Wednesday, 22 July 2020

तमिलनाडु के आदिवासी गांव की लड़की ने पास की 12 वी कक्षा, अपनी पढ़ाई पूरी करके सिविल सर्विसेस एग्जाम में पास होने का देखती है सपना

तमिलनाडु केइरूलपट्‌टी में रहने वाली एक आदिवासी लड़की ने 12 वी कक्षा पास कर अपने गांव का नाम रोशन किया है।

वे इस गांव की पहली ऐसी लड़की हैं जिसने 12 वी की बोर्ड एग्जामपास की है। इस लड़की का नाम एम कृष्णवेनी है।

एडमिशन का प्रस्ताव दिया
उसने कॉमर्स और अकाउंट्स विषय में 12 वी कक्षा पास की। कृष्णवेनी को 600 में से 295 अंक मिले। धर्मपुरी के एक प्रायवेट आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज ने कृष्णवेनी को एडमिशन का प्रस्ताव दिया है।

कृष्णवेनी कहती हैं मैंने धर्मपुरी के पास कोट्‌टूर गांव में पालाकोड के गर्वमेंट हायर सेकंडरी स्कूल से अपनी पढ़ाई की।

होस्टल में रहकर पढ़ाई करना उचित समझा

उनके गांव के पास बने अधिकांश स्कूलों में तेलुगू या कन्नड़ मीडियम में पढ़ाई होती है। इसलिए कृष्णवेनीने छठी कक्षा के बाद स्कूल के होस्टल में रहकर पढ़ाई करना उचित समझा।

कृष्णवेनी के पिता किसान हैं। वे अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करके बैंक या सिविल सर्विसेस एग्जाम देना चाहती हैं। उनके दो बहन-भाई और हैं जिन्होंने 10 वी कक्षा तक पढ़ाई करके स्कूल छोड़ दिया।

कृष्णवेनी की उपलब्धि का पता चला

डेनकनिकोट्‌टाई की डीएसपी संगीता जब इस गांव में अपनी टीम के साथ दाल, चावल और तेल बांटने आई तो उन्हें कृष्णवेनी की उपलब्धि का पता चला।
उन्होंने कृष्णवेनी को आर्थिक सहायता देने कावादा किया। वे चाहती हैं कि कृष्णवेनी को अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने में किसी तरह की रूकावट न आए।

कृष्णवेनी की तरह संगीथा भी एक ऐसे गांव से संबंध रखती हैं जहां रहते हुए वह पहली ऐसी लड़की थीं जिसने ग्रेजुएशन किया। वे लड़कियों को पढ़ाई के लिए हर तरह से प्रोत्साहित करती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Adivasi village girl dreams of passing 12th class, completing her studies and passing in civil services exam


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZNOQof

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM