अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में कोरोना वॉरियर के प्रति आभार व्यक्त करने का अनोखा तरीका देखने को मिला है। यहां भारतीय डॉक्टर उमा मधुसूदन को कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने के लिए कार रैली निकालकर सम्मान दिया गया। इस रैली में स्थानीय लोगों ने गाड़ियों के हॉर्न बजाकर भारत की इस बेटी का शुक्रिया अदा किया।
कार रैली निकालकर कहा ‘थैंक्यू’
इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें अपने घर के बाहर खड़ी डॉक्टर उमा मधुसूदन को कार रैली के जरिए धन्यवाद दिया जा रहा है। इस रैली में पुलिस की कार, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के अलावा अपनी गाड़ी से थैंक्यू कार्ड पकड़े लोग भी नजर आ रहे हैं। मैसूर के जेएसएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाली डॉ. मधुसूदन वर्तमान में अमेरिका के साउथ विंडसर अस्पताल में कार्यरत हैं।
बिजनेसमैन ने ट्विटर हैंडल पर किया शेयर
डॉ मधुसूदन के लिए न्यूयॉर्क में किए गए इस अनोखे आभार प्रदर्शन का वीडियो बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- भारतीय डॉक्टर उमा मधुसूदन को कोविड-19 के रोगियों का इलाज करने के लिए यूएस में अपने घर के सामने अनोखे तरीके से सम्मान दिया गया।
पहले भी दिया जा चुका है सम्मान
इससे पहले भारत में भी कोरोना की जंग लड़ रहे योद्धाओं के प्रतिप्रधानमंत्री की अपील पर देशवासियों ने ताली- थाली बजाकर और मोमबत्तियां- टॉर्च जलाकर आभार प्रकट किया था। ऐसा ही कुछ नजारा ब्रिटेन, इटली और अन्य देशों में भी देखने को मिला था। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में डटकर खड़े स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए लोग कई तरह के रचनात्मक तरीकों का सहारा ले रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wZI3wb
No comments:
Post a Comment