संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरेस ने दुनिया भर के देशाें से अपील की है कि कोरोनावायरस महामारी से निपटने की रणनीति में महिलाओं की सुरक्षा को भी शामिल करें। दुनिया भर में लॉकडाउन के चलते घरेलू हिंसा बढ़ने की खबरों पर उन्हाेंने चिंता जाहिर की है। गुतेरेस ने एक बयान में कहा कि हिंसा केवल युद्ध क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं है। कुछ दिन पहले उन्होंने महामारी काे देखते हुए सभी देशों से अपने मतभेद भुलाकर युद्ध और संघर्ष पर विराम लगाने की अपील की थी।
इमरजेंसी वाॅर्निंग व्यवस्था बनाने का सुझाव
कई अलग-अलग भाषाओं में जारी बयान में गुतेरेस ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों के लिए एक बहुत बड़ा सवाल होता है कि वे आखिर कहां सुरक्षित हैं। क्या अपने खुद के घरों में? घरेलू हिंसा बढ़ने को उन्होंने बहुत भयावह बताया और सभी सरकारों से अपील की है कि वे कोविड-19 से लड़ने की रणनीति में महिलाओं की सुरक्षा काे अहम हिस्से के ताैर पर शामिल करें। उन्हाेंने लाॅकडाउन में खुलने वाली दवा की दुकानों और किराना दुकानों पर महिलाओं के लिए इमरजेंसी वाॅर्निंग व्यवस्था बनाने का सुझाव दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34fXix6
No comments:
Post a Comment