It simply sucks. I don't personally read blog posts word by word, so how can I except you to read them too? I known ther are people who are kind enough to read a 10,000 word long blog article from start to finish, but I think that's a minority.why waste your time ? Let me..
Monday, 22 June 2020
कियारा मार्शेल ने 10 साल की उम्र में खोया एक पैर, आर्टिफिशियल पैर के सहारे मशहूर ब्रांड के लिए कर रही हैं मॉडलिंग
न्यूयॉर्क के ब्रूकलिन में रहने वाली कियारा ने दस साल की उम्र में अपना एक पैर खो दिया था। वे उस वक्त अपने परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में गईं थी। जब वो वापिस आ रहीं थीं तभी शराब के नशे में धुत एक ड्राइवर ने अपनी गाड़ी कियारा के पैर पर चढ़ा दी।
बुरी तरह से घायल कियारा के पैर को डॉक्टर नहीं बचा सके। लेकिन जल्दी ही उन्होंने कियारा को आर्टिफिशियल पैर इंप्लांट करके नई जिंदगी दी। अपनी मेहनत के बल पर कियारा आज फैशन वर्ल्ड में छाई हुई हैं।
आर्टिफिशयल पैर इंप्लांट होने के बाद कुछ ही समय में मैंने यह तय कर लिया कि मुझे मॉडल बनना है। मैं चाहती थी कोई ऐसा काम करूं जिसे करते हुए मुझे अपना पैर छिपाना न पड़े। कियारा ने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग की शुरुआत की।
2018 में वे अपने पोर्टफोलियो के साथ फैशन कैपिटल कहे जाने वाले न्यूयॉर्क गईं और ऐसी मॉडलिंग एजेंसी के साथ काम करने लगीं जो विकलांग या प्लस साइज महिलाओं के लिए काम करती थी। अपनी मेहनत के बल पर आज कियारा डिजाइन कंपनी एलेलेस की ब्रांड एंब्रेसेडर हैं।
कियारा अपनी ही तरह की विकलांग लड़कियों के लिए काम करना चाहती हैं। वे कहती हैं आज भी मेरी ही तरह की अन्य लड़कियां समाज में वो दर्जा नहीं पाती, जिसकी वे हकदार हैं। अभी भी विकलांग लोगों के लिए कई काम किए जाना बाकी हैं। मैं ऐसी ही लड़कियों को समाज में उनका हक दिलाना चाहती हूं।
No comments:
Post a Comment