Wednesday, 8 April 2020

कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में बच्चे भी आए आगे, पॉकेटमनी से कर रहे जरूरतमंदों की मदद

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में राज्य- केंद्र सरकार, बड़ी-बड़ी हस्तियां और आमजन ही नहीं, अब छोटे-छोटे बच्चे की मदद लिए आगे आ रहे हैं। हाल में कई ऐसे मामले सामने आए जहां बच्चों ने कई सालों तक अपने जोड़े हुए पैसे सरकार को दे दिए। ऐसा ही एक वाक्या मध्य प्रदेश के नीमच जिले में देखने को मिला। यहां 2 बच्चों ने कोरोना वायरस के कारण बने हालातों मैं लोगों की मदद के लिए जमा की गई अपनी पॉकेट मनी दान में दे दी ट्विटर पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है जहां दो बच्चे पुलिस वालों को देश के लोगों की मदद के लिए यह पैसा दे रहे हैं।

गुल्लक तोड़ दिए पैसे

मुश्किल हालातों में अपनी दरियादिली दिखाते एक और बच्चे का वीडियो सामने आया है। यहां भी पुलिस स्टेशन पर एक 6 साल का बच्चा धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत की खातिर मदद के लिए आगे आया है इस बच्चे ने लॉकडाउन और महामारी के हालात को देखते हुए गुल्लक में जोड़ें अपने सारे पैसे मदद के लिए दान कर दिए वही जो पुलिस वाले ने पूछा कि वह पैसे क्यों दे रहा है तो इस पर बच्चा कहता है बांटने के लिए।

985 रुपए की राहत राशि

ईदगाह हिल्स क्षेत्र निवासी 9 वर्षीय चाहत कुकरेजा कक्षा तीसरी की छात्रा हैं। लेकिन इस उम्र में भी उन्हें समाज की मदद का जज्बा है। चाहत ने अखबारों में पढ़ा और न्यूज चैनलों पर देखा कि लोग संक्रमण से बचाव के कार्यों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि भेज रहे हैं। उसने तुरंत गुल्लक फोड़ी और उसमें निकले 985 रुपए पिता राकेश कुकरेजा को दिए, जिन्होंने पैसे ऑनलाइन प्रधानमंत्री राहत कोष में भिजवाए। चाहत का गुल्लक फोड़ता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हर किसी ने उसकी सराहना की। इनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैंं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Novel Coronavirus (COVID-19) India Coronavirus (COVID-19) Donation Latest Updates: Children Donate Gulak Saving


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xU467v

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM