लाइफस्टाइल डेस्क. नया साल आए एक महीना बीत चुका है। अब इस साल के फैशन ट्रेंड्स साफ नजर आने लगे हैं। जहां ड्रेसेस में कुछ नए प्रयोग हो रहे हैं, वहीं कुछ पुराने ट्रेंड्स भी वापसी कर रहे हैं। हम यहां कुछ टॉप ट्रेंड्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप फैशन गेम में आगे रह सकती हैं।
पफी स्लीव्स ट्रेंड में वापस आ गई हैं
यह पुराना ट्रेंड फिर से फैशन में आ गया है। इस सीजन में ये स्लीव्स हर जगह नजर आएंगी। कैजुअल दिन के लिए पफी स्लीव्स टॉप को स्किनी जींस के साथ पहन सकती हैं। नाइट पार्टी के लिए पफी स्लीव्स ड्रेस के साथ पंप्स (शूज का प्रकार) और क्लच पेयर कर लुक कंप्लीट कर सकती हैं। पफी स्लीव्स टॉप को स्ट्रेट पैंट्स के साथ ऑफिस के लिए भी पहन सकती हैं।
वॉलपेपर पैटर्न्स से पाएं बोल्ड लुक
ये प्रिंट्स भी सालभर ट्रेंड में रहेंगे। बोल्ड लुक के लिए आप प्रिंटेड जंपसूट के साथ पंप्स पहनें और प्रिंट को हाउलाइट करने के लिए बाल बांधे रखें। पार्टी के लिए थोड़े लाउड पैटर्न के साथ मिड-लेंथ ड्रेस पहन सकती हैं। साथ में गोल्ड ज्वेलरी और स्टेलेटोज लुक को कंप्लीट करेंगे। दोस्तों के साथ नाइट-आउट के लिए बोल्ड पैटर्न की मिनी ड्रेस के साथ थाई हाई बूट्स पहन सकती हैं।
ऑफिस से पार्टी तक ब्लेजर्स
ब्लेजर्स ऑफिस के साथ कॉकटेल पार्टीज में भी पहने जा सकते हैं। प्रिंटेड ब्लेजर के नीचे सॉलिड कलर की टर्टल नेक या प्लेन शर्ट पहन सकती हैं। साथ में स्ट्रेट पैंट्स और ब्लॉक हील्स पहनिए। इसे और क्लासी बनाने के लिए सिंपल गोल्ड लेयर्ड नेकलेस को एसेसरी में शामिल कर सकती हैं। कॉकटेल पार्टी के लिए ब्रालेट या बस्टियर पहनिए, साथ में कैनवास शूज से मजेदार लुक मिलेगा।
फेदर्स बनाएंगे सबसे अलग
जिन लड़कियों को सबसे अलग, सबसे खास दिखने की ख्वाहिश है, उनके लिए फेदर्स सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। फॉर्मल लुक के लिए ब्लाउज पर हल्के रंग के फेदर्स के साथ पैंट्स पहन सकती हैं। फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ फेदर्स वाला टॉप और साथ में पंप्स पहनकर, मिनी बैग कैरी कर कॉकटेल पार्टी लुक पा सकती हैं। दोस्तों के साथ फन पार्टी के लिए मिनी फेदर्ड ड्रेस को गोल्ड इयरिंग्स और कंफर्टेबल सैंडल्स के साथ पहन सकती हैं।
क्रॉप टॉप्स अब नए और बेहतर हो गए हैं
ब्रा टॉप्स नए और बेहतर क्रॉप टॉप्स हैं। क्रोशे ब्रा टॉप्स बीच डेज और नाइट पार्टीज के लिए नया ट्रेंड बन गए हैं। आप इन्हें स्कर्ट या फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ पहन सकती हैं। लुक कंप्लीट करने के लिए ब्लॉक हील्स पहनें और क्रॉसबॉडी क्लच कैरी करें। इन टॉप्स को आप ब्लेजर या श्रग के नीचे भी पहन सकती हैं। साथ में स्ट्रेट पैंट्स और सिंपल गोल्ड इयरिंग्स पहने जा सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/387Yx2C
No comments:
Post a Comment