Thursday, 2 July 2020

साउथ फ्लोरिडा की महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म, डोरबेल पर लगे कैमरे में कैद हुआ डिलिवरी का ये मंजर

साउथ फ्लोरिडा में रहने वाली गर्भवती महिला सुजैन एंडरसन अपने पति के साथ डिलिवरी के लिए बर्थिंग सेंटर जा रहीं थीं। बर्थिंग सेंटर आने से पहले ही सुजैन को लेबर पेन शुरू हुआ और सड़क पर ही उनकी डिलिवरी हो गई। यह घटना डोरबेल पर लगे एक कैमरे में कैद हुई।

सुजैन कहती हैं कि कार से बर्थ सेंटर तक पहुंचते हुए मुझे बार-बार ये अहसास हो रहा था कि मेरे अंदर पल रहे बच्चे को दुनिया में लाने के लिए मुझे पुश करने की जरूरत है।

चेहरे पर मास्क पहन रखे थे

नेचरल बर्थवर्क्स बर्थ सेंटर में काम करने वाली मिड वाइफ (दाई) और सुजैन के पति जोसेफ डिलिवरी के समय सुजैन के पास ही खड़े थे। उन्होंने सुजैन की मदद की। जोसेफ और लोबैना ने कोरोना वायरस के इंफेक्शन से बचाव के लिए चेहरे पर मास्क पहन रखे थे।

सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया

जिस वक्त सुजैन की डिलिवरी हो रही थी, तभी पास में पुलिस भी उन्हें देख रही थीं। लेकिन उन्होंने कोविड-19 इंफेक्शन से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया और इस कपल के पास नहीं आए। सुजैन को बेटी हुई। इस कपल ने अपनी बेटी का नाम जुलिया रखा।

पहली डिलिवरी नॉर्मल हुई थी

सुजैन कहती हैं मेरे पहली डिलिवरी नॉर्मल हुई थी। पहले बच्चे कोजन्म देने में मुझे लगभग दो घंटे का समय लगा था। लेकिन दूसरा बच्चे का जन्म इस तरह होगा, मैंने कभी नहीं सोचा था।जब सुजैन बर्थिंग सेंटर आ रही थी तो लोबैना ने डिलिवरी कीपूरी तैयार कर ली थी।

जन्म देते ही उसे हाथ में लिया

लोबैना ने सुजैन के लिएकमरा तैयार कर दिया था। उसने हाथ में ग्लव्स भी पहन रखे थे। उसे भीइस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि सुजैन की डिलिवरी सड़क पर ही हो जाएगी। लोबैना ने डिलिवरी के समय सुजैन की मदद की। उसने सुजैन द्वारा बच्चे को जन्म देते ही उसे हाथ में ले लिया और बाद में एक कपड़े पर रखा।

बच्चा नीचे गिर जाता

लोबैना कहती है सुजैन के पति और मैं चाहते थे कि डिलिवरी से पहले ही सुजैन को बर्थिंग सेंटर के अंदर ले जाएं। लेकिन इतना समय ही नहीं था। अगर उस वक्त हम ये प्रयास करते तो हो सकता था कि बच्चा नीचे गिर जाता या उसे अन्य तरह से चोट लग सकती थी।

उसे जरूरत ही नहीं पड़ी

बर्थिंग सेंटर में काम करने वाली एक अन्य मिड वाइफ ने बताया कि सुजैन की नॉर्मल डिलिवरी के लिए हमने खूबसूरत टब का इंतजाम कर रखा था। हम उसे एरोमाथैरेपी भी देना चाहते थे। लेकिन इन सबकी उसे जरूरत ही नहीं पड़ी।

बेबी बर्थ को फील किया है

सुजैन ने इस पल को समझदारी के साथ हैंडल किया। वे कहती हैं ये मेरी दूसरी डिलिवरी थी। इससे पहले भी मैने एक बार बेबी बर्थ को फील किया है। शायद इसीलिए मैं शांत रही। अब मैं एक बार फिर मां बनने की खुशी को महसूसकर रही हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
South Florida woman gives birth to a child on the street, video of delivery captured on camera on doorbell


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eTiCwX

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM