Friday, 15 May 2020

गर्मियों में दे इंडोर प्लांट्स को भी ठंडक, मिट्टी की जांच करने के बाद तय करें इंडोर प्लांट्स को दे कितना पानी

गर्मियों में घर के भीतर रखे पौधों को भी उतनी ही देखभाल की जरूरत होती है, जितनी कि बाहर के पौधों को। भीतर होने के कारण इनमें पानी कितना डालें, इसकी गफलत सबसे ज्यादा होती है। इंडोर प्लांट्स की देख-रेख के पहले भाग में केवल पानी की बात-

साधो उतना दीजिए, जितना माटी को भाए

पौधों को रोज पानी देने से पहले जांच लें कि कितना देना है। इंडोर प्लांट्स के लिए कोई तय नियम नहीं है। आप मिट्टी से जांच सकते हैं।

  • अगर मिट्टी की ऊपरी सतह सफेद-सी हो गई है, यानी आपने पानी ज़्यादा दिया है।
  • अगर मिट्टी भूरी या सूखी रही है, तो पानी कम है।
  • मिट्टी को उंगली से दबाकर देखिए। अगर हल्की नमी लगे, तो पानी मत डालिए। यह ध्यान दें कि अगर गमले के नीचे पानी भरा है, तो उसे निकाल दें क्योंकि इससे पौधा ख़राब हो सकता है। कैक्टस या एलोवेरा को दो बार पानी के बीच में एक बार सुखाना भी ज़रूरी है।
  • मिट्टी को उंगली से दबाकर देखिए। अगर हल्की नमी लगे, तो पानी मत डालिए। यह ध्यान दें कि अगर गमले के नीचे पानी भरा है, तो उसे निकाल दें क्योंकि इससे पौधा ख़राब हो सकता है। कैक्टस या एलोवेरा को दो बार पानी के बीच में एक बार सुखाना भी ज़रूरी है।
  • बहुत ज़्यादा पानी डालने से पौधे की पत्तियों की बढ़त कम हो जाती है, उनका रंग बदलने लगता है और उन पर चकत्ते दिखने लगते हैं। कम पानी होने से पत्तियों के सिरे सूखे दिखेंगे, वह मुड़ने लगेंगी और नीचे की पत्तियां पीली देखने लगेंगी।
  • पौधों में डालने के लिए पानी सामान्य तापमान का होना चाहिए। सुबह का ताज़ा पानी बेहतर होगा। और वही समय भी। धीमे-धीमे पानी डालें और नीचे लगी ट्रे को जांचते रहें। पर्याप्त मात्रा में पानी डालना पौधों को स्वस्थ रखेगा और अच्छी बढ़त देगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the summer, keep indoor plants cool by watering, after examining the nature of soil, decide how much water to give to indoor plants


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fTlT0f

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM