लॉकडाउन में साथ रहने से हम जीवनसाथी को चाहकर भी स्पेस नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में कई बार मन-मुटाव की स्थिति बन जाती है। रिश्ते खट्टे या मीठे दोनों रूप ले लेते हैं। ऐसे वक्त में रिश्तों की अहमियत को बनाए रखने के लिए कुछ टिप्स आपके काम आएंगी।
1. बातचीत करें
आपके और आपके पार्टनर के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है तो इसका सबसे अच्छा तरीका है बातचीत करना। संवाद के जरिए आप अपने बीच के मनमुटाव को दूर कर सकते हैं। दोनों में से कोई भी संवाद की शुरुआत कर सकता है। एक-दूसरे से बातचीत के जरिए अपनी भावनाओं को साझा करें और कहां कमियां रह गई हैं, इस बात पर विचार करें।
2. भावनाओं की कद्र करें
अगर आपका पार्टनर आपके लिए कुछ कर रहा है तो उसे उसके काम की अहमियत बताएं। अहमियत देने से रिश्ते और ज्यादा मजबूत होते हैं और आपसी प्यार भी बढ़ता है। अगर आपका पार्टनर आपके प्रति प्यार जता रहा है तो उसकी भावनाओं की कद्र करें। यह ऐसा समय है जब आप दोनों घर पर ही हैं, इसलिए एक दूसरे की मदद भी करें और खुशी खुशी साथ मिलकर रहें।
3. खुशी से वक्त बिताएं
रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरे को भरपूर वक्त देने के साथ ही अपने शौकों को एक-दूसरे के साथ साझा करें। लॉकडाउन में आपके पास वक्त की कमी नहीं है, लेकिन उसे कैसे बिताना है यह मायने रखता है। आप हमेशा यही बोलते आए होंगे कि हमारे पास समय नहीं है, लेकिन अब समय है तो उसे खुशी खुशी बिताएंगे तो आपका वक्त यूं ही कट जाएगा।
4. फौरन स्वीकार करें गलती
अगर आपसे कोई गलती हुई है तो उसे फौरन स्वीकार कर लेना चाहिए। इससे आपका रिश्ता और ज्यादा मजबूत होगा और उसमें दरार भी नहीं आएगी। अक्सर हम अपनी गलतियों को कभी नहीं मानते और दूसरे की गलती स्वीकार कराने में ही पूरा वक्त लगा देते हैं। इससे रिश्ते कमजोर होते हैं। आपको इस बात को समझते हुए आगे बढ़ना चाहिए। यह नकारात्मक वक्त भी जल्द गुजर जाएगा।
5. एक-दूजे का सम्मान करें
बिना सम्मान के कोई भी रिश्ता नहीं चलता है। रिश्ते में एक-दूसरे को सम्मान देने से ही प्यार बढ़ता है। इसलिए हमेशा एक-दूसरे को सम्मान दें और सामने वाले से यही अपेक्षा रखें। जमकर एक-दूसरे की तारीफ करें। दोनों एक दूसरे की बात सुनें और जैसा आप बिहेव रखेंगे वैसा ही घर में माहौल रहेगा। इस दौरान सारे लोग घर में ही हैं इसलिए आपका बिहेव परिवार को एक दिशा भी देगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Rv6Cb4
No comments:
Post a Comment