Sunday, 19 April 2020

अपनों से प्यार सिखा रहा ये वक्त, बढ़ रहीं नजदीकियां और एक-दूसरे को करीब से जान पा रहे परिवार के सदस्य

जरा याद कीजिए लॉकडाउन के पहले के दिन, जब आप दिनभर अपने काम में व्यस्त रहते थे। परिवार को देने के लिए आपके पास समय की कमी हमेशा रहती थी। लेकिन कोरोना संकट के चलते अगर कई चीजों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो यही वो वक्त हैं जब परिवार के लोग एक दूसरे को करीब से जान पा रहे हैं।

कपल्स को मिला क्वालिटी टाइम

वर्क फ्रॉम होम या छुट्टी के कारण कपल्स में भी प्यार बढ़ रहा है। वे दिनभर साथ हैं और छोटे-छोटे काम में एक दूसरे की मदद भी कर रहे हैं। इस तरह वे एक-दूसरे के साथ ज्यादा क्वालिटी टाइम बिता पा रहे हैं। यह समय यकीनन उन्हें अपने रिश्ते में आ रही दूरी को दूर करने में कारगर साबित हो रहा है।

सीख रहे शेयरिंग

इन दिनों अधिकांश घरों में सर्वेंट नहीं हैं। ऐसे में घर के कामकाज पत्नी के साथ-साथ पति और बच्चे भी कर रहे हैं। इस तरह काम बांटने से एक ओर जहां काम कम होता है, वहीं आपकी एक दूसरे से बॉन्डिंग बेहतर हो रही है।

आपस में बढ़ा प्यार

अगर आप गौर करेंगे तो देखेंगे कि कोरोना की वजह से लोग घरों में हैं, लेकिन अपने परिवार के साथ। इन दिनों आप अपनी व परिवार की पहले से बेहतर देखभाल कर पा रहे हैं। उन्हें करीब से जानने का आपको मौका मिला है। यह बदलाव सिर्फ आम लोगों में ही नहीं बल्कि बी टाउन सेलेब्स के परिवारोें में भी देखा जा रहा है।

शौक कर रहे पूरे

बिजी शेड्यूल से जूझने वाले लोग अब अपनी हॉबी के लिए समय निकाल पा रहे हैं। उन्हें अपने शौक पूरे करने का भी समय मिल रहा है। कई परिवारों में देर रात तक बच्चों के साथ खेलते या बात करते हुए माता-पिता को देखा जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This time, teaching you love to our loved ones, increasing closeness and getting to know each other closely


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bkE3W1

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM