Saturday, 27 June 2020

नेचरल स्किन केयर प्रोडक्ट ने बढ़ाया वेगन ब्यूटी ट्रेंड, इंडियन स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए लॉन्च की जा रही ऐसे प्रोडक्ट्स की विशाल रेंज 

दुनिया में ऐसे लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जो ऑर्गेनिक और वेगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स अपना रहे हैं। दुनिया के अधिकांशखरीदारों की शॉपिंग लिस्ट में ऐसे सामानों को तेजी से जगह मिल रही है। केमिकल से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक लोगों का रुझान वेगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की विशाल रेंज लॉन्च की

लाइफ स्टाइल में वेगानिज्म और क्लीन ईटिंग को बढ़ावा देने वाले लोग ब्यूटी के वेगन ट्रेंड को अपनाने में सबसे आगे हैं। इस तरह के नैचरल स्किन केयर प्रोडक्ट उनकी जरूरत बनकर सामने आ रहे हैं। साउथ कोरियन ब्यूटी ब्रांड जेजुंदई ने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की विशाल रेंज लॉन्च की है।

त्वचा की अतिरिक्त देखभाल जरूरी

इसमें एंटी एजिंग रिच क्रीम फेस सिरम, मॉइश्चुराइजर, स्प्रे, फेस मास्क सीरम, फेस वाश, बॉडी/फेस लाइट क्रीम शामिल है। वैसे भी मानसून में हमारे त्वचा को देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है। इस मौसम में होने वाली उमस और प्रदूषण को देखते हुए त्वचा की अतिरिक्त देखभाल जरूरी है।

वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले विटामिंस और मिनरल्स त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाते हैं। मानसून में ये प्रोडक्ट्स एंटी बैक्टीरियल और एंटी एजिंग गुणों की वजह से लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।

भारतीय ग्राहकों के लिए पेश

जेजुइंदी इंडिया के प्रमुख संजय सिंह के अनुसार जेजुइंदी इंडिया भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सबसे अच्छेवेगन प्रोडक्ट को भारतीय ग्राहकों के लिए पेश करना चाहता है। वे कहते हैं त्वचा का बेहतर होना कोई संयोग की बात नहीं है, बल्कि इसका विशेष ध्यान रखना जरूरी है।

इसेंशियल स्किन केयर को पेश किया जा रहा

इसी बात का ध्यान रखते हुए इंडियन ब्यूटी मार्केट में नेचरल इसेंशियल स्किन केयर को पेश किया जा रहा है। वैसे भीपिछले कुछ सालों में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों में काफी प्रगति हुई है और इस स्थिति का लाभ उठाते हुए आने वाले समयमें जेजुंदई भारत में अपनी मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट स्थापित करना चाहता है।

विशेष ब्यूटी प्रोडक्ट्सलॉन्च किए

इंडियन स्किन टोन का ध्यान रखते हुए कंपनी की ओर से कुछ खास स्किन केयर प्रोडक्ट्स हैं जैसे इंडिगो जेल क्रीम, इंडिगो स्प्रे मिस्ट फॉर डे स्किन केयर, कैमेलिया रिच एजिंग क्रीम और कैमिलिया सीड ऑयल फॉर नाइट स्किन केयर पेश किए जा रहे हैं।

इन सबके साथ ही ब्रांड ने कैमेलिया सीड ऑइल, इंडिगो स्प्रे मिस्ट फॉर डे स्किन केयर कैमेलिया रिच एजिंग क्रीम और कुछ विशेष ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Natural skin care product enhances vegan beauty trend, keeping in mind Indian skin tone, huge range of such products being launched


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YDWTU7

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM