Sunday, 5 July 2020

भारत की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर बनीं जोया खान, रविशंकर प्रसाद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर की तारीफ

जोया खानटेलीमेडिसिन परामर्श के साथ सीएससी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं।उनकी कोशिश ट्रांसजेंडर वर्ग को डिजिटल रूप से साक्षर बनानाऔर उन्हें काम के समान अवसर प्रदान करना है।

वे इस समुदाय के बच्चों को भी कम उम्र से ही इंटरनेट और आधुनिक तकनीक की पूरी जानकारी देने की पक्षधर हैं।

वडोदरा जिले में अपनी सेवाएं दे रही हैं
जोया गुजरात के वडोदरा जिले में अपनी सेवाएं दे रही हैं। वे भारत में कॉमन सर्विस सेंटर की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर हैं। जोया चाहती हैं कि ट्रांसजेंडर समुदार के लोग भी डिजिटल युगके साथ चलें।

जोया की इस उपलब्धि की जानकारी खुद केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, रविशंकर प्रसाद ने अपने ट्वीट अकाउंटके जरिये दी।

काम करने का मौका दिया गया है

सीएससी वडोदरा के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आसिफ खान पठान के अनुसार 3.5 लाख विलेज लेवल आंत्रप्रेन्योर सीएससी स्कीम ऑफ मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत संपूर्ण भारत में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हमारे देश में लोगों की बदलती सोच को देखते हुए जोया खान को बैंकिंग और एजुकेशन सेक्टरमें काम करने का मौका दिया गया है।

सीएससी स्कीम प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत अपनी सेवाएं देता है। कॉमन सर्विस सेंटर भारत सरकार द्वारा ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों पर ई-सेवा पहुंचाने के लिए दी जाने वाली सुविधाएं हैं। यह सुविधाएं उन क्षेत्रों में दी जाती है, जहां कंप्यूटर और इंटरनेट की उपलब्धता ना के बराबर है, या फिर है ही नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Zoya Khan became India's first transgender operator, Ravi Shankar Prasad praised on his Twitter account


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZDZFYB

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM