Friday, 15 May 2020

लोगों की मदद के लिए आगे आईं भारतीय स्प्रिंटर दुती चंद, अपने गांव में बांटे 1000 लोगों को फूड पैकेट्स

उड़ीसा के भुवनेश्वर से 70 किलोमीटर दूर चाका गोपालपुर, जाजपुर डिस्टिक भारतीय स्प्रिंटर दुती चंद का गांव है। मौजूदा हालात में देशभर में लॉकडाउन के चलते कई लोग खाने-पीने की कमी से गुजर रहे हैं। ऐसे में देश और गांव के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाती हुईं भारतीय धावक दुती चंद ने अपने गांव में 1000 फूड पैकेट्स बांटे। इसके लिए वह स्पेशल पास लेकर अपने गांव पहुंचीं और जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए।

स्पेशल पास बनवाकर पहुंची गांव

दुती बताती हैं कि लॉकडाउन की मार देश के साथ ही उनके गांव पर भी पड़ी है। ऐसे में वह किसी ना किसी तरीके से अपने गांव के लोगों की मदद करना चाहती थी। इसलिए उन्होंने एक स्पेशल पास बनवाया और करीब 1000 लोगों को खाना बांटा। हालांकि अब वह वापस भुवनेश्वर आ चुकींहै, लेकिन गांव से वापस लौटते समय उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वह अगले हफ्ते दोबारा कुछ और खाने के पैकेट लेकर आएंगी।

इस बार 2000 पैकेट्स का लक्ष्य

लोगों की मदद करने को लेकर वह कहती हैं कि बात पैसों की नहीं, बल्कि सेटिस्फेक्शन की है और मुझे मौका मिला है कि मैं अपने गांव जहां पली-बढ़ी हूं, उनके लिए कुछ कर सकूं। मेरे इस कदम से मेरे माता-पिता भी बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि उनकी फैमिली और उन्होंने गांववालों को पहले से ही बताया था कि वह खाना लेकर आने वाली हैं, इसीलिए गांव वाले पहले ही उनके घर पहुंच चुके थे। ओलंपिक क्वालीफाई करने की तैयारी में जुटीं भारत की सबसे तेज महिला धावक दुती चंद कहती है वह फिर गांव जाएंगी। उनके गांव में 5000 लोग रहते हैं और इस बार वह दो हजार खाने के पैकेट लेकर जाएंगी।

केआईआईटी फाउंडर से मांगी मदद

उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने केआईआईटी फाउंडर अच्युत सामंता से मदद मांगी थी। दुती ने अपने तरफ से 50,000 रुपए खर्च किए, जबकि बाकी का खर्च सामंता ने उठाया। ओलंपिक क्वालीफिकेशन राउंड कैंसल होने के सवाल पर दुती ने कहा कि अगर यह राउंड पहले ही हो जाता तो अच्छा रहता, क्योंकि क्वालीफाई करना आसान नहीं है। लेकिन अब जब गांव के बुजुर्गों ने मुझे मेडल जीतने का आशीर्वाद दिया है, तो उनकी मुस्कुराते चेहरे को देख मुझे लगता है कि मैं मेडल जीत सकती हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indian Sprinter Duti Chand came forward to help people, distributed food packets to 1000 people in his village


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z5jlpD

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM