Thursday, 6 February 2020

दिल्ली में शुरू हुई वीमेन विद व्हील कैब सुविधा, इसमें ड्राइवर और सवारी दोनों ही महिलाएं

लाइफस्टाइल डेस्क. दिल्ली में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सखा कन्सल्टिंग ग्रुप ने वीमेन विद व्हील्सकैब सुविधा की शुरुआत की है। यह महिलाओं को सुरक्षा देने के साथ उन्हें रोजगार भी दे रहा है। यह सुविधा दिल्ली के इंदिरा गांधी नेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के बाहर पिलर नम्बर 16 के पास महिलाओं के लिए शुरू की गई है। जिसमें ड्राइवर भी महिलाएं हैं।

पुरुष ड्राइ‌वर के साथ सहज नहीं महिलाएं
अक्सर देर रात दिल्ली पहुंचने वाली महिलाओं को एयरपोर्ट से घर जाने के लिए की गई टेक्सी में डर लगता है। झिझक होने के बावजूद महिलाओं को मजबूरी में कैब लेनी ही पड़ती है। वीमेन सेफ्टी की इस समस्या का समाधान है यह पहल। 10 जनवरी को शुरू हुई इस सर्विस में 20 कैब और 10 महिला ड्राइवर हैं। इन कैब में महिलाओं के साथ पुरुष भी सफर कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनके साथ कोई महिला होनी अनिवार्य है।

वीमेन विद व्हील्स की महिला कैब ड्राइ‌वर।

महिला ड्राइ‌वरों को दी गई है सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग
वीमेन विद व्हील्स कैब सर्विस मे काम करने के लिए आजाद फाउंडेशन की मदद से महिलाओं को शामिल किया जाता है। यह फाउंडेशन गरीब वर्ग की महिलाओं को ड्राइविंग और सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देता है। इन महिलाओं को गाड़ी की तकनीक और उनके मेकेनिज़्म की ट्रेनिंग भी दी जाती है। ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद उन्हें वीमेन विद व्हील्स सर्विस में बतौर प्रोफेशनल ड्राइवर रखा जाता है।

पैसेंजर को पिक करती हुईमहिला कैब ड्राइवर।

सुरक्षा के लिए कैब में लगाए गए पेनिक बटन
कैब सर्विस में पैसेंजर और ड्राइवर दोनों की सुरक्षा के लिए एक पेनिक बटन बनाया गया है। सफर कर रही महिला और ड्राइवर को यदि रास्ते में कोई समस्या होती है तो वे तुरंत पेनिक बटक को दबाकर मदद मांग सकती हैं। कैब सर्विस ने 24 रेस्पॉन्स सेफ्टी कंपनी से टाईअप किया हुआ है। जैसे ही कैब में मौजूद बटन का दबाया जाएगा तभी 24 रेस्पॉन्स कंपनी को एक एमरजेंसी सिग्नल मिलेगा, जिससे गाड़ी की लोकेशन पर जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जाएगी।

एयरपोर्ट में मौजूद वीमेन विद व्हील्स का काउंटर।

कॉल, विंडो और वेबसाइट से बुक कर सकते हैं कैब
इस सर्विस के लिए महिलाएं निर्धारित नंबर पर कॉल करके और वेबसाइट द्वारा भी कैब प्री बुक कर सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट में एक काउंटर भी बनाया गया है जिसमें आप तुरंत अपनी बुकिंग करवा सकते हैं। अगर किसी महिला को टेक्नोलॉजी की ज्यादा समझ नहीं है तो ऐसी महिलाएं दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के बाहर पिलर नम्बर 16 से सीधे कैब ले सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Women with wheel cab facility started in Delhi, women drives for women


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ONfKXB

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM