मेकअप में काजल और माॅइश्चराइजर दोनों ही आपकी खूबसूरती बढ़ाने में खास भूमिका अदा करते हैं। आप घर में बादाम और इसका तेल इस्तेमाल करके काजल व मॉइश्चराइजर दोनों कम समय में आसानी से बना सकती हैं।
मॉइश्चराइजर
जरूरी सामान
- एलोवेरा जेल- 4 छोटा चम्मच
- बादाम का तेल- 2 छोटा चम्मच
- नारियल का तेल- 2 छोटा चम्मच
कैसे बनाएं
सभी सामग्रियों को अच्छी तरह आपस में मिला लें। अगर नारियल तेल जमा हुआ है तो उसे पहले पिघला लें, उसके बाद इस्तेमाल करें। इसे बनाते समय आप इसकी मात्रा अपने हिसाब से बढ़ा और घटा भी सकते हैं। अगर आपने मॉइश्चराइजर बहुत ज्यादा बना लिया है तो उसे किसी ठंडी और छायादार जगह पर रखें ताकि यह सुरक्षित रहे और आप लंबे समय तक इसे उपयोग कर सकें।
काजल
जरूरी सामान
- चंदन पाउडर- 2 चम्मच
- बादाम- 3-4
कैसे बनाएं
सबसे पहले चंदन पाउडर में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब घी का दीया जलाएं और उसमें फॉर्क की मदद से बादाम को भूनें। बादाम को तब तक भूनें जब तक वह काली न हो जाए। फिर उसका पाउडर बनाएं। इस पाउडर को चंदन के पेस्ट में मिलाकर एक डिब्बी में बंद कर लें। जब भी आपको यह काजल इस्तेमाल करना हो तो आप उंगली में पहले घी लगाएं और फिर इसे टिप की मदद से इस्तेमाल करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZfYfou
No comments:
Post a Comment