Saturday, 8 February 2020

गर्दन के कालेपन से छुटकारा दिलाने में कारगर हैं घर में बनाए गए ये 5 मास्क

लाइफस्टाइल डेस्क.चमकता हुआ चेहरा और काली गर्दन। ये कॉम्बो किसी को पसंद नहीं होता। हम सैलून में नियमित फेशियल और मसाज ट्रीटमेंट से चेहरा तो पैंपर करते हैं, लेकिन गर्दन का ध्यान नहीं रखते। इससे गर्दन की त्वचा डल और काली पड़ने लगती है। काली गर्दन की समस्या से कुछ लोग हीनभावना से ग्रसित भी हो जाते हैं। साबुन से रोज गर्दन रगड़ना भी गलत है क्योंकि ऐसा करने से त्वचा का मॉइश्चर खत्म हो जाता है और गर्दन और ज्यादा काली होनेे लगती है। सबसे पहले सभी टैल्कम पाउडर, परफ्यूम, डियोड्रेंट्स, सस्ते क्रीम, लोशन और स्टेरॉइड युक्त क्रीम का इस्तेमाल बंद करना होगा। अगर आप बालों को कलर करती हैं तो अमोनिया युक्त डाई से बचें और केवल नैचुरल हेयर डाई इस्तेमाल करें। अगर गर्दन की त्वचा सन टैन से डार्क हो गई है तो गर्दन पर रोजाना यहां दिए जा रहे मास्क लगा सकती हैं।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा गंदगी और डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है। यह त्वचा को भीतर से पोषण देता है। स्मूद पेस्ट बनाने के लिए बेकिंग सोडा के 2-3 बड़े चम्मच और पर्याप्त पानी लें। पेस्ट को गर्दन पर लगाएं और सूखने दें। पूरी तरह सूखने पर गीली उंगलियों का उपयोग करके स्क्रब करें और पानी से धो लें। फिर त्वचा को अच्छे से मॉइस्चराइज करें। बेहतर रिजल्ट्स के लिए इसे रोज लगाएं।

बेकिंग सोडा।

आलू का जूस

आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा का रंग साफ कर सकते हैं। यह डार्क पैच को हटाने में भी मदद करता है और स्किन टोन को इवन करता है। एक छोटे आलू को कद्दूकस कर लें। अब कद्दूकस किए आलू से रस निचोड़ लें। गर्दन पर रस लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। इसे दिन में दो बार लगा सकती हैं।

उबटन

उबटन का उपयोग आमतौर पर त्वचा की चमक बढ़ाने और रंग साफ करने के लिए किया जाता है। इसमें इस्तेमाल होने वाला आटा त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है, गंदगी हटाता है और पोर्स को टाइट करता है। लगभग 2 बड़े चम्मच बेसन, एक चम्मच हल्दी, आधा चम्मच नींबू का रस और गुलाबजल लें और सबको मिलाकर पेस्ट बनाएं। पेस्ट को गर्दन पर लगभग 15 मिनट तक लगे रहने दें। गुनगुने पानी से इसे धो लें। इसे हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं।

उबटन।

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर सिरका त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करता है और प्राकृतिक चमक देता है। यह डेड स्किन सेल्स को हटाता है। इसमें मैलिक एसिड होता है जो इसे एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर बनाता है। चार बड़े चम्मच पानी में दो बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं। कॉटन बॉल से इसे गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। हर दूसरे दिन ये प्रक्रिया दोहराएं। इसे लगाने के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज जरूर करें क्योंकि यह आपकी त्वचा को ड्राई बना सकता है।

सेब का सिरका।

दही से बना मास्क

दही में प्राकृतिक एंजाइम होते हैं, जिनसे त्वचा को पोषण मिलता है और स्किन स्मूद और सॉफ्ट हो जाती है। दो बड़े चम्मच दही और एक चम्मच नींबू के रस को मिलाकर गर्दन पर लगाएं। धोने से पहले इसे लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपनी गर्दन पर नारियल तेल और विटामिन-ई तेल का मिश्रण लगाएं।

इस दौरान यदि आप बंद गले वाली शर्ट, कुर्ता या कमीज पहनती हैं, तो आपकी गर्दन की त्वचा धूप से जलने से बच जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
beauty hack these 5 mask can reduce blackness of neck


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S9SrsN

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM