Saturday, 25 January 2020

टूरिज्म सेक्टर -2028 तक मिलेंगी 10 मिलियन जॉब्स, कॅरिअर के मामले में बढ़ता हुआ क्षेत्र

लाइफस्टाइल डेस्क. वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल (डब्ल्यूटीटीसी) के अनुसार अगले एक दशक में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली पर्यटन अर्थव्यवस्था में से एक बन जाएगा। इससे 10 मिलियन नई जॉब्स पैदा होंगी। वहीं दुनिया की बात करें तो 2028 तक ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर में 400 मिलियन से भी अधिक नौकरियों के नए अवसर उपलब्ध होंगे। जो आने वाली ग्लोबल नेट जॉब्स का 25% होगा।

जाहिर सी बात है आने वाले समय में न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में इस सेक्टर में कॅरिअर के सुनहरे अवसर रहेंगे। लेकिन टेक्नोलॉजी की अधिक लोगों तक पहुंच की वजह से ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर में ट्रेडिशनल जॉब्स (टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंसीज, टूर गाइडिंग) की जगह बिग डेटा एनालिसिस, ट्रैवल इंफ्ल्यूएंसर, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी तकनीक के जानकार लोगों के लिए अधिक अवसर होंगे।

ऐसे में इस इंडस्ट्री में कॅरिअर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स को यह जानना बेहद जरूरी है कि अगले दशक में किस तरह की जाॅब्स आने वाली हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (आईआईटीटीएम) के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जीत डोगरा बता रहें हैं इस सेक्टर में आने वाली टॉप जॉब्स के बारे में जो आपके लिए मददगार साबित होंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
National Tourism Day: 10 million jobs opportunity in tourism sector in year 2028, growing sector in terms of career


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36oQdd7

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM