आउटफिट के साथ डिजाइनर ज्वेलरी को मैच न किया जाए, तब तक लुक फीका ही रहता है। कई एक्ट्रेस भी इस ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं। जानिए किस फेस पर कौन सेईयरिंग्स अच्छे लगते हैं।
1. हार्ट शेप फेस
अगर आपके चेहरे का आकार दीपिका पादुकोण जैसा है यानी दिल के आकार का तो आपको हमेशा कर्व्स वाले ईयररिंग्स चुनने चाहिए। ऐसे ईयररिंग्स हार्ट शेप्ड चेहरे को सुन्दर और संतुलित दिखाते हैं। हार्ट शेप फेस के लिए झुमके भी सही विकल्प हैं।
आप चाहें तो ट्रायंगल शेप के ईयरिंग्सभी ट्राय कर सकती हैं, जो चेहरे पर बहुत खूबसूरत लगेंगे।
2. राउंड फेस
अगर आपके चेहरे का आकार ऐश्वर्या राय या प्रीति जिंटा की तरह गोल है, तो आपकोऐसे ईयररिंग्सपहनने चाहिए जिनसे आपका चेहरा अधिक भरा हुआ न लगे। आप अगर सही ईयररिंग्स का चुनाव करती हैं तो आपकागोल चेहरा भी लंबा नजर आने लगेगा।
ऐसे चेहरे के लिए ट्रायंगल या आयताकार ईयररिंग्सबेस्ट रहेंगे। ये चेहरे के चौड़ेपन में कमी लाएंगे। कभी भी गोल चेहरे पर गोल ईयररिंग्स, झुमके और स्टड का यूज ना करें वरना ये लुक खराब करदेगा।
3. ओवल फेस
अगर आपका चेहरा कैटरीना कैफ की तरह ओवल है, तो यह सबसे अच्छा फेस शेप होता है। इस फेस शेपपर हर तरह की ईयररिंग्स सूट करती हैं। जहां बाकी फेस कट वाली महिलाओं को सेम शेप के ईयररिंग्स पहनने के लिए मना किया जाता है। वहीं ओवल शेप वाली महिलाएं ओवल शेप के ईयररिंग्स से लुक बढ़ा सकती हैं।
4.चौकोर चेहरा
अगर आपके चेहरे का आकार अनुष्का शर्मा जैसा है। इसका मतलब आपका चेहरा चौकोर आकार का है। इस तरह के चेहरे के आकार वाली महिलाओं पर गोल और टियर ड्रॉप ईयररिंग्स अच्छेलगतेहैं। ऐसे चेहरों पर कम चौड़े और लंबे ईयररिंग्सभी अच्छे लगेंगे। लंबे ईयररिंग्स चुनते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि उनमें नीचे से घुमाव हो। स्क्वेयर शेप फेस के लिएडैंगलर भी एक अच्छा विकल्प है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ewyLIt
No comments:
Post a Comment