रेगिस्तानी राजस्थान के लिए हरियालीके विशेष मायने हैं। पानी का संकट और हर साल अकाल झेलने वाले राजस्थान के लिए पेड़-पौधों और पशु-पक्षियों को जिंदा रखना बहुत बड़ी चुनौती भरा है। प्रदेश की कुछ हस्तियां हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और हौसले से मरुस्थल को भी हरियाली में बदल दिया। आइएआपको राजस्थान की ऐसी ही दो शख्सियतसे रूबरू करवाते हैं जो पर्यावरण बचाने की दिशा में कार्यरत हैं।
पौधों को बच्चा मानती हैं ट्री वूमन
राजस्थान की ट्री-वूमेन के नाम से चर्चित अनुपमा तिवाड़ी पिछले पांच साल में 10 हजार से ज्यादा पौधे लगा चुकी हैं। अपने लगाए गए पेड़-पौधों को वे अपना बच्चा कहती हैं तथा बच्चे की तरह ही उनकी देखभाल करती हैं। उनकी डायरी में उनके लगाए गए हर पेड़-पौधे का इतिहास दर्ज है।
इलाके को हरा-भरा बना दिया
77 साल के जोधपुर के एकल खोरी गांव के राणाराम विश्नोई ने अपना पूरा जीवन पर्यावरण के नाम समर्पित कर दिया। पिछले 50 साल में विश्नोई करीब 35 हजार से ज्यादा पेड़ लगा चुके हैं। उन्होंने अपने गांव के आस-पास के पूरे इलाके को हरा-भरा बना दिया। सिर पर मटका रखकर रोज पेड़ों को सिंचते है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cCe4Jt
No comments:
Post a Comment