अक्सर फिल्मों में एक्ट्रेस को साड़ी पहने हुए देखा जाता है। उनकी तरह साड़ी ड्रैपिंग की स्टाइल आम महिलाओं को इतनी पसंद आती है कि फिर वही ट्रेंड बन जाता है। हर अवसर के हिसाब से तरह-तरह की स्टाइल वाली साड़ी पहनना भी एकहुनर है। इस हुनर में माहिर हैं डॉली जैन जो बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ ही नीता अंबानी जैसी सफलबिजनेसवुमन को भी साड़ी पहना चुकी हैं।
डॉली बेंगलूरु की रहने वाली हैं। शादी से पहले डॉली जींस-टॉप पहनती थीं। लेकिन शादी के बाद उन्हें पता चला कि उनके ससुराल में जींस-टॉप पहनने की परमिशन नहीं है। इस तरह मजबूरी में डॉली ने साड़ी पहनना सीखा।
डॉली कहती हैं जब साड़ी पहनना सीखातो यह लगा कि इसे स्टाइल करना भी सीखना चाहिए।
तब साड़ी की डिफरेंट ड्रेपिंग को सीखना शुरू किया। वे अलग-अलग अंदाज में साड़ी पहनने लगीं। वे कहती है मैं आज जो भी हूं, उसका श्रेय मेरे ससुराल वालों को देती हूं। अगर शादी के बाद वे जींस-टॉप ही पहनने देते तो मैं साड़ी पहनाने में एक्स्पर्ट कभी नहीं बन पाती।
डॉली का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है। इस रिकॉर्ड के लिए डॉली ने 80 तरह से साड़ी बांधी थी और यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। दूसरी बार में यह रिकॉर्ड डॉली ने खुद ही तोड़ा और 325 तरह से साड़ी पहनने और बांधने का नया रिकॉर्ड बनाया।
वे एक साड़ी को साढ़े 18 सेकंड में बांधने का रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं।डॉली सब्यसाची मुखर्जी और मनीष मल्होत्रा जैसे जाने-माने डिजाइनर्स के क्लाइंट्सको साड़ी पहनाती हैं। इसके साथ ही वे बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जैसे प्रियंका चोपड़ा, करिश्मा कपूर, सोनम कपूर को भी साड़ी पहना चुकी हैं।
एक साड़ी पहनानेका वे 35 हजार से लेकर लाखों तक कमा लेती हैं। 2015 में उन्हें ''सशक्त नारी सम्मान"भी मिल चुका है। पिछले 15 सालों से डॉली महिलाओं को साड़ी पहना रही हैं।डॉली का मानना है कि आपके अंदर एक छोटा सा हुनर भी आपको कामयाबी दिला सकता है। इसलिए मेहनत और लगन से अपने हुनर को निखारते जाएं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WBjsr5
No comments:
Post a Comment