Sunday, 19 April 2020

घर पर लोग बोर ना हो इसलिए एसपी तेजस्विनी गौतम ने शुरू की ऑनलाइन प्रतियोगिता, रात को तैनात पुलिसकर्मियों को चाय भी पिला रहीं

देश भर में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। पूरी दुनिया पर आए इस संकट काल के कारण सभी लोग अपने घरों में बंद हैं। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी और पुलिस विभाग दिन-रात स्थिति को बेहतर करने के प्रयास में जुटे हैं। देश के इन्हीं कोरोना वॉरियर्स की नेकी और साहस की कहानियां कोने-कोने से सुनने और जानने को मिल रही हैं। ऐसी ही एक वॉरियर है राजस्थान के चुरू जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) तेजस्विनी गौतम। यह कहानी है उस आईपीएस अफसर की रात को ड्यूटी कर रहे अपने पुलिसकर्मियों तक चाय पहुंचाती हैं।

जरूरतमंदों और जानवरों को खिला रहीं खाना

अपने पति के साथ मिलकर तेजस्विनी घर से ही चाय बनाकर ले जाती हैं और शहर की अलग-अलग जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों से जाकर देती हैं। इसके अलावा, वह घर से बेसहारा जानवरों के लिए खाना भी लेकर जाती हैं और रात को जहां भी कोई बेजुबान दिखता है, तो उसे खाना खिलाती हैं। तेजस्विनी का कहना है कि अपनी टीम का हौसला बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है। इस मुश्किल घड़ी में सबका आत्मविश्वास बनाएं रखने के लिए उन्होंने यह एक छोटा- सा कदम उठाया। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर कुछ लोगों की मदद से अब तक गरीब और जरूरतमंद लोगों में 7 हजार पैकेट सूखा राशन और 2500 फूड पैकेट बांटे हैं।

वर्दियों के बचे कपड़ो से बनवा रहीं मास्क

इसके अलावा तेजस्विनी पुलिस विभाग की वर्दियों से बचे कपड़े का फेस मास्क भी बनवा रही हैं, ताकि पुलिस कर्मियों को परेशानी न हो। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए स्पाइरल बाइंडिंग में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक की शीट से फेस शील्ड बनवाया है। उन्होंने बताया कि, “हर एक काम में हम सभी तरह की सुरक्षा के नियमों का पालन कर रहे हैं। इसके अलावा, लोगों से अपील भी है कि वे घरों में रहें और उनके मनोरंजन के लिए हमने अपनी तरफ से एक ऑनलाइन प्रतियोगिता की पहल की है।”

लॉकडाउन प्रतियोगिता का आयोजन

3 मई तक चलने वाली इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से अभिनय, नृत्य, गायन, वाद्य संगीत, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, प्रिटी फेस प्रतियोगिता, कविता लेखन, डायरी लेखन, डिजिटल आर्ट, इन-होम फोटोग्राफी, स्टैंड अप कॉमिक, रेसिपी प्रतियोगिता, निबंध लेखन, लघु कथा लेखन, गीत लेखन, रंगोली कला, मेहंदी कला श्रेणियों में प्रतियोगिता करवाई जा रही है। चूरू पुलिस की इन रचनात्मक गतिविधियों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भाग लिया जा सकता है।

##

सोशल मीडिया पर होगा कॉम्पिटिशन

इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को अपनी पसंद की कैटेगरी का वीडियो, फोटो या पीडीएफ अपने सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम) पर हैशटेग #ChuruPoliceLockdownContest #ChuruFightsCorona के साथ पोस्ट करना है। साथ ही इसका लिंक अपने नाम, आयु, पता, प्रतियोगिता श्रेणी आदि के साथ + 91-91163-12944 पर व्हाट्सएप / टेलीग्राम या filmsthan@gmail.com पर मेल करना होगा।

##

लॉकडाउन के बाद सम्मानित होंगे विजेता

कॉम्पिटीशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए चूरु पुलिस के ऑफिशियल फेसबुक पेज https://ift.tt/2Vlqn7G पर प्राप्त की जा सकती हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को लॉकडाउन खुलने के बाद जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित भी किया जाएगा। तेजस्विनी कहती हैं, “हमारी कोशिश यही है कि हम जल्द से जल्द स्थिति पर काबू कर लें और फिलहाल लोगों की मदद हरसंभव करें। ऐसे में अगर किसी को भी कोई मदद चाहिए तो आप हमसे सोशल मीडिया के जरिए या फिर हेल्पलाइन नंबर 01562-252023 पर फोन कर सकते हैं।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Churu SP Tejaswini Gautam started online competition, so that people do not get bored at home, also giving tea to policemen posted at night, corona warriors


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vlqu36

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM