स्पेन में जैमी और उनकी तीन साल की बेटी मारा इंटरनेट पर चर्चित बने हुए हैं। यहां 14 मार्च से लॉकडाउन है औरकेवल बेहद जरूरी कामों के लिए ही घर से निकलने की इजाजत है।
जरूरी कामों में घर का कचरा फेंकना भी शामिल है। ऐसे में पिता-बेटी ने घर से फैंसी ड्रेस में कचरा फेंकने के लिए निकलना शुरू किया।
जैमी और मारा हॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध किरदारों की ड्रेस में घर से 400 मीटर दूर खड़ी कचरा गाड़ी में कचरा डालकर वापस आ जाते हैं।
पिता-बेटी की यह जोड़ीपहले दिन अमेरिकन फिल्म फ्रोजन के कैरेक्टर एलसा और ओलेफ बनकर बाहर निकले। इसके बाद यह सिलसिला शुरू हो गया।
छठे दिन स्पाइडर मैन, आठवें दिन फिल्म ब्यूटी एंड द बीस्ट केे कैरेक्टर, दसवें दिन बैटमैन और रॉबिन की कॉस्ट्यूम में तैयार होकर पिता-बेटी घर से निकले।
जैसे ही जैमी ने ये तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर डाले, कुछ ही दिनों में वह फेमस हो गए। लोग उनके आइडिया की तारीफ करने लगे।
जैमी-मारा को देखकर और दूसरे लोगों ने भी इस आइडिया को अपनायाहै। इसे ट्रेंड को बढ़ावा देने के लिएफेसबुक पर ‘बिन आइसोलेशन आउटिंग’ नाम से एक पेज भी बना है।
इस पेज के 10 लाख 61 हजार से ज्यादा मेंबर हैं, इसमें सैकड़ों लोग रोजाना कचरा फेंकने के लिए नई-नई कॉस्ट्यूम में जातेे हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं। लोग इंस्टाग्राम, ट्विटर पर #BinIsolationOuting के साथ तस्वीरें शेयर कर इस आइडिया को बढ़ावा दे रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AudEHC
No comments:
Post a Comment