कोरोनोवायरस के प्रकोप से दुनिया भर के लोग प्रभावित हैं। इसकी वजह से पूरी दुनिया के लोगों में डर और दहशत का माहौल है। बड़े-बड़े देश इस महामारी से लड़ने के लिए अपने-अपने स्तर काम कर रहे हैं। इस संक्रमण ने सबसे ज्यादा बुजुर्गों को अपनी चपेट में लिया हैं। ऐसे में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा खबरें बुजुर्गों के बारे में ही आ रही हैं।
वेरा मुलर ने जीती जंग
लेकिन कई बुजुर्ग ऐसे भी है, जिन्होंने अपनी इच्छाशक्ति और जज्बे से कोरोनावायरस को मात दे दी। इन्हीं में से एक है अमेरिका के मिनेसोटा शहर की 104 वर्षीय वेरा मुलर, जिन्होंने इस संक्रमण से पीड़ित होने पर भी हिम्मत नहीं हारी और इस जंग को जीत लिया। अमेरिका, जहां पूरी दुनिया में अभी तक सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं और सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं। ऐसे में वेरा ने अपने परिवार को सपोर्ट से कोरोनावायरस को हरा दिया।
जन्मदिन के दो दिन बाद दिखें लक्षण
13 साल से मिनेसोटा के विनोना में सॉयर हेल्थ केयर होम में रह रही वेरा मुलर का 23 मार्च को जन्म दिन था। इसके दो दिन बाद 25 मार्च को खांसी-बुखार और मिचली जैसे लक्षण सामने के बाद उनका टेस्ट कराया गया तो वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।
परिवार को मिला सपोर्ट
इस कठिन दौर में वेरा के परिवार ने उनका पूरा सपोर्ट किया। सब नियमित रूप से उनसे मिलने आते थे। उन्हें देखने के लिए परिवार के लोग शेल्टर होम की खिड़की के आसपास इकट्ठा होते थे, जिससे उन्हें अच्छा लगे और उनका मनोबल बढ़ता रहे। इतना ही नहीं उनका परिवार वाले उनसे फोन पर बातचीत भी करते थे। परिवार के इसी सपोर्ट की वजह अब वेरा बिल्कुल ठीक है और पहले की ही तरह अपनी जिंदगी बिता रहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xvBBgN
No comments:
Post a Comment