लाइफस्टाइल डेस्क.17 साल की नीलांशी पटेल ने दुनिया के सबसे लंबे बालों का अपना ही पुराना गिनीज रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हाल ही में उनहोंने दुनिया के सबसे लंबे बालों के लिए एक बार फिर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। वह गुजरात के मोडासा की रहने वाली हैं और बालों की लंबाई 6 फुट तीन इंच है। नीलांशी ने पिछले 11 सालों से बाल काटना तो दूर ट्रिमिंग तक नहीं कराई है। 6 साल की उम्र में एक घटना के बाद उन्होंने बाल न कटवाने का निश्चय किया था।
सेलिब्रिटी जैसा महसूस करती हैं
नीलांशी का कहना कि जब वह 6 साल की थी तो हेयरड्रेसर ने उनके बाल ठीक तरह से नहीं काटे थे इसलिए तय किया कि अब कभी बाल नहीं कटाएंगी। वह कहती हैं कि लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं और सेलिब्रिटी जैसा महसूस करती हैं। जहां भी जाती है लोग उनके साथ सेल्फी लेना पसंद करते हैं।
ऐसे करती हैं देखभाल
- लंबे बाल जमीन से दूर रहें इसके लिए नीलांशी हाई-हील सैंडल पहनती हैं। वह कहती हैं कि बालों की देखभाल के लिए हफ्ते में एक बार इन्हें धुलती हैं।
- हफ्ते में दो बार इनकी ऑयलिंग करती हैं, इसे संवारने में मां कामिनीबेन इनकी मदद करती हैं।
- बालों को सुखाने के लिए वह ज्यादातर धूप में बैठती हैं। ऐसा न हो पाने पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं।
- ज्यादातर समय वह चोटी बांधती हैं, लेकिन स्पोर्ट्स एक्टिविटी और स्विमिंग के दौरान बालों का जूड़ा बांधती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ugvOtt
No comments:
Post a Comment