गर्मियों में बालों को मैनेज करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप इन्हें संभालने के साथ-साथ खूबसूरत लुक भी देना चाहती हैं तो हेयर एसेसरीज पर भी ध्यान देना जरूरी है।
1. रिबन हेयर टाइज- इसकी मदद से आप अपने लुक को एक यूनिक स्टाइल दे सकती हैं। हेयरस्टाइल बनाने के बाद इन कलरफुल रिबन हेयर टाइज को अच्छे से इस्तेमाल करें।
2. साइड पिन्स- सिंपल हेयर पिन्स का इस्तेमाल तो रोज करते हैं, लेकिन हेयरस्टाइलिंग के लिए स्टाइलिश पिन का यूज करें। आप डिफरेंट डिजाइंस की साइड पिन्स को इस्तेमाल करें।
3. हेडबैंड- गर्मियों में ओपन हेयर रखना बेहद मुश्किल होता है, हेडबैंड की मदद से आप इस लुक को आसानी से मैनेज कर सकती हैं। आप अपने कंफर्ट के लिए कपड़े से बने हेडबैंड को अपने लुक में शामिल कर सकती हैं।
4. स्क्रन्ची- इस फैब्रिक कवर्ड इलास्टिक बैंड की मदद से आप ब्रेड स्टाइल से लेकर पोनीटेल लुक बना सकती हैं। ये आपको कई सारे कलर्स में मिल जाएगा।
5. हेयर स्कार्फ- आपके बाल लंबे हों या फिर छोटे, हेयर स्कार्फ आपके लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करेगा। आप चाहें तो हेयर स्कार्फ को ओपन हेयर में बांध सकती हैं या फिर पोनीटेल बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y9cxFl
No comments:
Post a Comment