कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण चारों तरफ डर और निराशा के माहौल है। ऐसे में केरल के तिरुवनंतपुरम की डॉक्टर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां सभी कोरोना के चलते डरे और सहमे हुए हैं। ऐसे में इन महिला डॉक्टर्स ने एकता संदेश देता एक वीडियो शेयर किया है। वायरल वीडियो में एक अस्पताल की 24 महिलाओं ने अस्पताल में काम करने के बाद घर जाकर दीया जलाकर डांस किया है। तिरुवनंतपुरम के एसके अस्पताल की 24 महिला डॉक्टर्स ने ड्यूटी के बाद घर जाकर दीया जलाया और भगवान से प्रार्थना की।
चर्चित भजन पर किया डांस
वीडियो में सभी महिलाएं चर्चित भजन ''लोकम मुझुवन सुखम पकारन'' पर डांस करती नजर आ रही है। अस्पताल की तरफ से जारी किए गएइस वीडियो में ये डॉक्टर्स एकता का संदेश देती दिख रही हैं। इसे एसके अस्पताल की एनेस्थेटिस्ट डॉ. शरण्या कृष्णन ने कोरियोग्राफ किया है। वह बताती है कि " एक दम से ये विचार आया। मेरे सहयोगी डॉ. कुक्कु गोविंदन ने मेरे इस विचार से सहमति जताई। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं कोरियोग्राफी कर सकती हूं, क्योंकि मैंने पेशेवर रूप से नृत्य सीखा है, तो मैंने तुरंत हां कर दी।''
लोगों को पसंद आ रहा वीडियो
उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। इसे कई हजार व्यूज भी मिल चुके है। वीडियो के वायरल होने पर डॉ. शरण्या ने कहा कि उन्होंने कभी भी इस तरह की हिट की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने बताया कि, ''कुछ ही दिनों में उन्हें वॉट्सऐप और सोशल मीडिया पर वीडियो देखने को मिले, जिससे यह पता चला कि ये वीडियो आखिरकार काम कर गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XGeoD6
No comments:
Post a Comment