Thursday, 23 April 2020

लॉकडाउन में खरीद रहे हैं ज्यादा सब्जी तो आपके काम आ सकती हैं ये 3 बातें

तालाबंदी के दौर में लोग कई दिनों की सब्जी एकसाथ खरीदकर घर में रख रहे हैं। यहां यह समझने की जरूरत है कि सब्जी खरीदने का सही तरीका क्या होता है।

सूंघकर देखें : मार्केट में पैक्ड मशरूम, कॉर्न्स, स्प्राउट्स जैसी चीजें मिलती हैं। इन्हें जब लें तो पैकेट को नाक से थोड़ी दूरी पर रखते हुए उन्हें सूंघें। अगर वे पुराने होंगे तो उनकी स्मेल बदल चुकी होगी। ऐसे पैकेट्स को न लें। हरा धनिया और टमाटर जैसी चीजें ज्यादा न खरीदें। ये जल्दी खराब हो जाती हैं।

जब लें हरी पत्तेदार सब्जियां: ऐसी पत्तेदार सब्जी न लें जो पानी में बहुत ज्यादा भीगी हो, इनके जल्दी खराब होने का डर रहता है। फ्रिज में इन्हें रखने पर ये जल्दी गल जाती हैं। पालक, लाल भाजी जैसी सब्जियों को लेते वक्त पत्तों को ध्यान से देखें क्योंकि इनके बीच में कीड़े हो सकते हैं।

छेद या कट दिखाई दे : सब्जी को चारों ओर से पलटकर ध्यान से जरूर देखें। अगर उसमें छेद या कट दिखाई देता है तो उसे न लें। ऐसी सब्जियों में कीड़े होने की आशंका अधिक होती है। वहीं अगर जो सब्जियां किसी हिस्से से दबी हुई हों जैसे टमाटर तो इनके जल्दी खराब होने का डर रहता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If you are buying more vegetables in lockdown then these 3 things can be useful for you


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XXBbud

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM