Saturday, 8 February 2020

इन खूबसूरत हार्ट शेप गिफ्ट्स के साथ बनाएं अपना वैलेंटाइन्स डे और भी ज्यादा खास

लाइफस्टाइल डेस्क.14 फरवरी से एक हफ्ते पहले ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। चॉकलेट डे से लेकर टेडी डे तक हर किसी के लिए एक यूनीक गिफ्ट का चुनाव करना काफी मुश्किल हो जाता है। आइए देखते हैं कुछ ऐसे हार्ट शेप गिफ्ट जो आपके वैलेंटाइन का खुश करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

हार्ट शेप स्कल्पचर:डेस्कटॉप पर रखा यह स्कल्पचर रोज याद दिलाएगा कि कोई है जो आपसे प्रेम करता है।

हार्ट शेप स्कल्पचर

कैडबरीज़ चॉकलेट बॉक्स:कैडबरीज़ सिल्क हार्ट शेप चॉकलेट बॉक्स अपने वैलेंटाइन को पर्सनलाइज्ड मैसेज के साथ भेज सकते हैं। साथ में उनकी तस्वीर भी लगवा सकते हैं।

गोडाइवा मिनी हार्ट गिफ्ट बॉक्स:पिंक हार्ट में पैक की गई गोडाइवा की मिनी हार्ट चॉकलेट्स बेहद खास गिफ्ट साबित होगी। इसमें छह पीस आते हैं।

गोडाइवा मिनी हार्ट गिफ्ट बॉक्स

लेस हार्ट नेकलेस:लेस के नाजुक टुकड़ों को कोलंबियन आर्टिसंस काटकर सिलते हैं। इसके बाद इन्हें मोम में भिगोया जाता है और आखिर में कॉपर और 24 कैरट गोल्ड में डिप किया जाता है। इस प्रक्रिया के पूरे होतेे ही आर्टिसंस एक्स्ट्रा मेटल को ब्रश कर देतेे हैं जिससे जूलरी के बारीक डिटेल्स दिखाई देने लगते हैं।

लेस हार्ट नेकलेस

मिनी सोप:हार्ट शेप के छोटे साबुन लैवेंडर, वनिला और रोज़ फ्रेगरेंस में मिल रहे हैं।

मिनी सोप

किचन टूल्स :कहते हैं कि दिल का रास्ता पेट से होकर निकलता है। लेकिन इसका उलटा भी हो सकता है। आपके वैलेंटाइन को कुकिंग पसंद है तो हार्ट शेप्ड किचन टूल्स आदर्श गिफ्ट हैं।

किचन टूल्स

केक्स एंड कुकीज़:घर पर ही आप हार्ट शेप केक्स और कुकीज बेक कर सकते हैं। इस तरह के गिफ्ट्स ज्यादा पर्सनलाइज्ड लगते हैं।

केक्स एंड कुकीज़

ग्रीटिंग कार्ड्स:यदि आपउन लोगों में से हैं जो सामने खड़े होकर अपनी भावनाएं व्यक्त नहींं कर पाते हैं तो ऐसे में यह हार्ट शेप ग्रीटिंग कार्ड आपकी पूरी मदद कर सकता है। लाल रंग का हो तो और भी अच्छा होगा।

ग्रीटिंग कार्ड्स

विंड चाइम :हवा के साथ जब ये चाइम बजेगा तो आपकी याद जरूर आएगी। सूरज, बारिश और हवा की मार से भी खराब नहीं होगा।

विंड चाइम

नेस्टिंग बोल्स:जब दिल में प्रेम उमड़ रहा हो तो इन हैंडमेड नेस्टिंग बोल्स में अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजन सर्व कर सकते हैं।

नेस्टिंग बोल्स

गार्डन ट्रॉवल:आपके वैलेंटाइन को गार्डनिंग का शौक है तो यह दिल नुमा गार्डन ट्रॉवल गिफ्ट कर आप उन्हें चौंका सकते हैं। यह लाइफटाइम तोहफा होगा।

गार्डन ट्रॉवल

सीमेंट प्लांटर:सीमेंट से बने इस प्लांटर के नीचे एक छेद है जिससे मिट्‌टी से होते हुए पानी बाहर निकल सके और प्लांट्स हेल्दी रहें।

सीमेंट प्लांटर

लव प्लांट (वैलेंटाइन होया):अपने वैलेंटाइन को इस बार गुलाब का फूल ना देेकर कुछ नया दिया जा सकता है। इस पौधे की पत्तियां दिल के आकार की होती हैं जिन्हें "लकी हार्ट'' भी कहा जाता है। ये घर में बरकत लेकर आती हैं।

लव प्लांट (वैलेंटाइन होया)

मेज़रिंग स्पून:स्टेनलेस स्टील की हार्ट शेप मेज़रिंग स्पून्स भी दी जा सकती हैं। तीन अलग साइज में आती हैं। इनपर लिखा है- स्पूनफुल ऑफ लाफ्टर, हीप ऑफ लव, डैश ऑफ काइंडनेस।

मेज़रिंग स्पून

हैंड क्राफ्टेड सर्विंग स्पून : यह सर्विंग स्पून देकर आप अपनी भावनाएं आसानी से व्यक्त कर सकते हैं।

हैंड क्राफ्टेड सर्विंग स्पून


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Make your Valentine's Day even more special with these beautiful heart shape gifts


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/379JDaw

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM