Monday, 20 April 2020

तपती धूप में तैनात पुलिसवालों के लिए लोकमनी ने दिखाई ममता, खरीदकर दी कोल्ड-ड्रिंक की बोतलें, डीजीपी ने वीडियो कॉल पर किया सैल्यूट

ज्यादा पैसा हो तो कोई भी मददगार बन सकता है, लेकिन अभावों में रहते हुए भी कोई दरियादिली दिखाए तो वह हर अमीर से बढ़कर है। पिछले 27 दिनों से पूरे देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के चलते लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी दिन-रात सड़क पर डटकर लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं।

देशभर से मिल रही मदद

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में देशभर के आम से लेकर खास सभी लोग ने अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद कर रहे है। किसी ने अपनी दो महीने की सैलरी दान दे दी, तो किसी ने भीख से जमा किए पैसों से चावल दान कर दिए। यहां तक कि अपनी गुल्लक तोड़ पॉकेटमनी से मदद कर बच्चे भी अपना योगदान दे रहे हैं।आंध्र प्रदेश में ऐसा ही मदद का एक हाथ आगे आया है। कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में डटकर खड़े पुलिसकर्मियों की मदद के लिए एक महिला आगे आई है।

तपती धूप में तैनात पुलिस को मिली कोल्ड-ड्रिंक

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक निजी स्कूल में आया का काम करने वाली लोकमनी हर महीने करीब तीन हजार रुपए कमाती हैं। उन्होंने लॉकडाउन के बीच तपती धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिसवालों को देखा, तो उनसे रहा नहीं गया और उनके लिए कोल्ड-ड्रिंक की दो बोतलें खरीदीं और उनसे लेने का आग्रह करने लगी। जवाब में पुलिसवालों ने पूछा-क्या काम करती हो और कितना वेतन मिलता है। लोकमनी की असलियत सुनकर पुलिसवाले आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने उसे धन्यवाद दिया और उसके बच्चों के लिए दो और बोतलें खरीद कर दीं। घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद यूजर्स लोकमनी की दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं।

##

आंध्र के डीजीपी ने किया सैल्यूट

जब यह वीडियो आंध्र के डीजीपी गौतम सवांग तक पहुंचा, तो उन्होंने लोकमनी का पता लगवाया और उससे वीडियो कॉल से बात की। लोकमनी को धन्यवाद देते हुए डीजीपी ने कहा कि उन्होंने जिस तरफ पुलिस के प्रति ममता दिखाई है, वह दिल छू लेने वाली है। बातचीत के बाद डीजीपी ने महिला को सैल्यूट भी किया और वहां मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों ने तालियां बजाकर लोकमनी के प्रति आभार जताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Meet Lokamani from andhra pradesh who offers cold drinks to policemen working in hot sun, DGP saluted the woman on video call


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XW1LEd

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM