लाइफस्टाइल डेस्क. घर बैठे इनकम के लिए आजकल ऑनलाइन पैड सर्वे एक अच्छा विकल्प है। घर के कामकाज से फ्री होकर आप भी घर बैठे अतिरिक्त कमाई कर सकती हैं।ऑनलाइन पैड सर्वे में जवाब देने वाले को पैसे या रिवॉर्ड्स मिलते हैं। आपको बस पूछे गए प्रश्नों पर ईमानदारी से फीडबैक या राय देनी होती है। ये सर्वे उन चीजों या सर्विस से संबंधित हो सकते हैं, जिनका आपने उपयोग किया हो। कई मार्केटिंग कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सेवाओं की क्वालिटी बेहतर करने के लिए समय-समय पर ऐसे रीव्यू करवाती हैं। इसका हिस्सा बनकर आप भी अतिरिक्त कमाई कर सकती हैं। अापको फोन या लैपटॉप पर रोज 1 से 2 घंटे काम करना होता है।
धैर्य रखना है जरूरी
सर्वे भरते ही आप ज्यादा पैसे पाने की उम्मीद न करें क्योंकि शुरुआत में पैसे कम मिलते हैं, जब आप जल्दी जवाब देने लगती हैं, तो पेमेंट बढ़ सकती है।
पहले पेमेंट के लिए धैर्य की आवश्यकता होगी। धैर्य आपको इस काम में लंबे समय के लिए मदद कर सकता है।
हर समय सर्वे उपलब्ध नहीं होते हैं। इसलिए 10 से 15 सर्वे साइट्स में अकाउंट बना लें। ऐसा करने से आपके पास कमाई के ज्यादा मौके होंगे।
ऐसे करें जॉइन
- सर्वे साइट पर रजिस्टर कर अपनी प्रोफाइल बनाएं।
- आपके पास एक मेल आएगा। उस मेल पर जवाब देकर अपना अकाउंट एक्टिवेट करें।
- मेल के माध्यम से सर्वे में भाग लेने के लिए कहा जाएगा यहां लॉगिन करके अकाउंट से सर्वे भर सकती हैं।
ये करना चाहिए
- सर्वे के काम के लिए एक अलग ईमेल आईडी बनाएं।
- सर्वे की संख्या, कंपनियों का नाम, पेमेंट शेड्यूल, जैसी हर बात का एक ट्रैक रखने के लिए एक एक्सेल शीट बनाएं।
- यदि आप सर्वे पैनल में हिस्सा ले रही हैं तो अपना रिव्यू (चाहे वो नेगेटिव हो या पॉजिटिव) जरूर दें।
- यदि आपको साइट के बारे में कुछ भी गड़बड़ लगता है तो आप फेसबुक के माध्यम से शिकायत कर सकती हैं।
- ये नहीं करना चाहिए
- ज्यादा पैसे का लालच देने वाली साइट्स पर न जाएं। कई बार ऐसी साइट्स धोखाधड़ी वाली होती हैं।
- उन साइट्स में रजिस्टर न करें जो रजिस्ट्रेशन फी मांगती हों। ऐसी साइट्स ढूंढें जहां मुफ्त में अकाउंट बनें।
- सर्वे देते वक्त झूठ न बोलें।
- सर्वे पैनल में हिस्सा लेने से बचें क्योंकि हो सकता है वहां आपकी राय को न मानें और आपके समय को महत्व न दें।
ऐसे भुगतान करती हैं कंपनियां
- ऑनलाइन सर्वे भरने के लिए आपको पॉइंट्स मिलते हैं। जब आपके पास तय सीमा से अधिक पॉइंट्स हो जाते हैं तो आपको उन पॉइंट्स के बदले में पेमेंट मिलती है।
- पेमेंट आमतौर पर गिफ्ट वाउचर के रूप में होता है, जिसका उपयोग आप ई-कॉमर्स साइट्स पर कर सकती हैं।
- कई सर्वे पैनल ऑनलाइन पेमेंट भी करते हैं।
ऑनलाइन पेड सर्वे साइट्स
Toluna.com, opinionworld.in, getpaidsurveys.com, valuedopinions.co.in, thepanelstation.com, in.yougov.com
रूमानी सैकिया फुकन, डिजिटल कंटेंट हेड
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S7oud6
No comments:
Post a Comment