Tuesday, 7 April 2020

कहीं महिलाएं नए कपड़े पहनकर कूड़ा डालने की फोटो कर रहीं पोस्ट, तो कहीं कपल ने शादी में कार्डबोर्ड को बनाया गेस्ट

कोरोना वायरस के कारण लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल रहा है और उनके घरों में पार्टी में पहनने वाले कपड़े सिर्फ अलमारियों की शोभा बढ़ा रहे हैं। एक महिला ने इसका बेहद रचनात्मक हल निकाला है, जो महिलाओं को काफी पसंद आ रहा है। डेनियेले आस्के ने एक नया ट्रेंड शुरू किया। जिसमें महिलाएं कूड़ा डालने के लिए फैंसी ड्रेस पहनकर घर के बाहर निकल रही हैं। ऐसा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की रहने वाली डेनियल ने खुद की भी तस्वीर शेयर की है। इसके बाद उन्होंने एक फेसबुक ग्रुप बनाया और अपना विचार प्रस्तुत किया। महिलाओं को उनका यह विचार काफी पसंद आया। अब महिलाएं एक दूसरे को ऐसा करने की चुनौती दे रही हैं। उनके इस ग्रुप में करीब सवा दो लाख लोग शामिल हो चुके हैं। वहीं महिलाएं विभिन्न पोशाकों में अपनी फोटो शेयर कर रही हैं।

शादी में कार्डबोर्ड को बनाया गेस्ट

कोरोना वायरस का प्रकोप यूं तो पूरी दुनिया में फैला हुआ है और कई देशों में लॉकडाउन लाग है। कुछ देशों में इसको आंशिक तौर पर लागू किया गया है तो कहीं पूरी तरह से। इस दौरान लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति भी नहीं है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच में शादी करने के बारे में सोचना भी काफी मुश्किल है। लेकिन एक कपल पर्याप्त सावधानी बरतते हुए एक दूसरे का हमसफर बन गया। यह शादी मिशिगन में हुई। इसमें दूल्हा-दुल्हन असली लेकिन मेहमान नकली थे। मेहमानों की जगह पर कार्डबोर्ड लगाए गए थे जो मेहमानों का आभास दे रहे थे। लग रहा था जैसे वे सामने बैठे हैं।

डैन स्टुगलिक और एपी सिमोंसन

160 लोग होने वाले थे शामिल

डैन स्टुगलिक और एपी सिमोंसन ने बताया कि 160 लोग उनकी शादी में शामिल होने वाले थे, लेकिन कोविड-19 के चलते सभी के लिए आना बेहद मुश्किल हो गया था। इस वजह से हम दोनों काफी परेशान हो गए थे, हमें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इस परेशानी से बाहर कैसे निकलना है। कुछ लोगों ने हमें शादी पोस्टपांड करने की भी सलाह दी थी, पर हम ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहते थे। इसलिए हमने अपनी शादी में मेहमानों की भरपाई करने के लिए विकल्प के बारे में सोचना शुरू किया और फिर हमें कार्डबोर्ड का विचार आया। एक स्थानीय कंपनी ने मानवीय आकार के कार्डबोर्ड बनाने में हमारी मदद की। इसके बाद चर्च में मेहमानों की जगह पर कार्ड बोर्ड रखे गए। वहीं इस शादी में दूल्हा दुल्हन के अलावा बस एक और सजीव शख्स थीं और वो थीं शादी कराने वाली एक महिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
women are posting photos of putting garbage in new clothes, and the couple made cardboard guest at the wedding due to coronavirus


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aQB0V5

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM