Monday, 27 April 2020

लाॅकडाउन में बोरियत भगाने के लिए किया खुद को टैन, इंटरनेट पर वायरल हो रही बाॅडी पर नकली टैनिंग करने वाली शारना

लाॅकडाउन में खुद को बहलाने और दूसरों को हंसाने के लिए सभी तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। इंग्लैंड की एक लड़कीशारना ने कुछ ऐसा ही अजूबा अपनी बाॅडी के साथ किया और फिर सोशल मीडिया पर हुईं वायरल।

किसी ने इस लॉकडाउन के दौरान घर के बागीचे को फुटबॉल ग्राउंड बना लिया है और वहां खेलकर दिन बिताते हैं, तो कोई गाने गा रहा है। कोई पेंटिंग कर रहा है, कोई जोकर बन रहा है। ऐसा ही एक मजेदार वाकया लंदन में भी हुआ है। शारना लैकलैंड नामक लड़की ने वहां अपने शरीर के कुछ भागों में टैपिंग करके अजीबो-गरीब टैनिंग की है। इस बेवकूफी की तस्वीरें शर्ना ने सोशल साइट पर भी शेयर की हैं।

बोरियत से बचने के लिए किया

शारना का कहना है कि वह इस लॉकडाउन की बोरियत से परेशान हो चुकी थी और उसने सोचा कि क्या नया किया जाए, जिससे वो खुद भी नया महसूस कर सके और दूसरों को भी एंगेज कर सके। इसने अपने पूरे शरीर को स्ट्रिप्स में इस तरह फैक टैन किया है कि जो भी इसकी तस्वीरें सोशल साइट पर देख रहा है, वो इसके अजीबो-गरीब रूप को देखकर हंसे बगैर नहीं रह सकता।

बताई पूरी प्रोसेस

कई ब्यूटी लवर्स ने उनके वीडियो को लिफ्ट करके टिक-टोक पर शेयर किया है। लॉरेन भी उनमें से एक हैं। उन्होंने इस काम के लिए एक्सफोलिएटिंग और शेविंग से शुरुआत की। शरीर के सूखे हिस्से पर मॉइश्चराइजिंग की और फिर डार्क टैन के लिए सैंट ट्रोपेज एक्स्ट्रा टैन के साथ 4 स्टेप वाले रुटीन से उन्होंने इस काम को अंजाम दिया। टैन को मैंटेन रखने के लिए उन्होंने अर्थ सनलेस टैनिंग लोशन का इस्तेमाल भी किया।

वीडियो भी शेयर किया

शारना ने अपनी इस खुराफात का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें इस नकली टैनिंग की पूरी विधि बताई है कि किस तरह उन्होंने इस मजाक के साथ अपना वक्त बिताया और खुद के साथ दूसरों को हंसने का मौका दिया। वे वीडियो में टैप और टैनिंग मिट से इस तरह का अजूबा करने का काम करते हुए नजर आ रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Meet Sharna Lakeland from england who fake tanned her body to overcome the boredom in lockdown, fake body tan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d2Ro5R

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM