Tuesday, 21 January 2020

घर पर टीवी नहीं था, पड़ोसियों के घर टीवी देखकर सीखा डांस और बनी कोरियोग्राफर : फराह खान

लाइफस्टाइल डेस्क. हाल ही में जयपुर पहुंची बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने भास्कर के साथ अपने जीवन के कुछ किस्से शेयर किए। उन्होंने बचपन से लेकर बॉलीवुड में आने तक के सफर को बयां किया और कहा- मैं पीछे मुड़कर नहीं देखती हूं। कोई याद दिलाता है तो पता चलता है कि कितना स्ट्रगल किया है। मुझे लगता है अभी बहुत कुछ बाकी है। वह कहती हैं कि हमारे घर न टीवी था और न ही वीसीआर, फोन और अन्य सुविधाएं भी नहीं थीं। अपने घर कम और पड़ोसी के घर ज्यादा रहती थी, ताकि कैसेट से डांस सीख सकूं। पड़ोसी के घर वीसीआर और टीवी था, जिसमें कैसेट लगाकर माइकल जैक्सन का वीडियो देखा करती और डांस सीखती थी। उन्हें ही गुरु मानकर डांस सीख लिया।

कभी डांस ट्रेनिंग के लिए नहीं थे पैसे
फराह कहती है, मेरे पास ट्रेनिंग लेने के लिए पैसे नहीं थे। माइकल जैक्सन को गुरु मानती थी। उनसे ही सीखा है। 'जो जीता वही सिकंदर' में असिस्टेंट थी। ऊटी में एक दिन कोरियोग्राफर शूटिंग पर नहीं पहुंच पाई। मैं वहां थी और डांस सिखाती थी और मुझे बोला गया कि कोरियोग्राफी करो। वहीं से मूवी मिल गई। बात की जाए डांस सिखाने की तो शाहरुख खान के साथ सबसे ज्यादा मजा आता है। हम दोनों की जर्नी भी साथ ही शुरू हुई थी तो अच्छी अंडर स्टैंडिंग है। हालांकि अब दोनों ही ऐसी उम्र में आ गए कि ऐसा-वैसा डांस उनको नहीं कराया सकते।

आज की जनरेशन को चिल्लाकर सिखाना पड़ता है
फराह ने कहा, आज की जेनरेशन में फिल्मीपन कम है। उन्हें चिल्लाकर सिखाना पड़ता है। अब स्ट्रेस नहीं लेती हूं। पहले बहुत टेंशन लेती थी। थोड़ा ठहराव आ गया है। 'मैं हूं ना' मूवी से पहले बहुत टेंशन में थी। अब यह सब नहीं है, क्योंकि समझ गई हूं कि जब जो होना है तब होगा।

सोशल मीडिया पर सिर्फ करती हूं पोस्ट
फराह कहती हैं, मैं ट्रोलर्स की पोस्ट देखती तक नहीं हूं। सोशल मीडिया पर जो डालना है, वह अपलोड करके बाहर आ जाती हूं। वहां रुकती नहीं हूं और न ही किसी की पोस्ट पढ़ती हूं। इससे मुझे पता ही नहीं चलता है कि किसने क्या लिखा है। मेरे साथ डार्क इंटरनेट का किस्सा हो चुका है। मैं रिएक्ट करना ही नहीं चाहती हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
farah khan interview farah khan shares her struggle journey with dainik bhaskar says learnt dance from video clip of Micheal Jackson


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tCnMLn

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM