Friday, 24 April 2020

स्टाइल में रहना है तो डिजाइन करें ये तीन तरह के टॉप,पोल्का डॉट्स और क्रिस-क्रॉस पैटर्न से बनाएं नया और आकर्षक लुक

एक जैसे शर्ट से अगर आप बोर हो गई हैं तो थोड़ी सी क्रिएटिविटी कर इसे डिजाइनर टॉप का रूप दे सकती हैं। इसके लिए ज्यादा सामान की जरूरत भी नहीं होती और न ही इसमें ज्यादा समय लगता है।

ऑफ शोल्डर टॉप

तैयार करें ऑफ शोल्डर टॉप

अगर आप अपनी फॉर्मल शर्ट्स को पहनते-पहनते बोर हो चुकी हैं और उसे नया लुक देना चाहती हैं तो इससे आप ऑफ शोल्डर टॉप आसानी से बना सकती हैं। इसके लिए आप अपनी शर्ट की लेफ्ट स्लीव्स वाले हिस्से से राइट स्लीव तक का हिस्सा कर्व आकार में काट लें। इसके बाद ऊपरी किनारों को इस तरह मोड़कर सिलें कि उसमें आप एक इलास्टिक डाल सकें। इसके बाद बीच के गैप में एक इलास्टिक डालें और उसे भी स्टिच कर दें। इस तरह आप खूबसूरत ऑफ शोल्डर टॉप तैयार कर सकती हैं। इसके निचले हिस्से के किनारों को बांधकर क्रॉप टॉप भी डिजाइन किया जा सकता है, जो काफी स्टाइलिश लगता है।

क्रिस-क्रॉस

क्रिस-क्रॉस देगा नया लुक

अगर क्रिस-क्रॉस पैटर्न वाले टॉप अच्छे लगते हैं तो आप यह लुक अपनी टी-शर्ट में भी क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए अपनी टी-शर्ट के शोल्डर वाले हिस्सों को बीच से काट दें। इसके बाद दोनों तरफ कपड़े की एक मोटी पट्टी सिल दें। अब इस पट्टी में बीच-बीच में होल करें। दोनों तरफ के होल में लैस डालते हुए क्रिस-क्रॉस पैटर्न बनाएं। इस तरह पुुराने टॉप के शोल्डर्स पर भी क्रिस-क्रॉस पैटर्न बन सकता है।

पोल्का डॉट्स

पोल्का डॉट्स से बनाएं आकर्षक

अगर आप अपने टॉप को बिना ज्यादा मेहनत किए नया लुक देना चाहती हैं तो उस पर पोल्का डॉट्स वाला पैटर्न क्रिएट करें। इस पैटर्न को फैशनेबल बनाने में बॉलीवुड सेलेब्स की खास भूमिका रही है। अगर आप छोटे पोल्का डॉट्स पसंद करती हैं तो पेंसिल की मदद से मनपसंद रंगों वाले पोल्का डॉट्स अपनी ड्रेस पर बना लें और फिर कलर करें। बड़े पोल्का डॉट्स के लिए आप बोतल के ढक्कन का उपयोग करके डिजाइन बनाएं और फिर मनचाहा कलर करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If you want to stay in style, then design this new and attractive look with three types of tops like polka dots and criss-cross pattern.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xULcxF

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM