कोरोनावायरस के अंधकारके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फोन की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है। अगर आप भी घर पर दीया जलाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फटाफट आटे का दीया बनााएं। इसे बेहद कम समय में आटे का कलरफुल दीया तैयार किया जा सकता है।
ऐसे करें तैयार
इसे तैयार करने के लिए थोड़ा से गूंथा हुआ आटा लें। उसे दीये का आकार दें। इतना करने में दो मिनट से भी कम समय लगता है। अबइसे कुछ देर धूप में रखें। अब इसे वापस लाएं और इसे पेंट करें। चाहें तो एक ही रंग का इस्तेमाल करें या फिर और आकर्षकबनाने के लिए कई रंगों का प्रयोग किया जा सकता है। शाम तक पेंट सूखने परयह दीया तैयार हो जाएगा और लॉकडाउन के बीच यह आपके लिए एक बेहतरीन लर्निंग होगी। शाम को इसे जलाएं और रोशन करें घर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aKe21Z
No comments:
Post a Comment