होता है इलिए इसे आंखों के लिए अच्छा माना गया है। इसमें खाना पकाने से भोजन के केवल 4 प्रतिशत पोषक तत्व खत्म होते हैं इसलिए इसमें खाना पकाना और खाना काफी सुरक्षित होता है।
  8. मिट्टी

    मिट्टी में एंटी एलर्जी तत्व होते हैं। ये सीक्रीशन का काम भी बेहत अच्छे से करती है। अम्लपित्त यानी पेट के रोगियों के लिए मिट्टी के बर्तन में खाना पकाना बेहद फायदेमंद होता है। मिट्टी के बर्तन में खाना पकाने से इसके पोषक तत्व खत्म नहीं होते हैं। ये खाद्य पदार्थों को पौष्टिक बनाए रखने में मदद करता है। लेकिन आज कल अच्छी मिट्टी के बर्तन मुश्किल से मिलते हैं। कई बार मिट्टी के बर्तनों को खूबसूरत बनाने के लिए इसमें पेंट कर दिया जता है। कई बार इसमें चिकनी मिट्टी की मिलावट कर दी जाती है। जिससे ये दूषित हो जाती है। इसलिए आप मिट्टी के बर्तन खरीदते वक्त ध्यान रखें कि मिट्टी का बर्तन अच्छी मिट्टी से बना हुआ हो।

    बढ़ती बीमारियों के चलते लोग एक बार फिर मिट्टी के बर्तनों की तरफ लौट रहे हैं। मिट्टी के बर्तन में स्त्राव रोधक तत्व होते हैं, इसलिए ये अम्लपित्त होता है। इससे बने बर्तनों में खाना पकाने से रक्त प्रदर (महावारी) या नाक से खून आना जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      danteras 2019 Fear of serious diseas increases trend in pottery aluminum metal gives invitation to many serious diseases


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ofDDwD

Its Confirmed: दीपिका पादुकोण बनाएंगी महाभारत, खुद निभाएंगी द्रौपदी का किरदार

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> हिन्दुओं का एक प्रमुख काव्य ग्रंथ महाभारत पर फिल्म बनने वाली है और इसमें 'द्रौपदी' का किरदार निभाती नजर आएंगी मशहूर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण. खास बात यह है कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगी. उन्होंने इसके लिए मधु मंतेना के साथ

from bollywood https://ift.tt/2BDupxs

Tata Motors slips 2% ahead of Q2 results; here's what brokerges expect

The auto major is expected to post subdued numbers for the quarter under review as as tough business conditions prevailed in all key geographies and market segments.

from Markets https://ift.tt/2pPQkyR

IndiGo dips 8% on biggest quarterly loss in Q2; brokerages cut target price

With marginal improvement seen in Q3 dampened by the economic slowdown and weak demand, brokerages have slashed target prices

from Markets https://ift.tt/2MIOJUr

Vodafone Idea plunges 35% in two days as SC rules out AGR definition change

The stock hit a new low of Rs 3.66, down 15% on Friday, and has tanked 84% thus far in the calendar year 2019.

from Markets https://ift.tt/2MM05Hl

PNB Housing Finance rallies 13% as PAT jumps 45% YoY in Q2

The assets under management (AUM), too, rose 22 per cent to Rs 89,470.6 crore during the period from Rs 73,481.5 crore a year ago

from Markets https://ift.tt/2WbhSuB

Bharti Infratel hits 5-year low as deadline for merger with Indus extends

The company has extended the deadline for its merger with Indus Towers by two months till December 24, 2019.

from Markets https://ift.tt/2PjAAyC

मुफ्त इलाज, शिक्षा, परवरिश और खाना देकर दुआओं के दीये जला रहे 5 मददगार

लाइफस्टाइल डेस्क. दिवाली में हर साल घर रोशन होते हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो दूसरों की जिंदगी को जगमग कर रहे हैं। ये मुफ्त खाना बांटने के साथ बच्चों की जिंदगी में शिक्षा का उजियारा फैला रहे हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो दशकों से मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दे रहें हैं और अनाथ बच्चों को अपना रहे है। दिवाली पर जानिए ऐसे5लोगोंके बारे में, जो दूसरों की जिंदगी में किसी सूरजसे कम नहीं हैं....

  1. ''
    • अगर मां शिक्षित है तो बच्चों के जीवन में उजियारा आसानी से फैलाया जा सकता है, इसी सोच के साथ दिल्ली के अंकित अरोड़ा ने 2017 में सारथी नाम की पहल की शुरुआत की। यह संगठन लो-इनकम परिवारों की महिलाओं को शिक्षित करने के साथ उन्हें बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने की ट्रेनिंग देता है।
    • अंकित ने इसकी शुरुआत अपने दोस्तों के साथ मिलकर फरीदाबाद, हरियाणा के स्लम एरिया से की। पहल में ऐसे बच्चों को शामिल किया गया, जो रेलवे स्टेशन पर नौकरी करते थे। अंकित के मुताबिक, एक शोध में सामने आया कि बच्चों के बेहतर भविष्य का सीधा कनेक्शन माता-पिता से होता है। इसलिए बच्चों की शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए पेरेंट्स को शामिल करने का आइडिया आया।
    • शिक्षा के क्षेत्र में अंकित 2012 में जुड़े थे। स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने की शुरुआत की। शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही कई संस्थाओं के साथ काम करने के बाद इंजीनियरिंग की जॉब छोड़कर अपनी संस्था बनाई।
    ''
    • संगठन मांओं को शिक्षित करने के साथ बच्चों की स्किल बढ़ाने के तरीके भी सिखाता है। इसके लिए उन्हें किट दी जाती है जिसे एक्सपर्ट ने तैयार किया है। बच्चों को कैसे खेल-खेल में शिक्षित करना है टीम इसकी जानकारी मांओं समय-समय पर देने के लिए रिलेशनशिप मैनेजर नियुक्त की गई हैं। जो उनमें से ही किसी एक महिला को बनाया जाता है।
    • स्लम एरिया की ही एक महिला को शिक्षित करके रिलेशनिशप मैनेजर नियुक्त किया जाता है जो दूसरी महिलाओं को नई एक्टिविटी सिखाती हैं। वह अपने क्षेत्र की हर मां से रोजाना मिलती है और रोज की एक्टिविटी पर नजर रखती है।
    • संगठन ने मोबाइल ऐप भी लॉन्च की है, जहां से मांओं को काफी कुछ सीखने को मिलता है। पेरेंट्स के मोबाइल पर वॉटसऐप और यूट्यूब के जरिए वीडियो भेजे जाते हैं।
    • संस्था आंगनवाड़ी और स्कूल के 3-8 साल की उम्र के बच्चों को चुनती है और उनके पेरेंट्स को बुलाती है। पेरेंट्स में से ही कोई एक महिला को रिलेशनशिप मैनेजर नियुक्त किया जाता है। उसे एक हफ्ते ट्रेनिंग देने के बाद किट दी जाती है जो दूसरे पेरेंट्स में बांटने का काम करती है।
    • अंकित के मुताबिक, इस मॉडल को अप्लाईकरने के बाद बच्चों की स्किल में काफी बदलाव देखने को मिला। 4 महीने में प्रोग्राम में बच्चों में 27.1 फीसदी तक साक्षरता दर बढ़ी। वह कितना समय पा रहे हैं इसके लिए समय-समय पर टेस्ट कराए जाते हैं। बच्चों का यह तरीका काफी पसंद आ रहा है।
  2. ''
    • पद्मश्री डॉ. बी रमन्ना रॉव बीमार लोगों के लिए आशा की किरण हैं। वह पिछले 46 सालों में 20 लाख लोगों को मुफ्त इलाज कर चुके हैं। बेंगलुरु के डॉ. राव हर रविवार अपने घर पर 1200 लोगों का मुफ्त इलाज करते हैं। वह 700 टॉयलेट बनवा चुके हैं और 35000 से अधिक पौधरोपण करा चुके हैं।
    • दूर-दराज इलाके में रहने वाले लोगों के लिए बेहतर स्वस्थ्य सेवाएं किसी लग्जरी चीजों से कम नहीं है। 68 वर्षीय डॉ. रॉव के मुताबिक, ज्यादातर आबादी में छोटी-छोटी बीमारियां सबसे कॉमन हैं। मैं ऐसे मामलों को कम करना चाहता था। जिनका समय पर इलाज न होने पर बड़ी और गंभीर बन जाती हैं।
    ''
    • डॉ राव की क्लीनिक कर्नाटक में है। यह बेंगलुरु-तुमकुर हाइवे के साथ स्थित टी-बेगुर गांव में हैं। यह दुनिया की सबसे पुरानी मुफ्त इलाज करने वाली क्लीनिक है। बेसिक ट्रीटमेंट के अलावा क्लीनिक में जांच भी की जाती हैं। इनमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर चेकअप, ब्लड टेस्ट, ईसीजी, नेबुलाइजेशन शामिल है।
    • क्लीनिक में नर्सिंग, कम्पाउंडर, लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट को मिलाकर कुल 35 लोगों का स्टाफ है। हर माह क्लीनिक में रोटरी आई हॉस्पिटल के डॉक्टर आईचेकअप कैंप लगाते हैं। इस दौरान फ्री सर्जरी और आंखों की जांच भी की जाती है। क्लीनिक में इलाज के लिए डेंटल एक्सपर्ट भी मौजूद रहते हैं।
    • डॉ. राव ने क्लीनिक की शुरुआत ग्रेजुएशन पास होने के दूसरे दिन 15 अगस्त, 1973 को की थी। उनका एकमात्र लक्ष्य गरीब तबके के लोगों को सेवाएं देना था। परिवार ने क्लीनिक बनाने के लिए टी-बैगुर गांव में कुछ जमीन खरीदी।
    • हफ्तेभर डॉ. राव बेगलुरू के हॉस्पिटल्स में सेवाएं देते हैं और रविवार को गांव पहुंचकर मरीजों का इलाज करते हैं। मरीजों को धूप और बारिश में परेशान न होना पड़े इसके लिए क्लीनिक के एक किमी दायरेमें शेड लगवाए गए हैं। इलाज के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे मरीजों को योग सिखाया जाता है, जिसके लिए ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं।
    • क्लीनिक में आने वाला कोई भी मरीज खाली पेट वापस नहीं जाता, उनके लिए चावल और सांभर की व्यवस्था की जाती है। 1991 में गांव में एक भी शौचालय नहीं था। वर्तमान में 700 टॉयलेट हैं। गांव के 50 स्कलों की देखभाल का जिम्मा भी इनके पास है।
    ''
  3. ''
    • देब कुमार मलिक कोलकाता की सड़कों पर रोजाना 300 बुजुर्गों को मुफ्त खाना खिलाते हैं। इनमें ज्यादातर बुजुर्ग ऐसे हैं जिनके लिए सड़क का किनारा ही घर है। सिर्फ खाना ही नहीं, मेडिकल इमरजेंसी में भी बस एक कॉल पर देब मदद के लिए पहुंच जाते हैं।
    • 2015 में एक वाकयेके बाद देब में बुजुर्गों को खाना खिलाने की शुरुआत की। उस दिन एक बुजुर्ग देब के घर पहुंचा और अपनी पत्नी के लिए खाना मांगा। दंपतीको उनके बेटे ने खाना देने से इनकार कर दिया था, इस घटना के बाद देब ने ऐसे ही बुजुर्गों की मदद करने की ठानी।
    ''
    • देब ने सोशल मीडिया पर लोगों से ऐसे जरूरतमंदों की जानकारी मांगी। देब के मुताबिक, 2015 से अब एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जब उन्होंने खाना न पहुंचाया हो। देब के साथ 64 युवाओं का एक ग्रुप भी जुड़ा जो उनकी इस पहल में हाथ बंटा रहा है।
    • 40 वर्षीय देब बचपन में आर्थिक तंगी से जूझे। जब वह 5 साल के थे तब पिता का एक्सीडेंट हुआ और घर चलाने का जिम्मा मां पर आ गया। मां पार्टटाइम फिजियोथैरेपी ट्रेनर थीं, जिन्होंने घर चलाने के लिए टीचिंग शुरू की। भाई मानसिक रूप से बीमार थे जिसमें जिनका इलाज मेंटल हेल्थ सेंटर में चल रहा था।
    • कोलकाता के बारानगर में पल-बढ़े देब के मुताबिक, पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने वेटर की जॉब शुरू की। पार्टी के बाद वह बचा हुआ खाना अपने घर ले जाते थे। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने गुजरात में बिजनेस मॉडल के बारे में सुना और सूरत पहुंचे। यहां कई दिन भटकने के बाद एम्ब्रॉइड्री की फैक्ट्री में काम शुरू किया। कुछ समय यहां बिताने के बाद उन्होंने जयराम गारमेंट के नाम से फैक्ट्री लगाई और बिजनैस बने।
    • देब रोजाना घर के 20 किलोमीटर के दायरे में मौजूद बुजुर्गों तक अपनी टीम की मदद से खाना पहुंचाते हैं। उनकी ख्वाहिश की यह दायरा बढ़े और ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक मदद पहुंचे।
  4. ''
    • सिंधुताई को अनाथ बच्चों की मां और महाराष्ट्र की मदर टेरेसा भी कहते हैं। इनका का जन्म महाराष्ट्र के वर्धा में 14 नवंबर, 1948 को एक गरीब परिवार में हुआ था। बचपन में समाज इन्हें चिंदी के नाम से बुलाता था जिसका मतलब है- फटा हुआ कपड़ा। पिता चाहते थे बेटी पढ़े, लेकिन मां इसके खिलाफ थीं। 10 साल की उम्र में 30 साल के चरवाहे श्रीहिर सपकाल के साथ शादी कर दी गई।
    • सिंधुताई ने गांव के ही एक शख्स के खिलाफ आंदोलन चलाया। वह इंसान ग्रामीणों से गोबर इकट्ठा कराता था और गांवों के लोगों को पैसे न देकर वन विभाग को बेच डालता था। इस आंदोलन में लड़ाई के दौरान सिंधुताई ने जिला कलेक्टर को गांव में बुलाया। कलेक्टर ने आदेश पारित किया और इस घोटाले को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। इस घटना के बाद वह शख्स बौखलाया और सिंधुताई के पति को धमकाया कि वह सिंधु को घर से निकाल दे। उस वक्त सिंधु 9 महीने की गर्भवती थीं। उन्हें घर से निकाल दिया गया और सिंधुताई ने एक पशुओं के तबेले में बेटी को जन्म दिया।
    • रोजी-रोटी जुटाने के लिए सिंधुताई ट्रेनों में गाना गाने लगीं। इस दौरान वह ऐसे बच्चों के संपर्क में आईं जिनके मां-बाप ने उन्हें छोड़ दिया था। यहीं से उन्होंने ऐसे बच्चों को पालने का जिम्मा उठाया। बच्चों के साथ भेदभाव न हो इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को पुणे के एक ट्रस्ट में भेज दिया और आर्थिक मदद मांगने के लिए गांवों और शहरों की यात्रा शुरु की। हालांकि इतनी बड़ी संख्या में बच्चों और महिलाओं को भोजन उपलब्ध कराने का संघर्ष जारी रहा।
    • बेटी ने पढ़ाई पूरी होने के बाद आश्रम चिकलदारा में आश्रम खुलावाया और सिंधुताई की सोच को आगे बढ़ाया। वर्तमान में उनके आश्रम में 1200 से अधिक अनाथ बच्चे हैं। आश्रम में अनाथ शब्द पर पाबंदी और बच्चे बच्चे सिंधुताई को माई के नाम से पुकारते हैं। इन आश्रमों में रहने वाले बच्चों के पालन-पोषण व शिक्षा-चिकित्सा का भार सिंधुताई के कंधों पर है।
    ''
    • 2010 में उनके जीवन पर एक मराठी फिल्म 'मी सिंधुताई सपकाल' बनाई गई। फिल्म 54वें लंदन फिल्म फेस्टिवल में विश्व प्रीमियर के लिए भी चुना गया था। सिंधुताई को लंदन, 2014 में आयोजित राष्ट्रीय शांति संगोष्ठी में शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका गया है।
    ''
    • सिंधुताई को 500 से अधिक सम्मानों से नवाजा जा चुका है। उनके नाम से 6 संस्थाएं चल रही हैं जो बच्चों को आश्रय देने का काम कर रही हैं। आश्रम में सिंधुताई का परिवार काफी बड़ा है। रेलवे स्टेशन पर मिला पहला बच्चा आज उनका सबसे बड़ा बेटा है। वह उनके बाल निकेतन, महिला आश्रम, छात्रावास और वृद्धाश्रम का मैनेजमेंट देखता है। सिंधुताई 272 बेटियों की धूमधाम से शादी कर चुकी हैं और उनके परिवार में 36 बहुएं भी आ चुकी हैं।
    • बच्चों को पालने के लिए सिंधुताई आज भी किसी के सामने हाथ फैलाने से नहीं चूकतीं। उनका कहना है कि अगर किसी से मांगकर बच्चों की परवरिश की जा सकती है तो इसमें क्या हर्ज है। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उनहें आईकॉनिक मदर के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी कर चुके हैं। 2017 में उन्हें राष्ट्रपति ने नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा।
    श्श्


  5. ''
    • जानवरों तक समय से ब्लड पहुंचाकर उनकी जान बचाने का जिम्मा हैदराबाद के शिव कुमार वर्मा उठा रहे हैं। शिव पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं अपने एनजीओ की मदद से देशभर के जानवरों के लिए निशुल्क मदद कर करे हैं।
    • इसकी शुरुआत एक घटना से हुई थी। सड़क दुर्घटना में एक कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया था। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो ऑपरेशन सफल रहा लेकिन खून अधिक बहने के कारण दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। ऐसा दूसरे जानवरों के साथ न हो इसलिए ब्लड डोनर डाटाबेस तैयार किया।
    • आधिकारिक तौर पर शिव ने वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के मौके पर 14 जून, 2019 को एनिमल ब्लड लाइन वेबसाइट की शुरुआत की। यहां कुत्ते और बिल्लियों के लिए पालतू ब्लड डोनर रजिस्टर्ड किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर वेबसाइट से संपर्क करने पर पालतू के ब्लड ग्रुप के मुताबिक रक्त लिया जा सकता है।
    • शिव के मुताबिक, डोनर और जरूरतमंद पालतू के बीच वेबसाइट एक ब्रिज की तरह काम करती है। 99 फीसदी लोगों को उनके पालतू जानवर का ब्लड ग्रुप नहीं मालूम होता। मुंबई, दिल्ली और चेन्नई जैसे महानगरों में भी यही स्थिति देखने को मिलती है।
    • बिल्ली के रक्त में तीन और कुत्तों में 7 तरह के ब्लड ग्रुप पाए जाते हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग अपने पालतू का ब्लड ग्रुप को जानें और वेबसाइट पर रजिस्टर करें, इसके लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      diwali 2019 know the personalities who light up others life and inspiration for all


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/344RpkT

शादी की सालगिरह पर रोमांटिक हुए शाहरुख खान, पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा ये खास मैसेज

<p style="text-align: justify;"><strong>Shah Rukh Khan and Gauri Khan's 28th wedding anniversary:</strong> बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान भी करते हैं वह खबर बन ही जाती है. अपनी फिल्मों से करोड़ों लोगों का दिल कई दशकों से जीतते आ रहे शाहरुख न सिर्फ पर्दे पर एक सफल अभिनेता हैं बल्किी

from bollywood https://ift.tt/2NagxQH

India may look to export diesel: Here's why it isn't good news for economy

Five straight quarters of slowing growth is taking an increasing toll on demand, resulting in diesel consumption slumping to the lowest since the start of 2017

from Markets https://ift.tt/364a828

ICICI Bank Q2 preview: Analysts eye double-digit loan growth, asset quality

Analysts at HDFC Securities believe the private lender's PAT could come in between Rs 2,224.8 crore and Rs 2,769.3 crore, up 144 to 205 per cent YoY

from Markets https://ift.tt/2NhuZXc

Investors see market revival after Diwali: stock picks of top brokerages

Analysts are optimistic that the stimulus measures and the five back-to-back rate cuts will help narrow this divergence in the new Hindu financial year -- Samvat 2076 -- that gets underway Sunday

from Markets https://ift.tt/2MLlTTu

Stocks to watch: DHFL, SBI, Tata Motors, ITC, InterGlobe Aviation, USL

Here's a look at the top stocks that may remain in focus today.

from Markets https://ift.tt/2MJLQCC

Chhath Puja 2019: 8 से 12 साल के बच्चों ने दी आवाज, नितिन नीरा चंद्रा के इस छठ गीत को सुनकर आ जाएगी गांव की याद

<p style="text-align: justify;"><strong>Chhath Puja 2019: </strong> छठ का पावन अवसर आने वाला है. उत्तर भारतीयों का सबसे बड़ा त्योहार छठ है. इस पूजा में सूर्य का काफी महत्व होता है. छठ का त्योहार आते ही छठ के गीतों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. भोजपुरी लोकगीतों में लोग डूब जाते

from bollywood https://ift.tt/31M0Fcm

Commodity outlook by Tradebulls Securities: Buy crude oil, natural gas

Commodities outlook & stock recommendations by Bhavik Patel - Sr. Technical Analyst (Commodities), Tradebulls Securities

from Markets https://ift.tt/2JlNng8

Stock recommendations from Anand Rathi: Buy Asian Paints, NIIT Tech

Trading calls by Jay Anand Thakkar, CMT -Assistant Vice President - Equity Research, Anand Rathi Shares and Stock Brokers

from Markets https://ift.tt/2WcijEQ

Market Ahead, October 25: All you need to know before the Opening Bell

A total of 54 companies, including State Bank of India, Tata Motors, and Marico, are scheduled to announce their September quarter results today

from Markets https://ift.tt/2qL2vNX

Derivatives strategy on Bharat Electronics by HDFC Securities

Derivative call by Nandish Shah, Technical Analyst, HDFC securities.

from Markets https://ift.tt/2BIAAAa

MARKET LIVE: Trends on SGX Nifty suggest a negative start to Sensex, Nifty

Catch all the live updates of the stock markets here

from Markets https://ift.tt/2PkeOLc

Gold rises Rs 75, silver jumps Rs 110 on rise in festive demand

In the previous trade, Gold had closed at Rs 38,870 per 10 grams

from Markets https://ift.tt/2BDo19n

Bharti Airtel rebounds 15% from day's low on heavy volumes

The trading volumes on the counter jumped 6-fold with a combined 68 million equity shares representing 1.3 per cent of total equity of the company changing hands on the NSE and BSE.

from Markets https://ift.tt/33Qk7WO

PI Industries rallies 9% on strong Q2 results

The management said the outlook for H2FY20 continues to be healthy on account of sustained introduction of high-potential brands targeting a variety of crops and regions.

from Markets https://ift.tt/2Jj1x1I

Maruti Suzuki Q2 profit dips 39% YoY to Rs 1,359 crore, revenue slips 24%

The EBITDA came in at Rs 1,606.3 crore, down 53.2 per cent YoY.

from Markets https://ift.tt/2JiRrOm

Airtel, Voda-Idea tumble up to 20% as SC rejects telcos' definition of AGR

The apex court in its verdict, has prescribed new definition of adjusted gross revenue and held that all revenue accruing from telcos constitute to AGR.

from Markets https://ift.tt/2p7O4mk

Gold likely to move higher in Samvat 2076; make a strategic allocation

While in the near term, gold can remain range-bound as there are various conflicting forces at play, there are triggers that can propel prices higher in the long run

from Markets https://ift.tt/31JVB86

FPIs bullish on insurance stocks; holding touches new high in Sep quarter

So far this calendar year, FPIs' stakes in SBI Life, Insurance ICICI Lombard and HDFC Life have risen by 18.85, 8.62 and 7.71 percentage points, respectively, since the December 2018 quarter

from Markets https://ift.tt/2qBz5kZ

Wednesday 23 October 2019

Samvat 2076: Top stocks that leading brokerages are bullish on

Three key factors to watch out for in Samvat 2076 would be reducing stress in financial sector, further stimulus announcements by the govt and overall economic growth and resolution of US-China trade.

from Markets https://ift.tt/35VcEYp

MTNL jumps 5% as Cabinet approves merger with BSNL

Briefing the media after the decision, Telecom Minister Ravi Shankar Prasad categorically said the government was neither closing down, nor divesting its stake in, BSNL and MTNL.

from Markets https://ift.tt/32Et7Ou

Polycab India surges 7% as net profit for September quarter doubles

The company reported net profit of Rs 194 crore in Q2FY20 against Rs 90 crore in a year ago quarter.

from Markets https://ift.tt/33WwFMk

BPCL, HPCL slip up to 5% as Cabinet relaxes fuel retailing norms

With this, new players in the fuel-marketing space like Total, Adani, and Saudi Aramco -- and even super markets -- can open outlets for selling automobile fuel.

from Markets https://ift.tt/3662kwT

शेयर मार्केट पर चुनाव नतीजों का असर, सेंसेक्स 260 अंक ऊपर, निफ्टी भी 11000 पार

<p style="text-align: justify;"><strong>Market:</strong> आज देश भर में लोग महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों राज्यों में बीजेपी ने बढ़त बना ली है और सरकार बनाती हुई दिख रही है. इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखनें को मिल रहा

from business https://ift.tt/2paGlUz

HCL Tech surges 6% on 1:1 bonus, healthy Q2 numbers

On a sequential basis, HCL Tech's revenue for the quarter ended September 30, rose 6.7 per cent while net income rose 19.4 per cent to Rs 2,651 crore.

from Markets https://ift.tt/31F283V

SBI Q2 preview: Stake sale in SBI Life to aid performance; slippages eyed

The largest public lender reported a net profit of Rs 944.9 crore in the corresponding quarter of the previous fiscal, and Rs 2,312.2 crore in Q1FY20

from Markets https://ift.tt/361unNJ

Stocks to watch: Voda-Idea, Airtel, Infosys, HCLT, Maruti, ITC, DHFL, L&T

Here's a look at the top stocks that may remain in focus today.

from Markets https://ift.tt/2PfGrVQ

Maruti Suzuki Q2 preview: Poor quarter in the offing, profit may halve

During the quarter under review, Maruti Suzuki outperformed the benchmark indices at the bourses

from Markets https://ift.tt/2MEKQzI

Nifty outlook and top trading ideas by CapitalVia: Buy Canara Bank, BoB

Technical Calls by Gaurav Garg, Head of Research at CapitalVia Global Research Limited- Investment Advisor

from Markets https://ift.tt/2JjgD7r

Market Ahead, Oct 24: Top factors you need to know before the Opening Bell

Today, a total of 87 companies, including Maruti Suzuki India, IndiGo, ITC, and PNB Housing Finance, are scheduled to announce their September quarter results

from Markets https://ift.tt/2qFFFHn

Indian firms default on record $1.2 bn of bonds this year as economy slows

Those firms that delayed or missed debt payments in 2019 still have $17 billion of notes and loans outstanding including the defaulted securities

from Markets https://ift.tt/2PfCdxs

MARKET LIVE: Assembly election results, Q2 earnings top factors today

Catch all the live updates of the stock markets here

from Markets https://ift.tt/2W7vO8I

Samvat 2076: Growth revival will be led by consumption sector stress easing

Revival in growth in India will be led by the unwinding of the stress in the consumption sector. Improvement in rural demand from gains in agriculture sector should revive consumption demand

from Markets https://ift.tt/3433OWR

कोका-कोला, नेस्ले और पेप्सिको जैसी बड़ी कंपनियां प्लास्टिक का कचरा फैलाने में सबसे आगे- रिपोर्ट

<p style="text-align: justify;"><strong>मनीला:</strong> दुनियाभर में तमाम प्रयास किए जाने के बावजूद प्लास्टिक के प्रसार में कमी नहीं आ रही है. इससे प्रदूषण की समस्या विकराल बनी हुई है. पर्यावरण संबंधी एक दबाव समूह ने बुधवार को कहा कि धरती पर कचरा फैला रहे प्लास्टिक के लाखों टुकड़े कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियों

from world-news https://ift.tt/2Pbop73

भारतीय सेना के पराक्रम से बौखलाए पाक पीएम इमरान खान, मुंहतोड़ जवाब देने की दी गीदड़ भभकी

<p style="text-align: justify;"><strong>इस्लामाबाद:</strong> पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बौखलाहट लगातार जारी है. अपने देश में विभिन्न मोर्चे पर फेल पीएम इमरान खान ने वही पुराना पैंतरा अपनाते हुए भारत को एक बार फिर से गीदड़ भभकी दी है. उन्होंने बुधवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा

from world-news https://ift.tt/360RiZs

SSC CGL 2019: नोटिफिकेशन जारी, जानें- कब तक है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने सीजीएल परीक्षा साल 2019-20 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कमीशन ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की. इच्छुक योग्य कैंडिडेट इस एप्लीकेशन को ऑनलाइन भर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन 22 अक्टूबर से लेकर 25 नवंबर शाम पांच

from jobs https://ift.tt/35W22s9

तापसी पन्नू और भूमि की फिल्म Saand ki Aankh को यूपी सरकार ने टैक्स फ्री किया

<p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ:</strong> इस हफ्ते शुक्रवार को सिनेमाघरों में अभिनेत्री तापसी पन्नू और भूमिक पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले ही इस फिल्म को यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;"> ये फिल्म हरियाणा

from bollywood https://ift.tt/2BGr8x7

रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, पांच करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

<p style="text-align: justify;">मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के खिलाफ जिला अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. रेमो के खिलाफ पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्रॉपर्टी डीलर केस दर्ज कराया था. अब रेमो को गिरफ्तार करने मुंबई जाने के लिए आईजी से अनुमति मांगी गई

from bollywood https://ift.tt/2N4YECF

SSC CGL 2019: नोटिफिकेशन जारी, जानें- कब तक है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने सीजीएल परीक्षा साल 2019-20 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कमीशन ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की. इच्छुक योग्य कैंडिडेट इस एप्लीकेशन को ऑनलाइन भर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन 22 अक्टूबर से लेकर 25 नवंबर शाम पांच

from jobs https://ift.tt/35W22s9

SBI Life Insurance joins Rs 1-trillion market cap club

Thus far in the financial year 2019-20, SBI Life zoomed 74 per cent, against 1 per cent gain in the S&P BSE Sensex.

from Markets https://ift.tt/2oW6RRP

Photos: निक जोनास को प्रियंका चोपड़ा ने कंसर्ट में किया किस, सोशल मीडिया पर वारयल हुआ रोमांटिक अंदाज

<p style="text-align: justify;">निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा के PDA से तो सभी वाकिफ है. अब एक बार फिर से निक और प्रियंका की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वारयल हो रही हैं. ये तस्वीरें है निक के एक कंसर्ट की जिसमें प्रियंका भी अपने रॉकस्टार पति

from bollywood https://ift.tt/2BB6Mp7

ICICI Securities surges 10% to hit 52-week high post Q2 results

In the past two months, ICICI Securities has outperformed the market by surging 57 per cent, as compared to a 7 per cent rise in the S&P BSE Sensex.

from Markets https://ift.tt/2W5Tg6e

Tuesday 22 October 2019

एवरेस्ट से उठाए गए कचरे को रिसाइकल कर ग्लास, बर्तन और सजावटी चीजें बनाईं, होटल और घरों में हो रहीं इस्तेमाल

काठमांडू .पर्यटकों के एक समूह ने काठमांडू के एक पांच सितारा होटल में पानी का घूंट भरा, वो इस बात से पूरी तरह अनजान थे कि उनके हाथों में जो हरे रंग के ग्लास है वह माउंट एवरेस्ट पर फेंके गए कचरे से बना है। राजधानी काठमांडू के होटलों के अलावा नेपाल के कई घरों में अब एवरेस्ट के कचरे को रिसाइकल कर बनाए गए उत्पाद इस्तेमाल हो रहे हैं। इनमें गुलदस्ते, लैंप, ग्लास, दीये और बर्तन शामिल हैं।


दरअसल नेपाल के कारोबारियों और प्रशासन ने एवरेस्ट पर दशकों से व्यावसायिक पर्वतारोहण के कारण हुए नुकसान की भरपाई और उससे निपटने के नए तरीकों पर काम करना शुरू किया है। एवरेस्ट से टनों कचरा उठाया जा रहा है, इनमें खाली केन और गैस कनस्तर, बोतलें, प्लास्टिक तथा पर्वतारोहण संबंधी सामग्री शामिल है।

स्थानीय रिसाइक्लिंग संस्थान ब्लू वेस्ट टू वैल्यू के नवीन महारंजन ने कहा कि कचरा बेकार नहीं जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा,‘हम एवरेस्ट से एल्युमिनियम, कांच, प्लास्टिक और लोहा उठाते हैं। इनमें से ज्यादातर की रिसायक्लिंग संभव है।’ एवरेस्ट की बिगड़ती हालत पर आलोचना के बाद नेपाल सरकार और पर्वतारोहण समूहों ने हाल में 6 हफ्तों तक स्वच्छता अभियान भी चलाया। कचरे को लाइट और कांच से जुड़ी सामग्री में बदलने वाली कंपनी मोवारे डिजाइंस के उजेन लेपचा के मुताबिक, लोग जब इस तरह के उत्पादों को देखते हैं तो हैरान रह जाते हैं, पूछने लगते हैं कि क्या ऐसी चीजें बनाना भी संभव है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Glass recycled waste from Everest


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BxYuyf

गंजापन दूर करने के लिए बना दुनिया का पहला हेयर बैंक, पुरुष फ्रीज करवा सकेंगे अपने बाल ताकि बाद में करवा सकें ट्रांसप्लांट

लाइफस्टाइल डेस्क. गंजेपन से निपटने के लिए मेनचेस्टर में दुनिया का पहला हेयर बैंक खोला गया है।इस बैंक में अपने बालों के सेम्पल फ्रीज करवा सकते हैं और जब आपको लगे किबाल काफी झड़ चुके हैं औरहेयर ट्रांसप्लांट की जरूरत है तो अपने फ्रीज सैंपल के जरिए दोबारा घने और सुंदर बाल पा सकते हैं। हेयर फ्रीज करने के लिए 2 लाख 30 हजार रुपए तकखर्च करने पड़ेंगे।

  1. मेनचेस्टर के इस हेयर बैंक की पहल से पुरुषों को खासफायदा होगा,क्योंकि आधे से ज्यादा पुरुष30 साल की उम्र के बाद गंजेपन की समस्या से जूझते हैं। अकेले ब्रिटेन में ही तकरीबन 65 लाख मर्द गंजेपन की समस्या से जूझ रहे हैं।मर्दों में गंजापन जेनेटिक और हार्मोन्स के बदलाव की वजह से होता है।इससे निपटने के लिए कई दवाइयां बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन उनके साइड इफेक्ट्स भीहोते हैं। वहीं, ट्रांसप्लांट में खासा खर्चा उठाना पड़ता है। कई बार हेयर ट्रांसप्लांट सफल नहीं हो पाता है। इसके कई कारण हो सकते हैं।

  2. हेयर बैंक के मेडिकल डायरेक्टर और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन बेस्सम फर्जो के मुताबिक, वे हेयर सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं जिसे फ्रीज करके रखें। हेयर बैंक में करीब 100 बाल जड़ सहित रखे जाएंगे। ये बाल सिर के पिछले हिस्से (स्केल्प) से लिए जाएंगे जहां बालों की डेंसिटी ज्यादा हो। बाल 7 सेंटीमीटर तकलंबा होना चाहिए। इस प्रक्रिया में केवल 30 मिनट लगेंगे।

  3. स्केल्प से लिए गए बाल कोमाइनस 180 डिग्री सेल्सियस तापमान में तब तक जमाया जाएगा, जब तक बाल पतले न हो जाएं। इसके बाद इन्हें पिघलाकर इनकी जड़ों से छोटी कोशिकाएं निकाली जाएंगी। इन कोशिकाओं को डर्मन पेपिलाई कहा जाता है। इन्हीं छोटी-छोटी कोशिकाओं की मदद से सिर पर बाल आते हैं।हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. फरजो कहते हैं कि सफलतापूर्वक हेयर ट्रांसप्लांट करने का तरीका अभी तक पतानहीं चल पाया है। डॉ. फरजो बताते हैं कि इससे पहले भी कई बार डर्मन पेपिलाई कोशिकाओं की मदद से हेयर ट्रांसप्लांट करने की कोशिश की गई है, लेकिन यह तरीका कभी सफल नहीं हो पाया। उनके मुताबिक, कई सालों पहले कैम्ब्रिज में भी ऐसा प्रयोग किया गया था, जो चूहों पर तो सफल हो गया था लेकिन इंसानों पर यह तरीका काम नहीं कर पाया।

  4. डॉ. फरजो कहते हैं कि इस तरीके से गंजेपन को दूर करना महंगा होगाक्योंकि शुरुआत में ही करीब 2.30 लाख रुपए का खर्चआएगा। इसके बाद हर साल 2.75 लाख रु. से लेकर6.50 लाख रु. तक खर्च होंगे। इसके अलावा, पुरुषों को अपने बालों को स्टोर करने के लिए भी सालाना 9 हजार रुपए की फीस देनी होगी। शुरुआत में बालों को मोटा करने पर फोकस किया जाएगा और इसके बाद गंजेपन को दूर करने पर ध्यान दिया जाएगा।

    • पुरुषों में गंजापन डाय-हाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (डीएचटी) नामहार्मोन की वजह से आता है। दरअसल, डीएचटी सिर या माथे पर मौजूद डर्मन पेपिलाई कोशिकाओं पर हमला करता है, जिससे बाल पतले होने लगते हैं और धीरे-धीरे नए बाल पैदा होना बंद हो जाते हैं। इसी वजह से गंजेपन में पीछे तो बाल रहते हैं, लेकिन सामने बाल नहीं रहते।
    • हेयर ट्रांसप्लांट में करीब 5 लाख तक का खर्च आता है। ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया में मौजूदा बालों को खाली जगह पर लगाया जाता है लेकिन कभी-कभी ये सफल नहीं होता है। हाल ही में हुई कुछ रिसर्च में ये सामने आया है कि गंजेपन से निपटने के लिए नई तकनीक का अवश्यकता है।
    • इसी महीने दक्षिण कोरियन के कुछ वैज्ञानिकों ने गंजेपन पर अध्ययन किया, जिसमें उन्होंने पाया कि गंजेपन का एक कारण प्रदूषण हो सकता है। वहीं इस साल मई के महीने में हुई एक रिसर्चमें ये दावा किया गया था कि वक्त से पहले गंजेपन का मुख्य कारण तनाव, कम नींद और पोषण आहार ना लेना है।


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      The world's first hair bank, men will be able to freeze their hair


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JgATXb

Jubilant FoodWorks rallies 12% in two days on better-than-expected Q2 nos

The master franchisee of Domino's Pizza and Dunkin' Donuts in India reported a better-than-expected 12 per cent year on year (YoY) growth in net sales at Rs 988 crore in Q2FY20.

from Markets https://ift.tt/2BCAhHf

Infosys bounces back 6% from day's low on heavy trading volumes

According to news reports, markets regulator Securities and Exchange Board of India (Sebi) could seek clarification from the IT major on charges level levelled by the whistle-blower.

from Markets https://ift.tt/31FWq1I

Happy Birthday Prabhas: 'बाहुबली' से पहले प्रभास की ये फिल्म 100 दिनों तक नहीं हटी थी थिएटर्स से

<p style="text-align: justify;"><strong>Prabhas Birthday:</strong> सुपरस्टार प्रभास आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रभास के लुक्स और एनर्जी को देखने के बाद उनकी उम्र का अंदाजा शायद ही आप लगा पाए. बाहुबली से दुनिया भर में छा जाने वाले प्रभास का फिल्म सफर आसान नहीं रहा है. वो जिस

from bollywood https://ift.tt/2pJsDbg

RBL Bk hits 10% lower circuit as provisions rise 3-fold, PAT dips 74% in Q2

he bank's standalone PAT plummeted 74 per cent year on year (YoY) at Rs 54 crore due to higher provisioning for bad loans

from Markets https://ift.tt/31AocwF

Stocks to watch: Infosys, Axis Bank, DHFL, Siemens, SBI Life, SpiceJet

Here is a list of stocks that could see major movements today

from Markets https://ift.tt/31FLYr0

46 साल की हुईं मलाइका अरोड़ा, देर रात हुई पार्टी में अर्जुन-मलाइका ने किया बेहिसाब डांस, यहां देखिए Inside Photos & Videos

<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा आज 46 साल की हो गई हैं. ऐसे में उन्होंने इस सेलिब्रेशन के लिए देर रात पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में मलाइका के ब्वॉफ्रेंड अर्जुन कपूर सबसे ज्यादा मस्ती करते दिखाई दिए. अर्जुन और मलाइका ने इस पार्टी में बेहिसाब डांस

from bollywood https://ift.tt/33OiLf4

Market Ahead, October 23: All you need to know before the Opening Bell

Globally, U.S. stocks ended lower on Tuesday after British lawmakers rejected the government's proposed timetable for passing legislation to ratify its deal to exit the European Union

from Markets https://ift.tt/2MBfnyp

IndiGo Q2 preview: Rupee depreciation may dent EBITDAR margin

Analysts at Prabhudas Lilladher, however, expect a higher revenue at Rs 8,364.7 crore, up 35.2 per cent YoY, on the back of increased international operation

from Markets https://ift.tt/2pFB9Z1

मलाइका की बर्थडे पार्टी में पहुंची अर्जुन की बहन, करीना कपूर के भाई के साथ बोल्ड अंदाज में दिखीं तारा सुतारिया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का आज 41वां जन्मदिन है. जन्मदिन के दिन सहवाह को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. यहां जानिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने सहवाह को जन्मदिन पर कैसे बधाई दी.

from bollywood https://ift.tt/2o87M0Q

Aavas Financiers, HDFC AMC: Stocks that doubled your money in Samvat 2075

Among the top 10 gainers in the S&P BSE500 index, five companies are from the financial sector. This comes at a time when the sentiment was impacted by the liquidity crunch post-IL&FS fiasco.

from Markets https://ift.tt/2MFMnW8

Birthday Bash: देर रात मलाइका अरोड़ा के बर्थडे में पहुंचे अक्षय कुमार से लेकर शिल्पा शेट्टी तक बड़े सितारे, तस्वीरें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का आज 41वां जन्मदिन है. जन्मदिन के दिन सहवाह को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. यहां जानिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने सहवाह को जन्मदिन पर कैसे बधाई दी.

from bollywood https://ift.tt/2p4XkHZ

MARKET LIVE: Trends on SGX Nifty suggest a flat start to Sensex, Nifty

Catch all the live updates of the stock markets here

from Markets https://ift.tt/32GiDhB

दिवाली से पहले गाड़ियों पर ऑफर्स की बरसात, इन 5 कारों पर मिल रही है भारी छूट

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सबसे उपयुक्त समय है. दिवाली धमाका ऑफर के तहत Maruti Suzuki, Honda, Hyundai से लेकर Tata और Mahindra जैसी बड़ी कंपनियां कारों पर विशेष छूट दे रही हैं. यहां हम आपको ऐसी पांच कार के बारे में

from auto-news https://ift.tt/35UpfuO

Samvat 2076 will be an opportunity for investors to find hidden gems

The next bull-run would be based on strong business models, high standard of ethics, corporate governance and healthy balance-sheets.

from Markets https://ift.tt/2MAP3o2

Canada elections: कड़े मुकाबले में फिर जीते जस्टिन ट्रूडो, अल्पमत सरकार बनाने की संभावना

<p style="text-align: justify;"><strong>कनाडा:</strong> कनाडा के संसदीय चुनाव में लिबरल पार्टी और कन्जर्वेटिव पार्टी के बीच कड़ी टक्कर के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एक फिर से सत्ता पर काबिज हो गए हैं. हालांकि उनकी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है इस वजह से वो अल्पमत की सरकार चलाने को मजबूर

from world-news https://ift.tt/33U37Pc

Insurance companies gain, HDFC Life, ICICI Lombard, SBI Life hit new high

Hindustan Unilever (HUL), Nestle India, Bata India, Berger Paints, Info Edge (India), Manappuram Finance, Siemens, Voltas and Whirlpool of India, too, hit new highs today.

from Markets https://ift.tt/2MY7him

Monday 21 October 2019

'सड़क 2' की शूटिंग खत्म कर आलिया भट्ट लंदन रवाना, रणबीर कपूर के साथ छुट्टियां मनाएंगी, देखें एयरपोर्ट की तस्वीरें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का आज 41वां जन्मदिन है. जन्मदिन के दिन सहवाह को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. यहां जानिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने सहवाह को जन्मदिन पर कैसे बधाई दी.

from bollywood https://ift.tt/2BygHMe

Ambuja Cements slips 7% post September quarter results

According to the management, the demand and realisation were under pressure in western markets owing to heavy floods while Northern markets show strength.

from Markets https://ift.tt/35WXCkE

Malaysia to study impact of palm oil import boycott by Indian traders

On Monday, the Solvent Extractors' Association of India (SEAI) asked its members to stop buying palm oil from Malaysia

from Markets https://ift.tt/2BAB0Ze

आज रिलीज होगा 'पागलपंती' का ट्रेलर, नए पोस्टर्स में दिखा सितारों का COOL अंदाज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का आज 41वां जन्मदिन है. जन्मदिन के दिन सहवाह को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. यहां जानिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने सहवाह को जन्मदिन पर कैसे बधाई दी.

from bollywood https://ift.tt/2pM1vs3

Samvat 2076: Markets to remain choppy as slowdown, global sentiment weigh

At the global level, trade war tussle, monetary policy of major central banks and oil prices, analysts feel, are the factors that will dictate market direction

from Markets https://ift.tt/2pGazPg

Tata Motors slumps 5% as UK Parliament denies voting on Brexit deal

Jaguar Land Rover Automotive Plc (JLR) is Britain's largest automobile manufacturer, housing two iconic British brands under the Tata group.

from Markets https://ift.tt/2p1Ehyg

RIL gains 1.5% after it posts over 18% rise in Q2 profit at Rs 11,262 cr

Reliance Industries (RIL) said increase in Q2 revenue was primarily on account of robust growth in retail & digital services businesses.

from Markets https://ift.tt/2P5x5f0

HDFC Bank adds 2% after PAT jumps 27% in September quarter

Provisions in the quarter, however, rose 3.33 per cent QoQ basis to Rs 2,700.81 crore. These included specific loan-loss provisions of Rs 2,038 crore and general and other provisions of Rs 662.7 crore

from Markets https://ift.tt/31FAqo1

Infosys tumbles 16% as whistleblowers accuse of unehtical practices

The anonymous letter alleges the current management is taking 'unethical' steps to raise short-term revenue and profit.

from Markets https://ift.tt/35URJoh

Rupee gains 24 paise against US dollar in early trade

The domestic currency on Friday closed almost flat at 71.14 per US dollar amid hardening crude oil prices and lacklustre global cues.

from Markets https://ift.tt/32Bm0pZ

Stocks to watch: Infosys, RIL Axis, HDFC Bank, Bajaj Finance, Asian Paints

Here's a list of top stocks that may remain in focus today.

from Markets https://ift.tt/2MBr3kX

विन डीजल की 'ब्लडशॉट' का ट्रेलर रिलीज, अगले साल फरवरी में रिलीज होगी फिल्म

<strong>नई दिल्ली: </strong>हॉलीवुड एक्शन स्टार विन डीजल की अपकमिंग फिल्म ब्लडशॉट का ट्रेलर कल रिलीज हो गया. इस फिल्म को लेकर उनके फैंस में काफी उत्साह है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म की चर्चा हो रही है. ये  फिल्म अगले साल फरवरी में भारत

from bollywood https://ift.tt/35RshQu

Two stocks that Vaishali Parekh of Prabhudas Lilladher is bullish on

Here is the weekly technical view on Nifty and stock recommendation by Prabhudas Lilladher.

from Markets https://ift.tt/2p0LiPK

Nifty Outlook and top trading ideas by CapitalVia Global Research Limited

Technical Calls by Gaurav Garg, Head of Research at CapitalVia Global Research Limited- Investment Advisor

from Markets https://ift.tt/31tQGbu

Top stock picks by Angel Broking: Buy Kansai Nerolac Paints, Godrej Agrovet

Stock calls and Outlook on Nifty by Mr. Sameet Chavan, Chief Analyst- Technical & Derivatives, Angel Broking Ltd.

from Markets https://ift.tt/2W26X6a

Sensex rallies 12% in Samvat 2075; mid, small-caps underperform

During Samvat 2075 (till October 18), the headline S&P BSE Sensex advanced 11.5 per cent, while the broader Nifty50 index has moved up nearly 10 per cent.

from Markets https://ift.tt/2MxFI0e

Market Ahead, October 22: All you need to know before the Opening Bell

Trends on SGX Nifty suggest a negative start to the domestic markets today

from Markets https://ift.tt/2P8Arhi

VIDEO: मधुबाला जैसी दिखती है टिकटॉक स्टार प्रियंका कंडवाल, तेजी से वायरल हो रहे हैं वीडियो और तस्वीरें

<p style="text-align: justify;">गुजरे जमाने की अभिनेत्री मधुबाला जैसी दिखने वाली युवती प्रियंका कंडवाल की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- टिकटॉक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तूफान मचा रही हैं. मजेदार बात यह कि बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मधुबाला जैसी दिखने वाली उत्तराखंड की प्रियंका कंडवाल मधुबाला पर फिल्माए गए गानों को

from bollywood https://ift.tt/2o5ItMV

$8 bn fund manager Axis Mutual Fund adds battered auto stocks to portfolio

The S&P BSE Auto Index has declined 14 per cent so far this year

from Markets https://ift.tt/2JcYW9p

MARKET LIVE: Corporate earnings, Brexit key factors today; Infosys in focus

Catch all the live updates of the stock market here

from Markets https://ift.tt/2p1naN2

देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार तीसरे साल बढ़ा, यूपी पहले पायदान पर- NCRB

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली: </strong>देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध में लगातार तीसरे साल वृद्धि दर्ज की गई है. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में पूरे देश में यूपी पहले पायदान पर है. इस बारे में जानकारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों से सामने आई है. एनसीआरबी के आंकड़ों

from crime https://ift.tt/2p1TFuy

Maharashtra Election: बेटे तैमूर अली खान को लेकर वोट डालने पहुंची करीना कपूर खान, देखें तस्वीरें

महाराष्ट्र में आज 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बार मतदान में आम लोगों के साथ साथ बॉलीवुड के सितारे भी खूब बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में अभिनेत्री करीना कपूर खान भी आज वोट डालती नज़र आईं हैं. (तस्वीर: मानल

from bollywood https://ift.tt/2MBzGvT

दिल्ली: रोहिणी इलाके में नहर से मिलीं दो फाइनेंसरों की लाश, गोली मारकर हुई थी हत्या

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> दिल्ली के रोहिणी इलाके में 17 अक्टूबर को किसी ने मुनक नहर में 2 तैरती लाशें देखीं. उसके बाद पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी गयी. दोनों की गोली मारकर हत्या की गयी थी. शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो पा रही थी.

from crime https://ift.tt/2pGVCN6

अजय देवगन - सैफ अली खान की Tanhaji: The Unsung Warrior का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन होगी रिलीज़

  <p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ की रिलीज़ का काउंटडाउन आज से शुरू हो गया है. फिल्म के मेकर्स ने आज इसकी रिलीज़ की तारीख का एलान करते हुए अजय देवगन का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है. खास बात

from bollywood https://ift.tt/32ztRo6

War Box Office: 19 दिनों में 300 करोड़ के पार चली गई ऋतिक - टाइगर की ‘वॉर’

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने फिल्म ‘वॉर’ के साथ इतिहास रच दिया है. फिल्म साल 2019 की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 300 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई है. ‘वॉर’ ने ये बड़ा कारनामा 19वें दिन ही कर दिखाया है.

from bollywood https://ift.tt/2oZxsNF

आमिर खान के साथ 'लगान' में स्क्रीन शेयर कर चुकी ग्रेसी सिंह अब छोटे परदे पर कर रही है वापसी

<p style="text-align: justify;">टेलीविजन अभिनेत्री ग्रेसी सिंह बहुत जल्द छोटे पर्दे पर देवी संतोषी मां के रूप में वापसी करने जा रही है. फिल्म 'लगान : वन्स अपॉन अ टाइम इन इंडिया' की अभिनेत्री ने टीवी शो 'संतोषी मां' में मुख्य भूमिका निभाई थी, जो 2015 से 2017 तक प्रसारित

from bollywood https://ift.tt/2BwCWC5

रणवीर सिंह और सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी को लेकर वाणी कपूर की कही ऐसी बात, खुश हो जाएंगे दोनों

<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर ने कहा कि 'बेफिक्रे' में उनके को-स्टार रहे रणवीर सिंह और 'शुद्ध देसी रोमांस' में को-स्टार रहे सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी सचमुच बहुत अच्छी है. अभिनेत्री ने वूट के शो 'वर्क इट अप' के दौरान यह बात कही.</p> <p style="text-align: justify;">शो की मेजबान

from bollywood https://ift.tt/31xHbYP

क्राइम सीरियल देख खुद की किडनैपिंग का रचा ड्रामा, पत्नी से मांगी 4 लाख रुपये की फिरौती

<p style="text-align: justify;"><strong>इंदौर:</strong> आमतौर पर जितने भी क्राइम सीरियल आपने देखे होंगे उसमें कुछ अलग देखने को मिलता है. उसी तरह का एक मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में भी सामने आया है. खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने कर्ज से परेशानी के चलते खुद

from crime https://ift.tt/33Yiw1l

PHOTOS: मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने निकले बॉलीवुड सितारे, उर्मिला से लेकर अनिल कपूर ने किया वोट

करवा चौथ का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर्स की पत्नियों ने करवा चौथ का त्योहार मनाया. यहां देखें क्रिकेटर्स की उनकी पत्नियों के साथ तस्वीरें.

from bollywood https://ift.tt/33P5FhH

Reliance Jio का ग्राहकों को झटका, बंद कर दिए दो सबसे सस्ता प्लान

<p style="text-align: justify;">Reliance Jio ने एकबार फिर अपने यूजर्स को झटका दिया है. कंपनी ने दो सस्ते प्लान बंद कर दिए हैं. Reliance Jio ने अपने 19 और 52 रुपये वाले सेशै रिचार्ज पैक्स को बंद कर दिया है. बता दें कि IUC पैक्स को लॉन्च करने के बाद

from business https://ift.tt/2qwh1Jb

Bank Vs Post Office: कहां है पैसे जमा करना ज्यादा सुरक्षित? पोस्ट ऑफिस या बैंक, जानिए

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> आप में से कई लोग बैंक में अपना पैसा जमा करते हैं तो वहीं कई लोग पोस्ट ऑफिस अकॉउंट में अपनी राशि रखते हैं. क्या आपको मालूम है कि दोनों ही जगहों में कौन सी ऐसी जगह है जहां आपका पैसा ज्यादा सुरक्षित है. कई

from business https://ift.tt/2MvnzAi

Sunday 20 October 2019

विधानसभा चुनाव: महाराष्ट्र में सरकार बनाने निकले आमिर खान से लेकर माधुरी दीक्षित समेत बॉलीवुड सितारे

करवा चौथ का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर्स की पत्नियों ने करवा चौथ का त्योहार मनाया. यहां देखें क्रिकेटर्स की उनकी पत्नियों के साथ तस्वीरें.

from bollywood https://ift.tt/2J8hI1U

अगर अपने परिवार और बच्चों का रखना चाहते हैं ख्याल तो ये इंश्योरेंस प्लान है सबसे मुफीद

<p style="text-align: justify;"><strong>Term Insurance Plan: </strong>जिंदगी बिना मानचित्र के तय की जाने वाली यात्रा है और इसलिए इस यात्रा के दौरान कई बार कुछ ऐसा भी हो जाता है जिसकी हमने कल्पना तक नहीं की होती. मान लीजिए आप एक मोटी रकम हर महीने सैलेरी के रूप में पाते हैं.

from business https://ift.tt/2Bv58W8

Aamir Khan ने बांद्रा में डाला वोट, लोगों से भी की वोट करने की अपील | Maharashtra Election 2019 Voting

मुंबई में बांद्रा के एक मतदान केंद्र पर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने वोटिंग की. कई और फिल्मी सितारे सुबह से ही मतदान करने पहुंच रहे हैं. महाराष्ट्र और हमहाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. आज 18 राज्यों की 51

from bollywood https://ift.tt/32vANTi

Naseeruddin Shah ने डाला वोट, काफी मशक्कत के बाद मिला वोटर लिस्ट में नाम | Exclusive

बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भी मुंबई में अपना वोट डाला. पहले वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं मिल रहा था. लेकिन काफी ढूंढने के बाद उनका नाम मिल गया और उन्होंने मतदान किया. एबीपी न्यूज से बातचीत में उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने

from bollywood https://ift.tt/31xHUJF

ऑस्ट्रेलिया के बड़े अखबारों ने खाली छोड़ा फ्रंट पेज, कहा- सरकार मीडिया की आजादी में दे रही है दखल

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> ऑस्ट्रेलिया के बड़े अख़बारों ने आज प्रेस प्रतिबंधों के विरोध में अपने फ्रंट पेज को ब्लैक छोड़ कर एकता का प्रदर्शन किया है. यह विरोध राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनों के खिलाफ है. पत्रकारों का कहना है कि इससे रिपोर्टिंग में बाधा उत्पन्न हो रही है. अखबार

from world-news https://ift.tt/2Myxt4f

Markets closed today on account of assembly elections in Maharashtra

The benchmark BSE Sensex closed up 0.63 per cent at 39,298 on Friday, while the broader NSE Nifty ended 0.65 per cent higher at 11,661.85.

from Markets https://ift.tt/32tg3vj

बॉलीवुड अभिनेत्री Lara Dutta ने मुंबई में किया मतदान, Aarey विवाद पर कही ये बात | Maharashtra Voting

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सुबह से मतदान जारी है. लोग भारी तादाद में वोट डालने के लिए पहुंचे रहे हैं. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर अभिनेत्री लारा दत्ता भी वोट डालने के लिए पहुंची. महाराष्ट्र

from bollywood https://ift.tt/32Ajz7k

लेडी गागा ने संस्कृत में ट्वीट कर यूजर्स को किया हैरान, फैंस बोले- हिंदू धर्म में स्वागत है

<p style="text-align: justify;">रॉकस्टार लेडी गागा हाल ही में एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान गिरने से चोटिल हो गई थीं. अब अपने एक ट्वीट के कारण लेडी गागा लाइमलाइट में आ गई हैं. दरअसल, उन्होंने इस ट्वीट से अपने भारतीय प्रशंसकों को हैरान कर दिया है. लेडी गागा ने ये

from bollywood https://ift.tt/2BvU3nL

जाह्नवी कपूर ने कार में यूं संजो रखी है श्रीदेवी की याद, हमेशा रहती हैं साथ

<p style="text-align: justify;">श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इन दिनों बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल में ही उनकी डेब्यू फिल्म 'धड़क' ने खूब सुर्खियां बटोरी थी तो अब जाह्नवी अपनी नई कार को लेकर चर्चा में हैं. जाह्नवी ने खुद को एक नई कार गिफ्ट की

from bollywood https://ift.tt/2Bw0rex

VIDEO: पार्टी में जा रही थे तैमूर अली खान, पैपराजी ने ब्लॉक किया रास्ता तो बोले- एक्सक्यूज मी

<p style="text-align: justify;">इंटरनेट सेंसशन तैमूर अली खान का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर हाल ही में ईशा देओल की बेटी राध्या के बर्थडे बैश में शिरकत

from bollywood https://ift.tt/2MYYzR2

Axis Bank to report Q2 results today. Here's what leading brokerages expect

The analysts would watch out for the management's commentary on "the stressed asset cropped up recently and delay or failure for resolution in the near term which could endure higher provisions

from Markets https://ift.tt/2VYYy3o

दिल्ली में बढ़ते अपराध के बाद एक्शन में पुलिस, रोहिणी में मुठभेड़ के बाद 2 बदमाश गिरफ्तार

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong><strong>: </strong>राजधानी दिल्ली में लूटपाट की बढ़ती घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में है. कल रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी सेक्टर 24 में मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को गोली लगी है. दोनों बदमाश

from crime https://ift.tt/33T6fv3

प्रियंका चोपड़ा कंसर्ट के बाद लगाती हैं निक को गले, सामने आई रोमांटिक तस्वीर

<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के PDA से तो सभी वाकिफ हैं. निक और प्रियंका की रोमांटिक और दिलचस्प कैमिस्ट्री फैंस के बीच हमेशा की चर्चाओं में रहती है. प्रियंका चोपड़ा अब इंस्टाग्राम के जरिए जाहिर किया है कि वो निक को हर कंसर्ट के

from bollywood https://ift.tt/35R5uUO

Imran Khan के खिलाफ पाक मीडिया ने खोला मोर्चा, बन रहे हैं तख्तापलट के आसार

पाकिस्तान को आप कितना भी समझा लें, लेकिन वो समझना ही नहीं चाहता. पहले पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा, हमारे दो जवान शहीद हुए, फिर जब हमने जवाब दिया तो पाकिस्तान त्राहिमाम करने लगा है. पीओके में आज भारतीय सेना वे अपने दो जवानों की शहादत का बदला लेने के

from world-news https://ift.tt/2Mx4E85

FATF की पाकिस्तान को चेतावनी- \'आतंक पर जल्द कार्रवाई करें\', फिलहाल ब्लैक लिस्ट नहीं

बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी. पाकिस्तान पर भारतीय सेना ने सीमा पर करारा प्रहार किया है वहीं अंतराष्ट्रीय समुदाय के सामने पाकिस्तान को फजीहत झेलनी पड़ी है. FATF ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखा है. हालांकि उसके ब्लैक लिस्ट में जाने का खतरा कुछ दिन के

from world-news https://ift.tt/2VWr9X6

Bhumi Pednekar और Taapsee Pannu से Saand Ki Aankh मूवी को लेकर खास बातचीत

Saand Ki Aankh फिल्म ग्रामीण परिवेश की दो महिलाओं के जज्बे और उनके संघर्ष की कहानी पर आधारित है. फिल्म में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू के अलावा प्रकाश झा प्रमुख भूमिका में हैं. इसका निर्देशन तुशार हीरानंदानी ने किया है. गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने इससे पहले

from bollywood https://ift.tt/2VZUEYo

इमरान हाशमी बोले- अमिताभ बच्चन का हर कलाकार पर गहरा प्रभाव, उनके साथ काम करना यादगार

<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई:</strong> अभिनेता इमरान हाशमी ने आगामी थ्रिलर फिल्म 'चेहरे' में पहली बार मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ एक सह-कलाकार के तौर पर काम किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म 70 प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है. इमरान का कहना है कि बिग बी के साथ कैमरा फेस

from bollywood https://ift.tt/2pDGW0U

सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर को बर्थडे विश करते हुए बताया एक बेहतरीन पति और पिता

<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई:</strong> एक्ट्रेस सनी लियोनी ने रविवार को अपने पति डेनियल वेबर के 41वें जन्मदिन पर उन्हें विश करने के लिए एक भावात्मक पोस्ट लिखा है. वेबर को एक बेहतरीन पति और पिता बताते हुए सनी लियोनी ने स्वीकार किया कि उन्हें यकीन नहीं आता है कि वेबर के लिए उनका प्यार

from bollywood https://ift.tt/33JWVJG

Govt brings commodity option trading, settlement at par with equities

Commodity options can now be settled directly instead of the current practice of options devolving into futures first and then being settled

from Markets https://ift.tt/35JAtSV

दीया मिर्जा ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल, 'रहना है तेरे दिल में' को बताया अपने समय से आगे की फिल्म

<p style="text-align: justify;">पूर्व ब्यूटी क्वीन और बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने 18 साल पहले फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के साथ बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उस दौर को याद करते हुए दीया ने कहा कि उनकी यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म अपने वक्त से

from bollywood https://ift.tt/2Myctuu

इंटरकनेक्शन शुल्क पर Reliance Jio ने कहा- ट्राई की समीक्षा पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया मुहिम के खिलाफ

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> रिलायंस जियो ने कहा है कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा इंटरकनेक्शन प्रयोगकर्ता शुल्क (आईयूसी) की समीक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की सोच के खिलाफ है. जियो ने कहा कि आईयूसी को खत्म करने की समयसीमा से किसी भी प्रकार छेड़छाड़ मनमाना, प्रौद्योगिकी विरोधी, कानूनी रूप से

from business https://ift.tt/2MVAI4L

बान की-मून ने अनुपम खेर से किया आत्मकथा पर हस्ताक्षर का आग्रह, सामने आया दिलचस्प वीडियो

<p style="text-align: justify;">संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून ने अनुपम खेर से उनकी आत्मकथा पर हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया. भारतीय अभिनेता इससे रोमांचित हुए. अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह बान की-मून को ऑटोग्राफ (हस्ताक्षर) देते दिखाई दे रहे हैं.

from bollywood https://ift.tt/32vWUcj

Vogue Women of the year 2019: कल्कि कोचलिन ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, शादी से पहले ही देंगी बच्चे को जन्म

करवा चौथ का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर्स की पत्नियों ने करवा चौथ का त्योहार मनाया. यहां देखें क्रिकेटर्स की उनकी पत्नियों के साथ तस्वीरें.

from bollywood https://ift.tt/2VYzB8c

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM