बच्चे का मां के साथ रिश्ता सहज होता है। हालांकि पिता कई बार इसी असहजता के चलते हमसे नाराज हो जाते हैं। जानिए किस तरह नाराज पिता को मना सकते हैं, जिससे वे खुश होंगे और साथ ही साथ आपका रिश्ता मजबूत भी होगा।
1. वजह जानें
जाहिर है पिता अगर नाराज हैं तो कोई वजह जरूर होगी। सबसे पहले वजह जानें, उनसे बात करें उनका नजरिया समझें। ये हमेशा याद रखें पिता की नाराजगी हमारे भले के लिए ही होती है। वो किसी भी हालत में हमारा बुरा नहीं सोच सकते। अपनी गलती मानें और माफी मांगने में न देर करें और न ही संकोच।
2. पहचानें उनका प्यार
परिवार में पिता की छवि थोड़ी कठोरता लिए हुए ही होती है। हमें जरूरत है उस कठोरता के पीछे छुपे प्यार को समझने और महसूस करने की। कई बार उनके ओढ़े इस कठिन व्यवहार से डर कर हम उनसे एक दूरी बना लेते हैं। हमें समझना होगा उनके इस अनुशासित व्यवहार ने ही हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए तैयार किया है।
3. नापसंद का ध्यान रखें
गलती से भी वो काम न करें जो उन्हें दोबारा नाराज होने का मौका दे। उनकी पसंद, नापसंद का ख्याल रखें। हमारी छोटी-छोटी हरकतें जिनके लिए वो अक्सर हमें टोकते हैं जैसे देर रात घर आना, सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल या फिर किसी दोस्त से मिलने जुलने की उनकी मनाही। उनकी नापसंद आदतें फौरन छोड़ दें।
4. पसंद का रखें ख्याल
जिस तरह पिता अपने बच्चे की हर जरूरत और पसंद से वाकिफ होता है, वैसे ही हमारा भी फर्ज बनता है कि हम पिता की पसंद और हर जरूरत का ख्याल रखें। उनकी पसंद का कोई तोहफा उन्हें दे सकते हैं। उनकी पसंद के गीत, गजल की कोई सीडी उन्हें दें। या फिर सेहत के हिसाब से उन्हें कोई हेल्थ गैजेट उन्हें दें।
5. जिम्मेदारी बांटें
पिता के कंधों पर पूरे घर की जिम्मेदारी होती है। न सिर्फ पैसा कमाना बल्कि घर से जुड़े बाहर के सारे काम जैसे बैंक, किराना, बिजली बिल, गाड़ी का मेंटेनेंस, छोटी-मोटी रिपेयरिंग ये सब वो काम है जिन्हें लेकर आप उनकी जिम्मेदारी थोड़ी बहुत कम कर सकते हैं। इससे उन्हें राहत मिलेगी और उनकी नाराजगी भी थोड़ी कम होगी।
6. उनको समय दें
जिन अंगुलियों को थाम के हमने बचपन गुजारा अब एक उम्र के बाद वो अंगुलियां खुद सहारा ढूंढती हैं। जब भी मौका मिले उनसे बात करें। अपनी समस्या पर उनसे चर्चा करें, इससे न सिर्फ आपको उनका अनुभव काम आएगा, बल्कि उन्हें इस बात की खुशी होगी कि वे आज भी आपके लिए कितने काम के हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ym1uda
No comments:
Post a Comment