Sunday, 14 June 2020

लंबे समय से वार्डरोब में रखी सिल्क साड़ियों की बढ़ाएं उम्र, आजमाएं ये उपाय

इस समय सारे फंक्शंस और पार्टीज बंद हैं। ऐसे में आपके वार्डरोब में लंबे समय से साड़ियां रखी हुई होंगी। जानें कुछ ऐसे टिप्स जो सिल्क साड़ियों की उम्र बढ़ाएंगे।

  • अगर आप सिल्क की साड़ी को घर में धोना चाहती हैं तो इसके लिए साड़ी को तीन भागों में मतलब पल्लू, बॉर्डर और साड़ी के बाकी हिस्सों को अलग धोएं।{जब भी साड़ी घर पर धोएं तो शैंपू यूज करें। आप साड़ी घर में नहीं धोना चाहती हैं तो ड्राइक्लीन करें या करवाएं।

  • सिल्क साड़ी पर फोल्ड के निशान जल्दी बनते हैं इसलिए हर तीन महीने में साड़ी को वार्डरोब से निकालकर उन्हें उलट-पलटकर रीफोल्ड करें ताकि साड़ी में पड़े फोल्ड के निशान दिखाई न दें।{ सिल्क की साड़ियों को हमेशा बाकी फैब्रिक से अलग रखें।

  • इन्हें हमेशा साफ कॉटन और मलमल के कपड़े में लपेटकर रखें।{ सिल्क की साड़ी को कभी भी अलमारी में हैंग करके न रखें।

  • बारिश आने वाली है। ऐसे में साड़ी में नमी की गंध न आए, इसके लिए साड़ियों को थोड़ी देर धूप जरूर दिखा लें।

  • साड़ी को हमेशा ठंडे और डार्क प्लेस में ही स्टोर करें।{ साड़ी में अगर दाग लग जाए तो उसे हटाने के लिए पेट्रोल का प्रयोग कर सकते हैं।

  • जूस, आइसक्रीम व चाय के दाग हटाने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट को कॉटन में लेकर हल्के हाथ से दाग पर मलें, ऐसा करने से दाग आसानी से हट जाते हैं।

  • घर पर आयरन करते वक्त साड़ी के नीचे कॉटन कपड़ा जरूर रखें, इससे सुविधा होगी।

  • सिल्क की साड़ी पर अगर पानी गिर जाए तो धूप में सुखाने की गलती न करें वरना पानी का धब्बा कभी नहीं जाएगा, बल्कि ड्राइक्लीन कराएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Increase the lifespan of silk sarees kept in wardrobes for a long time, try these solutions


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fpR8yC

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM