आजकल ज्यादातर परिवार में पति-पत्नी वर्किंग हैं। इन दिनों दोनों ही घर से अपने ऑफिशियल काम निपटा रहे हैं। हालांकि वर्क फ्रॉम होम में वर्किंग कपल्स को कई तरह की मुश्किलें भी झेलनी पड़ रही हैं। इसकी वजह से आपसी मन मुटाव भी हो रहा है। ऐसे में कुछ टिप्स अपनाकर रिश्ते की मजबूती को कायम रखा जा सकता है।
तय करें प्राथमिकता
घर से काम करते वक्त अपनी प्राथमिकता तय करें। दोनों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब काम कर रहे हैं तो सिर्फ अपने काम पर ही ध्यान दें, जिससे उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ मिक्स न हो। यही नहीं, दोनों इस बात का समय भी तय कर लें कि कब उन्हें थोड़ा-सा ब्रेक लेकर एक-दूसरे को समय देना है।
घर का काम बांट लें
वर्क फ्रॉम होम में कंपनी की तरफ से हर एम्प्लॉयी से ज्यादा से ज्यादा काम लिया जा रहा है। ऐसे में किसी एक का घर के काम को संभालना नामुमकिन है। ऐसी स्थिति में दोनों को आपस में बातचीत करके घर के काम का एक शेड्यूल तय कर लेना चाहिए कि किस वक्त कौन घर का काम करेगा। ऐसा करने से किसी एक पर काम को बोझ नहीं आएगा।
हालातों पर भी ध्यान दें
हो सकता है कि आपके पार्टनर के ऊपर काम का प्रेशर बढ़ जाए। इसके कारण वो अनजाने में आप पर गुस्सा तक कर जाए। ऐसे हालातों में अपने पार्टनर को बुरा-भला कहने की बजाय प्यार से हैंडल करें। उसे इस बात का एहसास दिलाएं कि ये कुछ दिनों की परेशानी है और उसके बाद चीजें फिर से सामान्य हो जाएंगी।
एक- दूसरे को न दें दोष
तालाबंदी के दौरान लोग न चाहते हुए भी मेंटली डिस्टर्ब हो रहे हैं, जिसकी भड़ास वो अपने पार्टनर पर निकाल रहे हैं। अगर दोनों में से किसी से कुछ गलती हो गई हो या सामने वाले ने कोई काम नहीं भी किया तो ऐसी छोटी-छोटी बातों पर एक दूसरे को दोष न दें। ऐसे में कोशिश यही करें कि दोनों ही अपने-अपने गुस्से को शांत करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VXF1B0
No comments:
Post a Comment