Sunday, 12 April 2020

कजिन है हमारे जीवन का एक बेहतरीन साथी, कुछ आसान तरीकों से बनाएं इस रिश्तें को मजबूत

संयुक्त, व्यस्त और संक्षिप्त वातावरण में जीवन जीने के साथ एक ऐसा रिश्ता जो हमेशा खुशियों के आशियाने में पनपता है वह हैं हमारे कजिन। अगर इन रिश्तों में कहीं दूरी है तो यह सही समय है अपने दिल में जादुई संवेदनाओं को जगाने का। ऐतिहासिक रूप से अधिकांश पौराणिक कहानियों में इनमें बेर की भावना बताई है, लेकिन आधुनिक समय में ऐसा नहीं है। अपने कजिनहुड को संभाले रखें, इनमें विचार-भेद, मत-भेद हुआ तो चलेगा, लेकिन मन-भेद न होने दें।

इस रिश्ते को संवारने के लिए टिप्स

क्या करें

  • वेकेशन या आउटिंग तो अभी नहीं कर सकते, पर संपर्क में बने रहें।
  • समय समय पर कॉन्टैक्ट में रहें। त्योहार पर वीडियो कॉल करें।
  • एक दूसरे की हॉबिज के अनुसार बेहतर प्लानिंग करें।
  • बर्थडे और उनके अचीवमेंट पर उनको अवश्य बधाई दें।
  • साल-छह महीने में एक बार सब एक साथ गेटटुगेदर करें।

क्या न करें

  • बार-बार फोन या मैसेज कर डिस्टर्ब ना करने की आदत से बचें।
  • किसी की गलती ना निकालें और बुराई की वजह से आपसी संबंध ना तोड़ें।
  • यह बात ध्यान रखें कि पुराने मनमुटाव को आज पर हावी ना होने दें।
  • बहुत ज्यादा भी इन्वॉल्व ना हों, जिससे सामने वाले को बर्डन लगे।
  • बहुत समय बाद मिलने से संकुचित होते हैं, इसलिए लंबी दूरी ना आने दें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cousin is an excellent partner in our life, make this relationship stronger by some easy methods


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XAFjjP

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM