लाइफस्टाइल डेस्क. व्यस्तता के चलते घर की सजावट को आखिरी दिन के लिए छोड़ दिया था तो इन छोटी-छोटी चीजों के साथ आज ही अपनी सजावट पूरी कर सकते हैं...
-
जिन पेपर कप्स का उपयोग आप कप केक्स वगैरह बनाने के लिए करते हैं उनके तले पर क्रिसक्रॉस कट्स लगा लें। अब लाइट को इनके अंदर से निकालें। लाइन से रोशन पेपरकप्स लाइट पर लगे लैंपशेड्स की तरह दिखाई देते हैं।
-
घर की कोई दीवार अभी भी खाली लग रही है या बेरौनक लग रही है तो अपनी रंगबिरंगी\कांच की बैंगल्स लेकर उन्हें इस तरह से कलरफुल रिबन में डालकर, ऊपर से नॉट बांधकर वॉल हैंगिंग की तरह दीवार पर सजाया जा सकता है। घर को अलग ही लुक मिलेगा।
-
किचन में रखी एक्सट्रा कांच की बरनियों का भी उपयोग किया जा सकता है। बरनियों को कॉर्नर वाली टेबल पर रखकर इनके अंदर लाइट लगा दें। फिर ऊपर से ताजे गुलाब के फूल लगाकर फ्लावर वाज़ का लुक दें। लाइट वाले फ्लावर वाज़ बेहद आकर्षक लगेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31PZ3y2
No comments:
Post a Comment