Monday 13 April 2020

लॉकडाउन में महिला खिलाड़ियों का फोकस नया सीखने पर, कोई पेंटिंग तो कोई बुक रीडिंग कर रही

लॉकडाउन में सभी खुद को व्यस्त रखने की कोशिश में लगे हैं। खिलाड़ी इस दौरान फिटनेस का ध्यान तो रख ही रहे हैं, साथ ही कुछ नया सीखकर समय का सदुपयोग भी कर रहे हैं। देश की स्टार महिला खिलाड़ी इस दौरान फैंस को अपनी जिंदगी का वो पक्ष दिखा रहीं हैं, जिससे फैंस अनजान हैं। जैसे कोई पेटिंग कर रही तो कोई रीडिंग, डांसिंग या कुछ और। ऐसी ही चार अलग-अलग खेल की स्टार खिलाड़ियों की डाउनटाइम डायरी-

आंचल ठाकुर (स्कीइंग)

वॉल पेंटिंग के साथ-साथ आर्ट्स एंड क्राफ्ट कर रही हैं

23 साल की आंचल ठाकुर किसी भी इंटरनेशनल स्कीइंग इवेंट में मेडल जीतने वाली भारत की पहली स्कीयर हैं। वे कहती हैं, ‘इस समय सब कुछ बंद है। हमें ऐसे समय में कोशिश करनी चाहिए कि कुछ नया करें। मैं वॉल पेंटिंग के साथ-साथ आर्ट्स एंड क्राफ्ट कर रही हूं। कुकिंग और क्लीनिंग भी करती रहती हूं।’

दीपा मलिक (पैरा एथलेटिक्स)

सोशल किचन के जरिए खाना पहुंचा रहीं, मोटिवेट भी कर रहीं

49 साल की दीपा मलिक भारतीय पैरालिंपिक कमेटी (पीसीआई) की अध्यक्ष हैं। वे कहती हैं, ‘मैं सोशल किचन के माध्यम से कई लोगों को खाना पहुंचाने के काम में लगी हूं। खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए रोजाना 2-3 खिलाड़ियों से बात भी करती हूं। किचन में काम करने के साथ-साथ कॉमेडी क्लिप्स देखती हूं।’

अश्विनी पोनप्पा (बैडमिंटन)

डॉग्स के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहीं, वेब सीरीज देखती हैं

अश्विनी पोनप्प्पा मल्टी-टास्क एथलीट हैं। 30 साल की पोनप्पा कहती हैं, ‘कोविड-19 ने सब कुछ ऑफ ट्रैक कर दिया है। फिटनेस पर ध्यान रखने की जरूरत है। मैं इन दिनों लूप बैंड्स और थैरेबैंड्स की मदद से एक्सरसाइज कर रही हूं। मेरा बेस्ट टाइम अपने डाॅग्स के साथ बीतता है। वेब-सीरीज भी देख लेती हूं।’

अंजुम मुदगिल (शूटिंग)

पेंटिंग के अलावा बहन से डांस और भाई से जगलिंग सीख रहीं

26 साल की अंजुम मुदगिल दुनिया की नंबर-2 राइफल शूटर हैं। वे कहती हैं, ‘मौजूदा समय में लॉकडाउन से जरूरी कुछ नहीं है। मेरी शूटिंग प्रैक्टिस तो घर पर ही जारी है। लेकिन पेंटिंग का अपना शौक भी पूरा कर रही हूं। बहन से डांस और भाई से जगलिंग सीख रही हूं। आजकल मां के साथ कुकिंग में भी हाथ आजमा लेती हूं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
women players Focus on learning new things in lockdown , some is doing painting and someis book reading


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wFGTpq

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM